विधानसभा चुनाव 2024 नतीजे लाइव: महाराष्ट्र में महायुति की प्रचंड जीत, झारखंड के ‘सरकार’ बने रहेंगे हेमंत सोरेन
Maharashtra and Jharkhand Assembly Election Results 2024 LIVE Counting and Updates: महाराष्ट्र की 288 सदस्यीय विधानसभा सीट और झारखंड की 81 विधानसभा सीटों के नतीजे आज आ रहे हैं. महाराष्ट्र में NDA ने बहुमत का आंकड़ा पार कर लिया है और अब बड़ी जीत की ओर बढ़ रही है. गठबंधन में जश्न का माहौल है. वहीं, झारखंड में कांग्रेस गठबंधन ने बहुमत का जादुई आंकड़ा पार कर लिया है.
Summary
- बिहार विधानसभा उपचुनाव के नतीजे
- बड़ी जीत की ओर प्रियंका गांधी
- महायुति करेगी प्रेस कॉन्फ्रेंस
- देवेंद्र फडणवीस का ट्वीट किया
- तीनों दल मिलकर तय करेंगे सीएम : शिंदे
Live Coverage
-
बिहार विधानसभा उपचुनाव के नतीजे
बिहार की 4 विधानसभा सीटों पर उपचुनाव हुए थे. इमामगंज, बेलागंज, तरारी और रामगढ की सीट पर 13 नवंबर को वोटिंग हुई थी.
बेलागंज विधानसभा सीट पर JDU की मनोरमा देवी जीत गई हैं.
तरारी विधानसभा सीट पर NDA के विशाल प्रशांत चुनाव जीत गए हैं.
इमामगंज विधानसभा सीट से हिंदुस्तानी आवाम मोर्चा की दीपा कुमारी आगे चल रही हैं.
रामगढ़ विधानसभा सीट पर बसपा के पिंटू यादव और बीजेपी के अशोक कुमार के बीच कांटे की टक्कर देखने को मिल रही है. -
बड़ी जीत की ओर प्रियंका गांधी
कांग्रेस सांसद राहुल गांधी के इस्तीफे के बाद खाली हुई केरल की वायनाड लोकसभा सीट से चुनावी मैदान में उतरीं प्रियंका गांधी जीत की तरफ बढ़ रही हैं.
-
महायुति करेगी प्रेस कॉन्फ्रेंस
महाराष्ट्र में महायुति की जबरदस्त जीत हुई है. गठबंधन में जश्न का माहौल है. देवेंद्र फडणवीस, एक नाथ शिंदे और अजित पवार 3 बजे प्रेस कॉन्फ्रेंस करेंगे.
-
देवेंद्र फडणवीस का ट्वीट किया
जीत के बाद देवेंद्र फडणवीस ने ट्वीट किया है. उन्होंने लिखा कि एक हैं तो सेफ हैं. मोदी हैं तो मुमकिन हैं.
-
तीनों दल मिलकर तय करेंगे सीएम : शिंदे
महायुति के मौजूदा सीएम एकनाथ शिंदे ने सीएम पद को लेकर कहा कि तीनों दल मिलकर महाराष्ट्र के अगले सीएम पर फैसला करेंगे. उन्होंने कहा कि ये तय नहीं है कि जिसकी सीट ज्यादा हों, उसी पार्टी का सीएम बने. महायुति प्री-पोल अलायंस है. ऐसे में तीनों दल मिलकर तय करेंगे की महाराष्ट्र का अगला सीएम कौन होगा.
-
महाराष्ट्र में 26 नवंबर को हो सकता है शपथ ग्रहण
भाजपा से जुड़े सूत्रों के मुताबिक 25 नवंबर को विधायक दलों की बैठक होगी. वहीं, महाराष्ट्र के नए सीएम के नाम पर कोई भी जानकारी सामने नहीं आई है. हालांकि, पार्टी सूत्रों का कहना है कि महाराष्ट्र में 26 नवंबर को शपथ ग्रहण हो सकता है.
-
शिंदे बोले लाडकी बहनों ने जताया भरोसा
महाराष्ट्र के सीएम एकनाथ शिंदे ने नतीजों पर खुशी जताते हुए कहा, लाडकी बहनों ने महायुति पर भरोसा जताया है. हमने पहले ही कहा था कि ऐतिहासिक जीत होगी. इस बड़ी जीत के साथ अब हमारी जिम्मेदारी और ज्यादा बढ़ गई है.
