अडानी का क्या था पहला बिजनेस… कहां से मिले थे 5 लाख, जानें कैसे देने लगे अंबानी को टक्कर
अमेरिका के सिक्योरिटीज एंड एक्सचेंज कमीशन (SEC) ने अडानी ग्रुप के चेयरमैन गौतम अडानी और सात अन्य लोगों पर अमेरिका में रिश्वतखोरी का आरोप लगाया है. अडानी आज किसी परिचय के मोहताज नहीं है, लेकिन क्या आपने कभी सोचा है कि आखिर गौतम अडानी का पहला बिजनेस क्या था?
दुनिया के अमीर व्यक्तियों के सूची में शुमार गौतम शांतिलाल अडानी एक बार फिर सुर्खियों में है. दरअसल, अमेरिका के सिक्योरिटीज एंड एक्सचेंज कमीशन (SEC) ने अडानी ग्रुप के चेयरमैन गौतम अडानी और सात अन्य लोगों पर अमेरिका में रिश्वतखोरी का आरोप लगाया है. अडानी आज किसी परिचय के मोहताज नहीं है, लेकिन क्या आपने कभी सोचा है कि आखिर गौतम अडानी का पहला बिजनेस क्या था? ऐसे में आइए अडानी के शुरुआती जर्नी के बारे में जानते है.
ये भी पढे़: ये है 237 साल पुराना साबुन, लक्स-लाइफ बाय भी नहीं तोड़ पाए बादशाहत
सबसे पहले बिजनेस की कहानी
गौतम अडानी ने साल 1998 में बिजनेस की दुनिया में कदम रखा था. उनका पहला बिजनेस commodity trading का था. इसकी शुरुआत सिर्फ 5 लाख रुपये की पूंजी से हुई थी. बाद में इसका नाम बदलकर अडानी एंटरप्राइज़ेज़ कर दिया गया इस बिजनेस के जरिए अडानी ने अरबों का साम्राज्य खड़ा कर दिया है. commodity trading से शुरू हुआ यह बिजनेस पिछले ढाई दशकों में बंदरगाहों, खानों, बुनियादी ढांचे, बिजली, सिटी गैस, ऊर्जा, सीमेंट, रियल एस्टेट, डेटा सेंटर और मीडिया सहित अलग-अलग फील्ड में तेजी से अपना पैर पसार चुका है.
आज अडानी ग्रुप भारत में 13 बंदरगाहों और सात हवाई अड्डों का संचालन करता है. यही नहीं अडानी के पास देश की दूसरी सबसे बड़ी सीमेंट कंपनी भी है. इसके अलावा एक्सप्रेसवे का निर्माण कर रही है और एशिया की सबसे बड़ी झुग्गी-बस्ती का पुनर्विकास भी करने जा रही है.
Share Market live : बाजार में हल्की रिकवरी, अडानी समूह को लोन देने वाले PSU शेयरों बुरा हाल, SBI 5 फीसदी तक लुढ़का
इस उम्र में बन गए थे सफल कारोबारी
अडानी के सफर की शुरुआत 16 साल की उम्र में हुई थी. जब वे हीरा छांटने का काम करने के लिए मुंबई चले गए. मुंबई में अपने शुरुआती दिनों के दौरान, अडानी ने ट्रेडिंग बिजनेस के गुर सीखे. अडानी ने 1980 के दशक में MSME को आपूर्ति करने के लिए पॉलिमर आयात के लिए एक बिजनेस ऑर्गेनाइजेशन की शुरुआत की.
उन्होंने साल 1991 में भारत के economic liberalisation का फायदा उठाते हुए पॉलिमर, मेटल, कपड़ा और एग्रीकल्चर प्रोडक्ट का तगड़ा बिजनेस किया. बिजली के क्षेत्र में ग्रुप बड़े प्राइवेट खिलाड़ी के रूप में उभरा है.
शेयर बाजार में रखा कदम
अडानी के स्कसेस ने और रफ्तार तब पकड़ी जब साल 1994 में अदानी एक्सपोर्ट्स का आईपीओ लॉन्च हुआ. इसे अब अडानी इंटरप्राइजेज के नाम से जाना जाता है. गौतम अडानी के बारे में यह अनुमान लगाया जाता रहा है कि वे मुकेश अंबानी को भी पीछे छोड़ देंगे. ये सारे अनुमान आज सच होते दिखाई दे रहे हैं. गौतम अडानी को आज एक सफल बिजनेसमैन के रूप में देखा जाता है.
ये भी पढे़: अडानी के संकटमोचक के भी शेयर धाराशायी, 26 फीसदी गिरे…. GQG रिव्यू कर सकती है पोर्टफोलियो