टाटा-महिंद्रा जहां करते हैं राज, मस्क के लिए मुश्किल साबित होगा वह मैदान; सज्जन जिंदल ने कही ये बड़ी बात
भारत का इलेक्ट्रिक व्हीकल बाजार तेजी से आगे बढ़ रहा है लेकिन क्या सभी कंपनियों के लिए इसमें जगह है? जब एक बड़ा उद्योगपति टेस्ला के लिए मुश्किलों की बात कर रहा है, तो क्या एलन मस्क के लिए भारत की राह आसान होगी?

Tesla In India: भारत का ऑटोमोबाइल सेक्टर तेजी से इलेक्ट्रिक वाहनों की ओर बढ़ रहा है, लेकिन इस दौड़ में टेस्ला अपनी जगह बनाने कि तगड़ी कोशिश कर रहा है. हालांकि भारतीय दिग्गजों के बीच में ऑटो बाजार में आगे निकल जाना मस्क के लिए आसान नहीं है. दुनिया के सबसे चर्चित बिजनेसमैन एलन मस्क जब भारत में टेस्ला की एंट्री की तैयारी कर रहे हैं, ऐसे वक्त में भारतीय बिजनेसमैन सज्जन जिंदल ने ऑटो कि बड़ी कंपनियों के सामने उन्हें कमजोर बताया. जिंदल का कहना है कि भारत में टाटा मोटर्स और महिंद्रा जैसी कंपनियों के मुकाबले टेस्ला के लिए टिक पाना मुश्किल होगा.
“भारत में आसान नहीं होगी मस्क की राह”– सज्जन जिंदल
जेएसडब्ल्यू ग्रुप के चेयरमैन सज्जन जिंदल ने हाल ही में ईवाई ‘एंटरप्रेन्योर ऑफ द ईयर’ अवॉर्ड समारोह में शामिल हुए. इस दौरान उन्होंने कहा कि टेस्ला को भारतीय बाजार में सफलता हासिल करना आसान नहीं होगा. उन्होंने कहा, “मस्क भारत में सफल नहीं हो सकते क्योंकि यहां टाटा और महिंद्रा पहले से मौजूद हैं.” जिंदल ने यह भी जोड़ा कि भारत में सफलता हासिल करना आसान नहीं है और मस्क अमेरिका में पूर्व राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप की छाया में हैं.
टेस्ला के भारत में प्रवेश को लेकर पहले भी चर्चाएं होती रही हैं, लेकिन टाटा मोटर्स और महिंद्रा पहले से ही भारतीय बाजार में मजबूत पकड़ बनाए हुए हैं. इस समारोह में, जेरोधा के फाउंडर और सीईओ नितिन कामथ को ‘ईवाई एंटरप्रेन्योर ऑफ द ईयर’ अवॉर्ड से सम्मानित किया गया.
यह भी पढ़ें: Hero से पहली बार छिन गया ताज, नहीं रही नंबर 1; जानें अब कौन बना सरताज
जेएसडब्ल्यू की भी बड़ी योजना
जिंदल की कंपनी जेएसडब्ल्यू ग्रुप ने चीनी कंपनी SAIC के साथ मिलकर MG मोटर ब्रांड के तहत भारत में इलेक्ट्रिक कारें लॉन्च करने की योजना बनाई है. इसके अलावा, जिंदल एक पूरी तरह से भारतीय इलेक्ट्रॉनिक व्हीकल ब्रांड भी शुरू करने की योजना बना रहे हैं.
Latest Stories

गर्मी में टायर के प्रेशर को ऐसे करें मेंटेन, नहीं होगा फटने और एक्सीडेंट का खतरा

टाटा की ये कॉम्पैक्ट एसयूवी बनी लोगों की पहली पसंद, FY25 में जमकर हुई खरीदारी

रॉयल एनफील्ड ने लॉन्च की 2025 Hunter 350, आज से मिलेगा बुक करने का मौका; जानें क्या है कीमत