-
महाराष्ट्र में 131 पर लीड कर रही भाजपा
महाराष्ट्र में भाजपा अभूतपूर्व प्रदर्शन कर रही है. करीब 90% की स्ट्राइक रेट के साथ भाजपा फिलहाल 131 सीटों पर आगे चल रही है. भाजपा अकेले अब बहुमत के आंकड़े से सिर्फ 13 सीट पीछे है.
-
बांद्रा ईस्ट में जीशान बाबा सिद्दीकी पीछे
बांद्रा ईस्ट विधानसभा क्षेत्र से महायुति में शामिल राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी के जीशान बाबा सिद्दीकी शिवसेना (उद्धव बालासाहेब ठाकरे) के वरुण सतीश सरदेसाई से 13,143 वोटों से पीछे चल रहे हैं. महाराष्ट्र के पूर्व मंत्री रहे बाबा सिद्दीकी की पिछले दिनों हत्या हो गई. माना जा रहा था कि जीशान को सहानुभूति का फायदा मिलेगा.
-
शिंदे सेना बनाम उद्धव सेना पर जनता का फैसला
चुनाव आयोग और सुप्रीम कोर्ट ने एकनाथ शिंदे के नेतृत्व वाली पार्टी को असली शिवसेना माना. अब जनता ने भी अपना फैसला सुना दिया है. शिंदे सेना ने 80 सीटों पर चुनाव लड़ा, जिनमें से 57 पर आगे हैं. वहीं, उद्धव की शिवसेना ने 89 सीटों चुनाव लड़ा जिनमें से सिर्फ 17 सीटों पर आगे है.
-
संजय राउत बोले- रिजल्ट में कुछ तो गड़बड़
शिवसेना उद्धव गुट के नेता नेता संजय राउत ने नतीजों पर शंका जाहिर करते हुए कहा, महाराष्ट्र की जनता का मन हमें मालूम है. नतीजे जिस तरह के सामने आ रहे हैं, ऐसा हो ही नहीं सकता है. इन नतीजों में कुछ तो गड़बड़ है. ये नतीजे हमें कबूल नहीं हैं. यह नतीजे सही नहीं है. यह महायुति की तरफ से पूरी मशीनरी को कब्जे में लेकर किया गया उलटफेर है.
-
महाराष्ट्र में भाजपा की 80% से ज्यादा की स्ट्राइक रेट
महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव में भारतीय जनता पार्टी ने 148 सीटों पर उम्मीदवार उतारे. ताजा रुझानों के मुताबिक भाजपा 128 सीटों पर लीड कर रही है. इस तरह महाराष्ट्र में भाजपा का स्ट्राइक रेट 86 फीसदी के करीब है. वहीं, महायुति में शामिल शिवसेना 80 सीटों पर चुनाव लड़ी, जिसमें से 56 सीटों पर लीड कर रही है. एनसीपी 52 सीटों पर चुनाव लड़ी, जिसमें से 36 पर लीड कर रही है.
-
महाराष्ट्र में दो तिहाई बहुमत की ओर एनडीए
रुझानों में महाराष्ट्र में महायुति ने 200 का आंकड़ा पार कर लिया है. 221 सीटों पर महायुति गठबंधन आगे चल रहा है.महा विकास अघाड़ील 54 सीटों पर आगे है. अन्य 13 सीटों पर आगे चल रहे हैं. झारखंड में कांग्रेस गठबंधन 47 सीट, बीजेपी गठबंधन 31 सीट पर आगे चल रहा है. अन्य 3 सीट पर आगे चल रहे हैं.
-
चुनाव आयोग के आंकड़े
चुनाव आयोग के आंकड़े के अनुसार, महाराष्ट्र में बीजेपी 118 सीट, शिंदे गुट की शिवसेना 56, आजित पवार गुट की एनसीपी 37, कांग्रेस 22, उद्धव गुट की शिवसेना को 19 और शरद पवार गुट की एनसीपी 11 और अन्य 17 सीटों पर आगे चल रहे हैं.
-
महाराष्ट्र NDA 200 पार, झारखंड में कांग्रेस गठबंधन आगे
रुझानों में महाराष्ट्र में एनडीए ने 200 का आंकड़ा पार कर लिया है. 203 सीटों पर NDA आगे चल रहा है.महा विकास अघाड़ी 72 सीटों पर आगे है. अन्य 13 सीटों पर आगे चल रहे हैं. झारखंड में बीजेपी गठबंधन 32 और कांग्रेस गठबंधन 46 सीटों पर आगे है.
