Gold Price Today: सस्ता हुआ सोना, जानें- 24 कैरेट वाले 10 ग्राम गोल्ड का कितना रेट

Gold Price Today: गोल्ड की बढ़ती डिमांड के चलते इसकी कीमतों को सपोर्ट मिला है. सुरक्षित निवेश के लिए जमकर सोना खरीदा जा रहा है. इंटरनेशनल मार्केट में गोल्ड की कीमतें अपने ऑल टाइम हाई के करीब पहुंच गई थीं. आज MCX पर सोने की कीमतें फ्लैट ही नजर आ रही हैं.

आज क्या है सोने का भाव. Image Credit: Tv9

Gold Price Today: दुनिया भर में सोने की कीमतों में तेजी देखने को मिल रही है. भारतीय बाजार में भी गोल्ड की कीमतें तूफानी तेजी बढ़ी हैं और अब 90 हजार रुपये प्रति 10 ग्राम के आंकड़े त पहुंचने वाली हैं. ग्लोबल मार्केट में आर्थिक अनिश्चितता की आशंका ने सुरक्षित निवेश की तरफ निवेशकों को को खींचा है और इसके लिए वे जमकर गोल्ड की खरीदारी कर रहे हैं. गोल्ड की बढ़ती डिमांड के चलते इसकी कीमतों को सपोर्ट मिला है. आज यानी गुरुवार 27 फरवरी को मल्टी कमोडिटी एक्सचेंज (MCX) पर सोने की कीमतों में हल्की गिरावट देखने को मिली है.

आज सोने का भाव 0.17 फीसदी की मामूली गिरावट के साथ 85,744 रुपये प्रति 10 ग्राम के भाव पर नजर आया है. यह भाव अप्रैल कॉन्ट्रैक्ट के लिए है. मजबूत डॉलर और बढ़ते अमेरिकी बांड यील्ड के कारण गुरुवार सुबह घरेलू फ्यूचर मार्केट में सोने की कीमतों में गिरावट आई.

डिजिटल गोल्ड का रेट

देश में आप आसानी से डिजिटल गोल्ड की भी खरीदारी कर सकते हैं और ये काम घर बैठे आसानी से हो जाएगा. अगर डिजिटल गोल्ड के भाव के बारे में बात करें, तो यह गुरुवार को 8,902 रुपये पति ग्राम के आसपास था. यानी 10 ग्राम डिजिटल गोल्ड के लिए आपको 89,020 रुपये खर्च करने होंगे. इसमें जीएसटी जुड़ा है. बता दें कि गोल्ड पर 3 फीसदी का जीएसटी लगता है. बीते दिन डिजिटल गोल्ड का भाव 89,316.4 रुपये प्रति 10 ग्राम था. पेटीएम और फोन पे जैसे पेमेंट ऐप से कोई भी आसानी से डिजिटल गोल्ड की खरीदारी की जा सकती है.

भारतीय बाजार में भाव

IBJA रेट्स के अनुसार, 25 फरवरी को सोने का भाव 86,496 रुपये प्रति 10 ग्राम रहा था. यह 24 कैरेट प्योरिटी वाले गोल्ड का भाव है. इसी तरह 22 कैरेट प्योरिटी वाले सोने का भाव 86,300 रुपये प्रति 10 ग्राम था. बता दें कि गोल्ड की इस कीमत में किसी भी तरह का टैक्स या चार्ज नहीं जोड़ा गया है. ऑल इंडिया सर्राफा एसोसिएशन के मुताबिक नई दिल्ली में सोने का भाव 25 फरवरी को 89,350 रुपये प्रति 10 ग्राम रहा था.

इंटरनेशनल बाजार में कीमतें

25 फरवरी इंटरनेशनल मार्केट में गोल्ड की कीमतें अपने ऑल टाइम हाई के करीब पहुंच गई थीं. स्पॉट गोल्ड 2,950.39 डॉलर प्रति औंस पर कारोबार कर रहा था, जो अपने ऑल टाइम हाई लेवल 2,956.15 डॉलर प्रति औंस से सिर्फ 6 डॉलर कम था. अमेरिकी गोल्ड फ्यूचर 0.1 फीसदी बढ़कर 2,967.40 डॉलर प्रति औंस पर नजर आया था.

अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप की टैरिफ नीतियों से मंहगाई दर बढ़ने और ग्लोबल ट्रेड वॉर की बढ़ती आशंका के बीच निवेशकों द्वारा सुरक्षित-संपत्तियों में निवेश की तरफ रुख के चलते इंटरनेशनल लेवल पर सोने की कीमतें रिकॉर्ड ऊंचाई पर पहुंची हैं.