Faster Pi Coin mining चाहिए? आजमाएं ये तरीके, 170 फीसदी तक बढ़ जाएगी स्पीड; लबालब भर जाएगा वॉलेट
Pi Coin Mining Speed को लेकर परेशान हैं, तो हम आपको यहां उन तरकीबों के बारे में बताने जा रहे हैं, जिनसे आपकी माइनिंग स्पीड 170 फीसदी तक बढ़ सकती है. इनमें कुछ ऐसे भी तरीके हैं, जिनके लिए आपको न तो पैसे देने होंगे और न मौजूदा पाई कॉइन को Lockup में रखना पड़ेगा.

Pi Coin माइनिंग की स्पीड Mainnet लॉन्च के बाद लगातार घट रही है. ज्यादातर मामलों में पाई कॉइन की माइनिंग स्पीड महज 0.01 प्रति घंटे की है. इस स्पीड से 1 पाई कॉइन की माइनिंग में कई दिन लग जाते हैं. अगर आप भी Pi coins faster mining Tricks की तलाश में हैंं, तो हम आपको ऐसे आजमाए हुए तरीकों के बारे में बताने जा रहे हैं, जिनसे माइनिंग स्पीड 170 फीसदी तक बढ़ सकती है.
Pi Network पर Mining को लेकर दी गई आधिकारिक जानकारी के मुताबिक आप पाई नेटवर्क में अलग-अलग तरीकों से जितना ज्यादा योगदान देंगे, आपकी Mining Rate उतनी ही ज्यादा होगी. इसका विस्तृत विवरण दिसंबर 2021 में जारी व्हाइट पेपर में दिया गया है. इसी व्हाइट पेपर में बताए गए तरीकों को हम यहां आपको आसान भाष में बता रहे हें.
कैसे बढाएं Pi Coin माइनिंग स्पीड?
माइनिंग के बारे में सबसे पहले इस बात का ध्यान रखें कि आपको हर 24 घंटे में माइनिंग सेशन को स्टार्ट करना होगा. इसके लिए आप जब भी माइनिंग स्टार्ट करें, उससे 24 घंटे बाद का अलार्म लगाकर रखें, ताकि जब माइनिंग बंद हो, तो आप बिना समय गंवाए नया सेशन शुरू कर पाएं. इसके लिए Pi Network App पर नोटिफिकेशन का भी ऑप्शन मिलता है.
सिक्योरिटी सर्कल रिवार्ड
Faster Pi Coin Mining Rate के लिए Pi Network का सुझाया पहला तरीका है सिक्योरिटी सर्कल रिवार्ड. इसके लिए आपको अपने नेटवर्क में कम से कम पांच लोगों को अपने सिक्योरिटी सर्कल में शामिल करना होगा. Mining App पर सिक्योरिटी सर्किल रिवॉर्ड का अधिकतम फायदा उठाने के लिए सबसे पहले अपना एक सिक्योरिटी सर्किल बनाएं.
सिक्योरिटी सर्कल से कितनी बढ़ेगी स्पीड?
Pi Network का कन्सेंसस एल्गोरिथ्म एक ग्लोबल ट्रस्ट ग्राफ पर निर्भर करता है. इसके लिए डाटा Pioneers यानी माइनिंग करने वाले लोगों के आपस में जुड़े सिक्योरिटी सर्किल से जुटाया जाता है. प्रत्येक नए वैलिड सिक्योरिटी सर्किल कनेक्शन के लिए Mining Boost दिया जाता है. प्रत्येक सक्रिय सिक्योरिटी सर्किल सदस्य के लिए बेस रेट का 20% और अधिकतम 100% तक माइनिंग बूस्ट मिलता है. मिसाल के तौर पर अगर आपकी माइनिंग स्पीड 0.01 प्रति घंटा है, तो सिक्योरिटी सर्कल पूरा करने पर यह स्पीड बढ़कर 0.02 हो जाएगी.
रैफरल टीम को एक्टिव बनाएं
रैफरल बोनस के तौर पर आपको सीधे तौर पर Pi Coin तो मिलते ही हैं. इसके अलावा आपके नेटवर्क में जितने ज्यादा एक्टिव माइनिंग मेंबर होंगे, आपके पूरे नेटवर्क की माइनिंग स्पीड में सुधार आएगा. आपके नेटवर्क में मौजूद प्रत्येक सदस्य जो एक साथ सक्रिय है, उससे आपको प्रति घंटे माइनिंग रिवॉर्ड के तौर बेस रेट का 25% बोनस मिलता है.
इस तरह मिलेगा 170 फीसदी बूस्ट
Pi Coin Mining Boost के लिए सबसे दमदार तरीको लॉकअप कमिटमेंट है. लॉकअप कमिटमेंट असल में Pi Network में वोलैटिलिटी को घटाने और इकोसिस्टम को लॉन्ग टर्म के लिए स्थिर बनाने का मैकेनिज्म है. लॉकअप कमिटमेंट के तहत आप अपने Pi Coin के हिस्से को Pi Network में ही बनाए रखने की प्रतिबद्धता जताते हैं. इसके तहत आप अपने अगर 100 फीसदी Pi Coin को 2 वर्ष के लिए लॉकअप में रखते हैं, तो आपकी Mining Speed 170 फीसदी तक बढ़ जाती है.
Pi Browser का इस्तेमाल
Pi Browser पर अलग-अलग कैटेगरी, मसलन मैप्स, गेमिंग, सोशल मीडिया से जुड़े तमाम App हैं. Pi Browser के जरिये अगर आप इन App का इस्तेमाल करते हैं, तो रिवार्ड के तौर पर आपको Pi Coin बोनस और Mining Boost मिलता है. इससे नेटवर्क को उपयोगी इकोसिस्टम में बदलने में मदद मिलती है.
यह भी पढ़ें : Pi Coin से शॉपिंग, ई-कॉमर्स हो या दुकान हर जगह कर सकते हैं पेमेंट! भारत में भी शुरू
Node Running से भी मिलता है बूस्ट
Pi Network पर नोड रनिंग रिवॉर्ड भी मिलता है. नोड रनिंग रिवार्ड के लिए आपको स्मार्टफोन के साथ लैपटॉप या कंप्यूटर का इस्तेमाल करना होता है. आप अपने स्मार्टफोन और कंप्यूटर पर Pi Network Blockchain के नोड्स को चलाते हैं. इसके जरिये नेटवर्क के नोड्स की विश्वसनीयता और पहुंच के आधार पर गणना की जाती है. ओपन मेननेट सेशन के दौरान आप कम्युनिटी नोड्स मेननेट भी चला सकते हैं.
डिसक्लेमर: Money9live किसी भी क्रिप्टोकरेंसी में निवेश की सलाह नहीं देता है. वेबसाइट किसी भी मुनाफे या नुकसान के लिए जिम्मेदार नहीं होगी.
Latest Stories

शेयर बाजार में घट रही नए निवेशकों की दिलचस्पी! Demat Account की ग्रोथ 21 महीने के निचले स्तर पर

भारतीय शेयर बाजार की नींव मजबूत, हर करेक्शन देता है मजबूती: दीपक वाधवा

दिनभर हरियाली, क्लोजिंग पर लाल हुआ बाजार, सभी सेक्टोरल इंडेक्स में गिरावट, स्मॉलकैप की हुई धुलाई
