महाराष्ट्र चुनाव: 7 सबसे अमीर उम्मीदवारों का कैसा रहा नतीजा, जनता के दरबार में कितनी काम आई दौलत
Mahayuti और Maha Vikas Aghadi दोनों 288 सदस्यीय सदन के चुनाव के लिए राजनीतिक मुकाबले के लिए मैदान में थे. इस बीच दोनों खेमे की तरफ से खूब लुभावने वादे किए गए. इस बार महाराष्ट्र चुनाव में कई अमीर कैंडिडेट भी मैदान में थे. ऐसे में आइए एक नजर इन कैंडिडेट पर डालें. साथ ही इनके चुनाव परिणाम भी गौर करेंगे.
महाराष्ट्र चुनाव का नतीजा लगभग साफ हो चुका है. एंटी इंकम्बेंसी होने के बावजूद महायुति ने बाजी मार ली है. Mahayuti और Maha Vikas Aghadi दोनों 288 सदस्यीय सदन के चुनाव के लिए राजनीतिक मुकाबले के लिए मैदान में थे. इस बीच दोनों खेमे की तरफ से खूब लुभावने वादे किए गए. इस बार महाराष्ट्र चुनाव में कई अमीर कैंडिडेट भी मैदान में थे. आइए, एक नजर इन कैंडिडेट्स पर डालें, साथ ही इनके चुनाव परिणाम पर भी गौर करेंगे.
सभी उम्मीदवार नामांकन के दौरान चुनावी हलफनामे में अपने आय और संपत्ति का ब्योरा देते है. इसके आधार पर ADR ने एक रिपोर्ट जारी की है. इस रिपोर्ट के हवाले से महाराष्ट्र चुनाव के सबसे अमीर उम्मीदवार का नाम इस प्रकार है. यह नाम प्रशांत ठाकुर, पराग शाह, मंगलप्रभात लोढ़ा, प्रताप सरनाईक, विश्वजीत कदम, अजय मंडपे और विजय श्रीवास और अल्ताफ सैयद है.
पराग शाह
पराग शाह महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव में सबसे अमीर उम्मीदवार हैं. उन्होंने 3,383 करोड़ रुपये की संपत्ति घोषित की है. यह संपत्ति 2009 में उनकी संपत्ति से काफी अधिक है. वह घाटकोपर पूर्व से विधायक हैं और भाजपा से जुड़े हुए हैं. इन्होंने 35000 वोटो से जीत दर्ज किया है.
प्रशांत ठाकुर
प्रशांत ठाकुर महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव में दूसरे सबसे अमीर उम्मीदवार हैं. उनकी संपत्ति 475 करोड़ रुपये है. वह भाजपा से उम्मीदवार हैं और अपनी संपत्ति के लिए जाने जाते हैं. उनकी संपत्ति में विभिन्न व्यावसायिक और व्यक्तिगत संपत्तियां शामिल हैं. प्रशांत ठाकुर को शानदार जीत मिली है.
मंगल प्रभात लोढ़ा
मंगल प्रभात लोढ़ा महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव में एक अन्य अमीर उम्मीदवार हैं. उनकी संपत्ति 447 करोड़ रुपये है. वह वर्तमान में कौशल विकास मंत्री भी हैं. उनकी देनदारी 306 करोड़ रुपये है, जो उनकी संपत्ति का एक बड़ा हिस्सा है. मंगल प्रभात लोढ़ा को 16000 वोटों से जीत मिली.
प्रताप सरनाईक
प्रताप सरनाईक भी महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव में एक अमीर उम्मीदवार हैं. Myneta वेबसाइट के अनुसार, उनकी संपत्ति 143 करोड़ रुपये से अधिक है. वह ठाणे से शिवसेना विधायक हैं और अपनी संपत्ति के लिए जाने जाते हैं. उनकी संपत्ति में विभिन्न व्यावसायिक और व्यक्तिगत संपत्तियां शामिल हैं. प्रताप सरनाईक को चुनाव में जीत मिली.
विश्वजीत कदम
महाराष्ट्र विधान सभा चुनाव के अमीर उम्मीदवारों में विश्वजीत कदम का नाम भी शामिल है. माई नेता के अनुसार, वह 216 करोड़ रुपये के संपत्ति के मालिक है. वह पलुस-कड़ेगांव से कांग्रेस विधायक हैं और अपनी देनदारी के लिए जाने जाते हैं. उनकी देनदारी उनकी संपत्ति का एक बड़ा हिस्सा है. विश्वजीत कदम को चुनाव में जीत मिली.
ADR की रिपोर्ट
Association of Democratic Reforms (ADR) की एक रिपोर्ट के मुताबिक करोड़पति उम्मीदवारों में मुंबई सबसे आगे है. 2,201 उम्मीदवारों में से 829 (38%) करोड़पति हैं. वहीं, 26 उम्मीदवारों ने शून्य संपत्ति घोषित की है. चुनाव लड़ने वाले प्रत्येक उम्मीदवार की औसत संपत्ति 9.11 करोड़ रुपये है. 2019 के चुनावों में, 3,112 उम्मीदवारों की औसत संपत्ति 4.21 करोड़ रुपये थी.