अडानी के पास कितनी कंपनियां हैं, जानें कितना कर्ज है

अडानी ग्रुप हर सेक्टर में अपना पैर पसार चुका है. लेकिन क्या आपने कभी सोचा है कि आखिर अडानी ग्रुप के पास कितनी कंपनियां है. आइए जानते है कि अडानी की कुल कितनी कंपनियां हैं? साथ ही हम जानेंगे की अडानी पर कितना कर्ज है?

अडानी के पास कितनी कंपनियां है, जाने कितना कर्ज है Image Credit: canva

अडानी ग्रुप न केवल भारत में बल्कि विदेशो में भी अपनी झंडा गाड़ रहा है. अडानी ग्रुप हर सेक्टर में अपना पैर पसार चुका है. अडानी आज किसी परिचय के मोहताज नहीं है, लेकिन क्या आपने कभी सोचा है कि आखिर अडानी ग्रुप के पास कितनी कंपनियां है. आइए जानते है कि अडानी की कुल कितनी कंपनियां हैं? साथ ही हम जानेंगे की अडानी पर कितना कर्ज है?

अडानी ग्रुप के पास कुल 9 कंपनियां है, जो शेयर मार्केट पर लिस्टेड है. इन कंपनियों का नाम अदानी ग्रीन एनर्जी लिमिटेड (Adani Green Energy Limited), अडानी पावर लिमिटेड (Adani Power Limited), अडानी पोर्ट्स (Adani Ports), अडानी एंटरप्राइजेज लिमिटेड (Adani Enterprises Limited), अडानी विल्मर लिमिटेड (Adani Wilmar Limited), एसीसी लिमिटेड (ACC Limited), अडानी टोटल गैस लिमिटेड (Adani Total Gas Limited), NDTV, अंबुजा सीमेंट्स लिमिटेड (Ambuja Cements Limited) है.

ये भी पढ़े: अडानी का क्या था पहला बिजनेस… कहां से मिले थे 5 लाख, जानें कैसे देने लेगे अंबानी को टक्कर

अदानी ग्रीन एनर्जी लिमिटेड (Adani Green Energy Limited)

अदानी ग्रीन एनर्जी लिमिटेड भारत की टॉप Renewable energy कंपनी है. यह अदानी ग्रुप की एक सब्सिडियरी है. यह सोलर एनर्जी, विंड एनर्जी और दूसरे Renewable energy से बिजली पैदा करने में एक्सपर्ट है. इसका मुख्यालय गुजरात की राजधानी अहमदाबाद में है. कंपनी फिलहाल Renewable energy से तकरीबन 5290 मेगावाट बिजली पैदा करती है. वहीं कंपनी का टारगेट साल 2025 तक 25000 मेगावाट क्षमता हासिल करना है. अदानी ग्रीन एनर्जी सस्टेनेबल एनर्जी सॉल्यूशंस प्रदान करती है, जो हमारे भविष्य के लिए बहुत ही जरूरी है.
अडानी पावर लिमिटेड (Adani Power Limited)

अडानी पावर लिमिटेड भारत की एक प्रमुख और बड़ी बिजली उत्पादन कंपनी है. यह कंपनी थर्मल पावर प्लांट्स और रिन्यूएबल एनर्जी प्रोजेक्ट्स के माध्यम से बिजली पैदा करती है. कंपनी फिलहाल 13,650 मेगावाट से अधिक बिजली पैदा करती है. कंपनी के पास 6 थर्मल पावर प्लांट्स है. ये पावर प्लांट्स मुद्रा (गुजरात), तिरोरा (महाराष्ट्र), कोरबा (छत्तीसगढ़, उदुपी (कर्नाटक) में है.
अडानी पोर्ट्स (Adani Ports)

अडानी पोर्ट्स भारत की सबसे बड़ी प्राइवेट पोर्ट ऑपरेटर कंपनी है, जो अडानी ग्रुप की सहायक कंपनी है. कंपनी के पास 13 पोर्ट्स है. इसकी 5 राज्यों में उपस्थिति है. इन राज्यों का नाम गुजरात, महाराष्ट्र, कर्नाटक, आंध्र प्रदेश और ओडिशा है. ग्रुप के पास तकरीबन 2.5 करोड़ टन से ज्यादा कार्गो हैंडलिंग की क्षमता है. अडानी पोर्ट्स के नाम इस प्रकार है. मुंद्रा पोर्ट (गुजरात), दहेज पोर्ट (गुजरात), हजीरा पोर्ट (गुजरात), कांडला पोर्ट (गुजरात), विजयवाड़ा पोर्ट (आंध्र प्रदेश)
अडानी एंटरप्राइजेज लिमिटेड (Adani Enterprises Limited)

अडानी एंटरप्राइजेज लिमिटेड (Adani Enterprises Limited) अडानी ग्रुप की फ्लैगशिप कंपनी है. कंपनी कोयला खनन, एयरपोर्ट और विमान, रक्षा और एयरोस्पेस, खुदरा और ई-कॉमर्स में डील करती है. साल 2022 में मार्केट कैप 5 लाख करोड़ रुपये से अधिक हो गया था. इस कंपनी के पास 2 लाख से ज्यादा कर्मचारी है.
अडानी विल्मर लिमिटेड (Adani Wilmar Limited)

अडानी विल्मर लिमिटेड खाद्य तेल और फूड प्रोडक्ट्स के व्यवसाय में है. अडानी विल्मर के मुख्य प्रोडक्ट में Fortune ब्रांड के तहत खाद्य तेल, राइस, पल्स, और अन्य फूड प्रोडक्ट्स शामिल हैं. कंपनी का मुख्यालय अहमदाबाद, गुजरात में है.

इतना कर्ज है अडानी ग्रुप पर..

गौतम अडानी पर 31 मार्च, 2024 तक कुल कर्ज 2,41,394 करोड़ रुपये का कर्ज था. इसमें 88,100 करोड़ रुपये उसने इंडियन बैंकों और NBFC से लिए है. पिछले साल ग्रुप का ग्लोबल कैपिटल मार्केट्स से लिया गया कर्ज ₹72,794 करोड़ से घटकर ₹69,019 करोड़ हो गया था.

ये भी पढे़: भारत में खटाखट बढ़ रहे हैं करोड़पति, 10 करोड़ इनकम वालों ने किया सरप्राइज ! कौन हैं ये अमीर