सनरूफ गाड़ियों के हैं शौकीन? ये हैं 5 सस्ती पैनोरमिक सनरूफ वाली कार
भारत में गाड़ियों का क्रेज अलग ही है. लोग गाड़ियों पर लाखों-करोड़ो खर्च कर देते है. ऐसे में वाहन कंपनियां भी हर साल अपने अलग-अलग मॉडल को लॉन्च करती है. इसी कड़ी में आइए जानते है 5 ऐसी सस्ती पैनोरमिक सनरूफ वाली कारों के बारे में...
मारुति सुजुकी ग्रैंड विटाराMaruti suzuki के चाहने वालों की कमी नहीं है. यह कार पैनोरमिक सनरूफ के साथ आती है. बता दें कि यह माइल्ड हाइब्रिड तकनीक के साथ नियमित 103 PS 1.5 लीटर पेट्रोल इंजन के साथ आता है. वहीं अगर इसकी कीमत की बात करें तो यह 15.51 लाख रुपये की शुरुआती कीमत पर उपलब्ध है. यह एसयूवी का टॉप अल्फा वैरिएंट है.
1 / 5
हुंडई क्रेटाहुंडई क्रेटा की भी अपनी एक फैन फॉलोइंग है. यह बेहतरीन एसयूवी में से एक है. हुंडई नई क्रेटा लॉन्च करने जा रही है. इसे 7 वेरिएंट में उपलब्ध किया जाएगा. साथ ही इसे 6 मोनो-टोन रंग विकल्पों में पेश किया जाएगा. यह भी पैनोरमिक सनरूफ के साथ आती है.
2 / 5
किआ सेल्टोसकिआ सेल्टोस भी पैनोरमिक सनरूफ के साथ आता है. यह वैरिएंट 1.4 लीटर इंजन या 1.5 लीटर डीजल इंजन विकल्प के साथ आता है. इसकी कीमत की बात करें तो एक्स शो रूम प्राइस 10 89 900 रू से शुरुआत है.
3 / 5
महिंद्रा XUV 3XOमहिंद्रा XUV 3X0 पैनोरमिक सनरूफ देने वाला पहला सब-4m एसयूवी सेगमेंट है. इसकी शुरुआती कीमत 12.49 लाख रुपये है.
4 / 5
एमजी एस्टोरएमजी एस्टोर की शुरुआती कीमत 12.98 लाख रुपये है. यह भी पैनोरमिक सनरूफ के साथ आती है.