US में लगे आरोप के बाद अडानी ग्रुप का आया बयान, कहा निराधार हैं आरोप… कोर्ट में होगा असली फैसला

US में लगे आरोप के बाद आडानी ग्रुप ने अपना बयान दिया है. अडानी ग्रुप ने प्रेस रिलीज जारी करते हुए खुद को निर्दोष बताया है. ग्रुप ने अपने ऊपर लगाए सभी आरोपों को गलत बताते हुए पूरी तरीके से खारिज कर दिया है.

अडानी समूह के चेयरमैन गौतम अडानी Image Credit: PTI

अमेरिका के सिक्योरिटीज एंड एक्सचेंज कमीशन (SEC) ने अडानी ग्रुप के चेयरमैन गौतम अडानी और सात अन्य लोगों पर अमेरिका में रिश्वतखोरी का आरोप लगाया है. ऐसे में अब अडानी ग्रुप ने इसपर अपनी प्रतिक्रिया दी है. अडानी ग्रुप ने प्रेस रिलीज जारी करते हुए खुद को निर्दोष बताया है. ग्रुप ने अपने ऊपर लगाए सभी आरोपों को गलत बताते हुए पूरी तरीके से खारिज कर दिया है.

Adani Group की ओर से जारी किए गए इस प्रेस रिलीज में कहा गया है कि ये अभी उनपर आरोप लगाया गया है और जब तक दोष साबित नहीं हो जाता, तब तक वे निर्दोष माने जाएंगे. दरअसल, अमेरिका के सिक्योरिटीज एंड एक्सचेंज कमीशन (SEC) ने अडानी के चेयरमैन गौतम अडानी पर अमेरिका में अरबों डॉलर की रिश्वतखोरी का आरोप लगाया है. SEC के अनुसार, अडानी ग्रुप ने सोलर एनर्जी से जुड़े कॉन्ट्रैक्ट हासिल करने के लिए भारतीय अधिकारियों को रिश्वत दी थी.

ग्रुप ने दी सफाई

अडानी ग्रुप ने कहा कि वे हमेशा अपने ऑपरेशन के सभी अधिकार क्षेत्रों में शासन, पारदर्शिता और विनियामक अनुपालन के उच्चतम मानकों को बनाए रखने के लिए प्रतिबद्ध है. इसके साथ ही शेयरधारकों को भरोसा दिलाते हुए स्टेटमेंट में कहा गया है कि अडानी ग्रुप ने हमेशा अडानी ग्रुप हमेशा कानून का पालन करने वाला संगठन हैं. यह सभी कानूनों का पूरी तरह से अनुपालन करता है. ग्रुप की ओर से कहा गया है कि सभी संभव कानूनी उपाय किए जाएंगे.

गौतम अडानी पर क्या लगे आरोप?

SEC के अनुसार, अडानी ग्रीन ने अमेरिकी निवेशकों से 175 मिलियन अमेरिकी डॉलर जुटाए और एज्योर पावर के स्टॉक का न्यूयॉर्क स्टॉक एक्सचेंज में कारोबार किया. न्यूयॉर्क के अमेरिकी अटॉर्नी कार्यालय ने अडानी और उनके भतीजे सागर अडानी, कैबनेस, अडानी ग्रीन और एज्योर पावर से जुड़े अन्य लोगों के खिलाफ आपराधिक आरोपों को सामने लाया है.