Waste Material Use: कचरा समझ न फेंकें ये चीजें, किचन गार्डन में डालें; खिलखिला उठेंगे पौधे
Waste Material: हर किसी की चाहत होती है कि उसके किचन गार्डन में पौधों फल- फूलों से लदे रहें. इसके लिए फर्टिलाइजर के ऊपर मोटी रकम खर्च करते हैं. लेकिन लोगों को मालूम होना चाहिए आप किचन में मौजूद वेस्ट मटेरियल से भी जैविक खाद बना सकते हैं.
Kitchen Waste Material: हर किसी की चाहत होती है कि उसके किचन गार्डन में लगे प्लांट्स हमेशा हरा भरा रहें, ताकि घर की खूबसूरती बढ़ जाए. वहीं, कई लोग प्लांट्स को हरा भरा रखने के लिए काफी पैसे खर्च करते हैं. महंगी-महंगी रासायनिक खाद और दवाइयों का इस्तेमाल किया जाता है. लेकिन लोगों को मालूम होना चाहिए कि आपके किचन में कई ऐसी चीजें मौजूद हैं, जो पौधों के लिए किसी वरदान से कम नहीं है. लेकिन अधिकांश लोग किचन में मौजूद इन चीजों को वेस्टेज मटेरियल समझकर कचरे के डब्बे में फेंक देते हैं. तो आइए आज जानते हैं, इन वेस्टेज मटेरियल के बारे में.
चाय लगभग सभी लोग पीते हैं. अधिकांश भारतीयों के घर में सुबह-शाम चाय बनई जाती है. चाय बनाने के बाद बची हुई चाय पत्ती को अधिकांश लोग वेस्टेज मटेरियल समझकर कचरे के डब्बे में फेंक देते हैं. लेकिन मालूम होना चाहिए कि यह पौधों के लिए बेहतर खाद का काम करती है. अगर आप चाय पत्ती को मिट्टी में मिलाकर गमले में डाल देते हैं, तो पौधों की ग्रोथ तेजी से होगी और ये हरा भरा रहेंगे.
ये भी पढ़ें- PM Kisan 19th Installment: पीएम मोदी ने जारी की 19वीं किस्त, 9.8 करोड़ किसानों को मिला 22,000 करोड़
पानी से धो लें चाय पत्ती
लेकिन चाय पत्ती को गमले में डालने से पहले उसे अच्छी तरह से पानी से धो लें, ताकि चीनी की मिठास खत्म हो जाए. क्योंकि मीठी चाय पत्ती होने के चलते गमले में चीटी लग सकती है, जिससे पौधों को नुकसान पहुंच सकता है. खास कर गमले में चीटी लगने से कई बार पौधें सूख भी जाते हैं.
बहुत काम का है आलू का छिलका
हर घर में रोज आलू की सब्जी बनाई जाती है. अधिकांश लोग आलू से छिलका उतारने के बाद उसे कचरे के डब्बे में फेंक देते हैं, लेकिन लोगों को मालूम होना चाहिए यह पौधों के लिए जैविक खाद का काम करता है. अगर आप छिलकों से जैविक खाद बनाकर गमले में डालते हैं, पौधे हरा भरा रहेंगे. इसके अलावा आप छिलके से लिक्विड फॉर्म में खाद बनाकर भी इस्तेमाल कर सकते हैं.
ये भी पढ़ें- PM Kisan Yojna: पीएम मोदी आज जारी करेंगे 19वीं किस्त, किसान तुरंत ऐसे चेक करें अपना स्टेटस
कैसे बनाएं आलू के छिलके से लिक्विड खाद
आलू के छिलके से लिक्विड खाद बनाने के लिए सबसे पहले आलू के छिलकों को अच्छी तरह से धो लें. फिर इसे गर्म पानी में 15 से मिनट तक उबाल लें. ऐसे करने से छिलकों में मौजूद पोषक तत्व पानी में घुल जाएंगे. फिर उसे कम से कम 2 से 3 घंटे तक ठंडा होने के लिए छोड़ दें. ठंडा होने के बाद एक छलनी या साफ कपड़े की मदद से लिक्विड को छान लें और बोतल में भर दें.
अब आप इस लिक्विड फर्टिलाइजर को पानी के साथ मिलाकर पौधों की जड़ों में डालें. आप 2 से 3 हफ्ते में एक बार पौधों की जड़ों में डाल सकते हैं. इससे पौधों की ग्रोथ तेजी से होगी.