-
झारखंड में कांग्रेस गठबंधन को बहुमत
महाराष्ट्र से आ रहे 288 सीटों के रुझान में महायुति गठबंधन को बहुमत मिल गया है और गठबंधन 188 सीटों पर बढ़त के साथ बड़ी जीत की ओर बढ़ता हुआ नजर आ रहा है. महा विकास अघाड़ी 82 सीटों पर आगे नजर आ रही है. झारखंड में बीजेपी गठबंधन 36 और कांग्रेस गठबंधन 44 सीटों पर आगे चल रहा है. कांग्रेस गठबंधन को रुझानों में बहुमत मिल गया है.
-
बड़ी जीत की ओर एनडीए
महाराष्ट्र से आ रहे रुझान में महायुति गठबंधन को बहुमत मिल गया है और गठबंधन 162 सीटों पर बढ़त के साथ बड़ी जीत की ओर बढ़ता हुआ नजर आ रहा है. महा विकास अघाड़ी 99 सीटों पर आगे नजर आ रही है. झारखंड में बीजेपी गठबंधन 40 और कांग्रेस गठबंधन 38 सीटों पर आगे चल रहा है.
-
महायुति गठबंधन को बहुमत
महाराष्ट्र से आ रहे रुझान में महायुति गठबंधन को बहुमत मिल गया है और गठबंधन 149 सीटों पर आगे चल रहा है. महा विकास अघाड़ी 118 सीटों पर आगे नजर आ रही है. झारखंड में बीजेपी गठबंधन 40 और कांग्रेस गठबंधन 38 सीटों पर आगे चल रहा है.
-
कांटे का मुकबला
महाराष्ट्र में अब मुकाबला कांटे का हो गया है. रुझानों में NDA 137, MVA 125 सीटों पर आगे चल रहा है. झारखंड में बीजेपी गठबंधन 38 और कांग्रेस गठबंधन 38 सीटों पर आगे चल रहा है.
-
उपचुनाव: यूपी में सपा 4 सीटों पर आगे
उपचुनाव में यूपी की 9 सीटों पर वोट डाले गए थे. अब 4 सीटों पर सपा ने बढ़त बनाई है. मध्य प्रेदश की बुधनी सीट से कांग्रेस आगे चल रही है.
-
चुनावी मैदान में उतरे दिग्गजों का क्या है हाल
बारामती से अजित पवार आगे चल रहे हैं.
नागपुर दक्षिण-पश्चिम से देवेंद्र फडणवीस आगे चल रहे हैं.
वर्ली सीट से आदित्य ठाकरे आगे चल रहे हैं. -
महाराष्ट्र-झारखंड में बीजेपी आगे
महाराष्ट्र में अब तक 267 सीटों के रुझान आ गए हैं. एनडीए गठबंधन 135 और महा विकास अघाड़ी गठबंधन 122 सीटों पर आगे है. वहीं, झारखंड में बीजेपी गठबंधन 35 और कांग्रेस 30 सीटों पर आगे है.
-
महाराष्ट्र में 214 सीटों के आए रुझान
महाराष्ट्र में अब तक 214 सीटों के रुझान आ गए हैं. रुझान में एनडीए 113 सीट और महा विकास अघाड़ी गठबंधन 95 सीटों पर आगे चल रहा है. झारखंड में बीजेपी गठबंधन 31 और कांग्रेस गठबंधन 26 सीटों पर बढ़त बनाए हुए है.
-
महाराष्ट्र में महायुति और महा विकास अघाड़ी दोनों 100 के पार, झारखंड में भाजपा हुई आगे
महाराषट्र में शुरूआती रूझानों में दोनों गठबंधन ने 100 का आंकड़ा पार कर लिया है। महायुति जहां 122 सीटों पर आगे चल रही है, वहीं महा विकास अघाड़ी 102 सीटों पर आगे चल रहा है।
जबकि झारखंड में एनडीए 31 सीटों पर और यूपीए 26 सीटों पर आगे चल रहा है
-
महाराष्ट्र में तेजी से आगे बढ़ रहा NDA
महाराष्ट्र में 101 सीटों के रुझान अब तक आ गए हैं. महायुति 64 और महा विकास अघाड़ी 53 सीटों पर आगे चल रहा है. झारखंड में बीजेपी गठबंधन 22 और कांग्रेस गठबंधन 21 सीटों पर आगे नजर आ रही है.
