QIP के जरिए 8500 करोड़ रुपये का फंड जुटाएगा Zomato, शेयरहोल्डर्स से मिली मंजूरी
ज़ोमैटो के स्वामित्व वाली ब्लिंकिट अपने विस्तार के लिए योजना बना रही है, जिसमें चालू वित्त वर्ष के अंत तक 1,000 डार्क स्टोर या माइक्रो वेयरहाउस खोलने की तैयारी है, जहां से 10 मिनट की डिलीवरी की जाती है.
ऑनलाइन फूड डिलीवरी कंपनी ज़ोमैटो ने आज ऐलान किया कि उसके शेयरहोल्डर्स ने इक्विटी शेयरों के क्वालिफाइड इंस्टीट्यूशनल प्लेसमेंट (QIP) के ज़रिए 8,500 करोड़ रुपये जुटाने की योजना को मंजूरी दे दी. खास बात यह है कि कंपनी ने एक्सचेंज फाइलिंग में इस फैसले की पुष्टि की गई, जिसमें 99 फीसदी से ज्यादा शेयरहोल्डर्स ने इस प्रस्ताव के पक्ष में वोट किया है.
कंपनी ने पिछले महीने क्वालिफाइड इंस्टीट्यूशंस प्लेसमेंट के ज़रिए 8,500 करोड़ रुपये तक जुटाने के प्रस्ताव को मंजूरी दी थी. कंपनी ने बताया कि इस फंड का उद्देश्य इस समय अपनी बैलेंस शीट को मज़बूत करना है. साथ ही कंपनी ने 30 सितंबर, 2024 को समाप्त होने वाली अवधि के लिए ज़ोमैटो के तिमाही परिणामों के साथ अपनी क्यूआईपी योजनाओं की घोषणा की. कंपनी के मुख्य वित्तीय अधिकारी अक्षंत गोयल ने बताया था कि 8,500 करोड़ रुपये तक जुटाने का प्रस्ताव बोर्ड द्वारा पारित किया गया था, लेकिन फंड जुटाने का अंतिम आकार बाजार की स्थिति और क्यूआईपी लॉन्च होने के समय पर निर्भर करेगा.
ज़ोमैटो के पास 10,813 करोड़ रुपये का कैश बैंलेस
30 सितंबर तक, ज़ोमैटो के पास 10,813 करोड़ रुपये का कैश बैंलेस था, जो 30 जून को 12,539 करोड़ रुपये से कम था, क्योंकि कंपनी ने पेटीएम के इवेंट और टिकटिंग व्यवसाय को 2,048 करोड़ रुपये में अधिग्रहित करने का कदम उठाया था. ज़ोमैटो का शेयर शुक्रवार को बीएसई पर 0.97 फीसदी गिरकर 264.15 रुपये पर बंद हुआ. कंपनी के शेयरधारकों ने 2018, 2021, 2022 और 2024 की अपनी कर्मचारी स्टॉक स्वामित्व योजना (ईसॉप) को लागू करने के लिए एक ट्रस्ट स्थापित करने की इसकी योजना को भी मंजूरी दे दी.
ये भी पढ़ें- Q-Commerce के दौड़ में Myntra की एंट्री, Zepto-Blinkit को देगी टक्कर?
ब्लिंकिट इस योजा पर कर रही है काम
वहीं, ज़ोमैटो के स्वामित्व वाली ब्लिंकिट अपने विस्तार के लिए योजना बना रही है, जिसमें चालू वित्त वर्ष के अंत तक 1,000 डार्क स्टोर या माइक्रो वेयरहाउस खोलने की तैयारी है, जहां से 10 मिनट की डिलीवरी की जाती है. बड़ी बात यह है कि इसकी साल 2026 के अंत तक 2,000 ऐसे स्टोर खोलने की योजना है. इस बीच, ज़ेप्टो भी वित्त वर्ष 25 के अंत तक 700 से अधिक डार्क स्टोर संचालित करने की योजना बना रहा है, जबकि स्विगी इंस्टामार्ट का लक्ष्य 30 जून तक अपने डार्क स्टोर की संख्या को लगभग 557 से बढ़ाकर 741 करना है.
ये भी पढ़ें- अमेरिकी अदालत ने गौतम अडानी और उनके भतीजे को किया तलब, 21 दिनों में मांगा जवाब