वापसी को तैयार Skoda Octavia Diesel, इन फीचर्स होगी लैस

Skoda ने Bharat Mobility Auto Expo 2025 में डीजल इंजन वाली Superb पेश की थी. अब कंपनी भारत में Octavia का डीजल वेरिएंट लाने पर विचार कर रही है. यह 2.0L डीजल इंजन (190bhp, 400Nm) के साथ CKD रूट से आएगा, जिससे इसकी कीमत किफायती होगी.

अब कंपनी भारत में Octavia का डीजल वेरिएंट लाने पर विचार कर रही है. Image Credit:

Skoda ने Bharat Mobility Auto Expo 2025 में डीजल इंजन वाली Superb पेश किया था. इसके बाद, कई ऑटोमोबाइल प्रेमियों ने Skoda से अन्य मॉडल्स में भी डीजल इंजन लाने की मांग की थी. अब कंपनी इन मांगों को मद्देनजर Octavia सेडान को भारत में लाने की तैयारी कर रही है. कंपनी इसका डीजल इंजन वैरियंट लॉन्च करने की तैयारी में है.

Skoda Octavia Diesel में क्या है नया

Skoda पहले ही पुष्टि कर चुकी है कि Octavia RS को भारत में वापस लाया जाएगा. यह मॉडल CBU (Completely Built Unit) के रूप में आएगा और इसे ग्राहकों की पसंद के अनुसार कस्टमाइज़ किया जा सकेगा. लेकिन इससे भी बड़ी खबर यह है कि कंपनी भारत के लिए डीजल इंजन वाली Octavia पर भी विचार कर रही है.

सूत्रों के अनुसार, नई Octavia को 2.0-लीटर डीजल इंजन के साथ लाया जाएगा. खास बात यह है कि Skoda इस मॉडल को CKD (Completely Knocked Down) रूट से लाने की योजना बना रही है, जिससे इसकी कीमत अधिक किफायती हो सकेगी.

इन फीचर्स से है लैस

Octavia RS कस्टम-बिल्ट होगी, जबकि डीजल मॉडल में भी कई नए फीचर्स मिलेंगे. इसमें 13-इंच का टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम (Apple CarPlay & Android Auto सपोर्ट के साथ), 10-इंच डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर, ड्यूल-जोन क्लाइमेट कंट्रोल, वायरलेस चार्जर, शिफ्ट-बाय-वायर तकनीक, एल्युमिनियम पैडल और एंबिएंट लाइटिंग जैसे फीचर्स मिलेंगे.

ये भी पढ़ें- बड़ा खर्चीला है डेटिंग ऐप पर रोमांस, जान लें Tinder से लेकर Hinge की मंथली फीस और फीचर्स

क्या है सेफ्टी फीचर्स

सेफ्टी के लिए इसमें 10 एयरबैग, ABS के साथ EBD, ESC, TPMS, इलेक्ट्रॉनिक पार्किंग ब्रेक, ADAS और पार्क असिस्ट जैसी एडवांस सेफ्टी टेक्नोलॉजी दी जाएगी.

कितना पॉवरफुल है इंजन

Octavia RS में 2.0-लीटर TSI पेट्रोल इंजन होगा, जो 265 bhp पावर और 370 Nm टॉर्क देगा. यह 7-स्पीड DSG गियरबॉक्स के साथ आएगा. वहीं, डीजल मॉडल में 2.0-लीटर इंजन होगा, जो 190 bhp पावर और 400 Nm टॉर्क जनरेट करेगा.

क्या हो सकती है कीमत

कीमत की बात करें तो Octavia RS की ऑन-रोड कीमत मुंबई में लगभग 55 लाख रुपये है. चूंकि डीजल मॉडल CKD रूट से आएगा, इसकी कीमत उम्मीद से कम होगी. नई Octavia RS के 2025 के अंत तक लॉन्च होने की उम्मीद है.