-
महाराष्ट्र में भी आगे निकली बीजेपी
महाराष्ट्र में अब तर 46 सीटों पर रुझान आ गए हैं. एनडीए गठबंधन 25 और महा-विकास अघाड़ी गठबंधन 3 सीटों पर आगे चल रहा है.
-
झारखंड में आगे निकली बीजेपी
झारखंड से अब तक आए 9 सीटों के रुझान में बीजेपी गठबंधन 6 और कांग्रेस गठबंधन 3 सीटों पर आगे चल रहा है.
-
NDA-INDIA के बीच कांटे की टक्कर
महाराष्ट्र में अब तक 46 सीटें के रुझान आए हैं. NDA 25 और MVA 20 सीटें पर आगे है. अन्य 1 सीट पर आगे है. झारखंड से आए पहले रुझान में NDA और INDIA 2-2 सीटें पर आगे नजर रही हैं
-
वोटों की गिनती शुरू
वोटों की गिनती की शुरुआत हो गई है. झारखंड में NDA और INDIA ब्लॉक दो-दो सीटों पर आगे चल रहे हैं.
-
कुछ ही मिनट में शुरू होगी वोटों की गिनती
महाराष्ट्र, झारखंड और 13 राज्यों के उपचुनावों की मतगणना सुबह 8 बजे शुरू हो जाएगी. शुरुआती रुझान सुबह 9 बजे तक आने की उम्मीद है. इसे चुनावी नतीजों की पहली झलक देखने को मिल जाएगी.
-
उत्तर प्रदेश की 9 विधानसभा सीटों के आएंगे नतीजे
उत्तर प्रदेश की 9 विधानसभा सीटों पर उपचुनाव के लिए 20 नवंबर को वोट डाले गए थे. मुजफ्फरनगर की मीरापुर, मुरादाबाद की कुंदरकी, गाजियाबाद, अलीगढ की खैर, मैनपुरी की करहल, कानपुर नगर की सीसामऊ, प्रयागराज की फूलपुर, अंबेडकरनगर की कटेहरी और मिर्जापुर की मझवां सीट पर वोटिंग हुई थी.
-
नागपुर दक्षिण पश्चिम सीट से देवेन्द्र फडणवीस मैदान में
महाराष्ट्र के उपमुख्यमंत्री देवेन्द्र फडणवीस नागपुर दक्षिण पश्चिम विधानसभा सीट से अपनी चुनावी किस्मत आजमा रहे हैं. उनका मुकाबला कांग्रेस उम्मीदवार प्रफुल्ल गुडाधे से है.
-
बारामती से अजित पवार और वर्ली सीट से आदित्य ठाकरे मैदान में
महाराष्ट्र के उपमुख्यमंत्री अजित पवार बारामती विधानसभा सीट से चुनावी मैदान में हैं. उनके खिलाफ एनसीपी (शरद पवार) के उम्मीदवार युगेंद्र पवार के खिलाफ चुनावी मैदान में हैं. वर्ली सीट से शिवसेना (यूबीटी) के उम्मीदवार आदित्य ठाकरे चुनावी तााल ठोक रहे हैं. उनके खिलाफ एकनाथ शिंदे की अगुवाई वाली शिवसेना के मिलिंद देवड़ा के बीच काफ़ी कड़ी टक्कर देखने को मिलेगी.
-
महायुति गठबंधन और महा विकास अघाड़ी
महाराष्ट्र में सत्तारूढ़ महायुति गठबंधन और महा विकास अघाड़ी (MVA) दोनों के लिए बहुत कुछ दांव पर लगा हुआ है. उद्धव ठाकरे की शिवसेना, शरद पवार की एनसीपी और कांग्रेस वाला विपक्षी खेमा 2022 में नाटकीय ढंग से सत्ता से बाहर होने के बाद राज्य में फिर से सत्ता हासिल करने के लिए संघर्ष कर रहा है.
-
उपचुनाव के भी आएंगे नतीजे
महाराष्ट्र और झारखंड विधानसभा चुनाव के नतीजों के साथ ही 15 राज्यों की 48 विधानसभा सीटों और 2 लोकसभा सीटों पर हुए उपचुनाव के भी रिजल्ट आएंगे. इसमें यूपी की 9 विधानसभा सीटों पर 20 नवंबर को वोट डाले गए थे.