300 किमी का रेंज देती हैं ये इलेक्ट्रिक कारें, कीमत भी है 20 लाख से कम | these are under 20 lakh most affordable evs with more than 300km range – Money9live
HomeAutothese are under 20 lakh most affordable evs with more than 300km range
300 किमी का रेंज देती हैं ये इलेक्ट्रिक कारें, कीमत भी है 20 लाख से कम
आज के समय में ईवी की मांग बढ़ गई है. लोग डेली यूज के लिए पेट्रोल गाड़ियों की जगह ईवी कारों को ज्यादा पसंद कर रहे हैं. ऐसे में अगर आप भी ईवी लेना चाहते हैं. तो हम आपको कुछ शानदार ईवी के बारे में बताने जा रहें हैं जो 300 से ज्यादा का माइलेज देती हैं और उनकी कीमत भी कम है.
MG Windsor EVMG Windsor EV हाल ही में भारत में लॉन्च हुई. कंपन के दावे के मुताबिक यह ईवी एक बार चार्ज करने पर 331 किलोमीटर तक जाती है. इसकी एक्स शोरूम कीमत 14.34 लाख रुपये है.
1 / 5
Tata Tigor EVटाटा टिगोर भी माइलेज के मामले में शानदार है. यह ईवी चार वैरिएंट के साथ आती है. इसमें 26kWh का बैटरी पैक दिया गया है. दावे के मुताबिक इस ईवी का माइलेज 315 किलोमीटर का है. इसकी एक्स शोरूम कीमत 12.49 लाख है.
2 / 5
Tata Nexon EVTata की Nexon EV भी माइलेज के मामले में शानदार है. इस ईवी में बैटरी दो रेंज में आती है. पहली 45kWh और दूसरी 30kWh की होती है. 30kWh बैटरी वाली ईवी 325 किलोमीटर का माइलेज देती है. वहीं, 45 kWh बैटरी वाली ईवी दावे के मुताबिक, 489 किलोमीटर का माइलेज देती है. इस ईवी की शुरुआती एक्स शोरूम कीमत 12.49 लाख रुपये है.
3 / 5
Tata Punch EVटाटा पंच की ईवी कार भी इस रेंज में शामिल है. दावे के मुताबिक इस ईवी के 25 किलोवाट बैटरी वैरिएंट का माइलेज 315 किलोमीटर है. वहीं, 35 किलोवाट बैटरी पैक वाले वैरिएंट का माइलेज 421 किलोमीटर का है. टाटा पंच ईवी की शुरुआती एक्स शोरूम कीमत 9.99 लाख रुपये है.
4 / 5
MG ZS EVMG ZS EV 20 लाख से कम में आने वाली पहली कम्पैक्ट एसयूवी है. यह 50.3kWh बैटरी के साथ मार्केट में आती है. यह ईवी एक बार चार्ज करने पर 461 किलोमीटर तक जाती है. इस ईवी की शुरुआती एक्स शोरूम कीमत 18.98 लाख रुपये है.