मार्च में आपके शहर-राज्य में कब बंद रहेंगे बैंक, चेक करें छुट्टियों की पूरी लिस्ट

RBI ने मार्च 2025 महीने के लिए बैंक हॉलिडे की लिस्ट जारी कर दी है. मार्च महीने में कुल 14 छुट्टियां हैं. हालांकि, सभी राज्यों में बैंक एक ही दिन बंद नहीं होते. अलग-अलग राज्यों में स्थानीय त्योहारों की वजह से बैंक बंद रहते हैं.

कब बंद रहेंगे बैंक ? Image Credit: @Tv9

Bank Holidays in March 2025: रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया ने बैंकों की छुट्टियों की लिस्ट जारी कर दी है. ऐसे में अगर आप मार्च महीने में बैंकिंग से जुड़े काम करने वाले हैं, तो पहले से ही उनकी योजना बना सकते हैं ताकि आपका कार्य बिना किसी बाधा के पूरा हो सके. आरबीआई (RBI) की हॉलिडे लिस्ट के मुताबिक, मार्च महीने में कुल 14 छुट्टियां हैं. इन 14 दिनों में 5 रविवार, 2 शनिवार और 7 दिन त्योहारों के कारण बैंक बंद रहेंगे.

पूरे राज्य में एक साथ बैंक बंद नहीं होते

हालांकि, सभी राज्यों में बैंक एक ही दिन बंद नहीं होते. अलग-अलग राज्यों में स्थानीय त्योहारों के कारण बैंक बंद रहते हैं. यानी, जिस राज्य में छुट्टी है, बैंक केवल उन्हीं राज्यों में बंद रहेंगे. हालांकि हर महीने प्रत्येक रविवार और महीने के दूसरे और चौथे शनिवार को पूरे देश में बैंक बंद रहता है.

मार्च 2025 में RBI की छुट्टियों की लिस्ट

आइए जानते हैं कि किस राज्य में किस तारीख को बैंक बंद रहेगा.

  • 1 मार्च 2025 (शनिवार): रामकृष्ण परमहंस जयंती के उपलक्ष्य में पश्चिम बंगाल, ओडिशा और असम में बैंक बंद रहेंगे.
  • 13 और 14 मार्च 2025 (गुरुवार और शुक्रवार): होलिका दहन के कारण पूरे भारत में बैंक बंद रहेंगे.
  • 22 मार्च 2025 (शनिवार): बिहार दिवस के कारण बिहार में बैंक बंद रहेगा.
  • 27 मार्च 2025 (गुरुवार): शब-ए-कद्र के त्योहार के कारण जम्मू और श्रीनगर में बैंक बंद रहेंगे.
  • 28 मार्च 2025 (शुक्रवार): जमात-उल-विदा के अवसर पर जम्मू और श्रीनगर में बैंक बंद रहेंगे.

बैंक बंद होने पर क्या करें (What to do if the bank is closed?)

आज के डिजिटल युग में, डिजिटल बैंकिंग ने हमारे कई कार्य आसान कर दिए हैं. मोबाइल बैंकिंग, नेट बैंकिंग और व्हाट्सएप बैंकिंग जैसी सुविधाओं की मदद से आप बिल भुगतान, फंड ट्रांसफर और अकाउंट बैलेंस चेक जैसी सेवाओं का लाभ आसानी से घर बैठे उठा सकते हैं. हालांकि, यदि आपको बैंक शाखा से जुड़ा कोई काम करना है, तो पहले अपने राज्य की बैंक हॉलिडे लिस्ट जरूर चेक कर लें.

इसे भी पढ़ें- शाहरूख होंगे मन्नत से बाहर, अब होगा ये ठिकाना, देंगे 24 लाख रुपये मंथली किराया