शाहरुख के मन्नत का बदलेगा लुक, पत्नी गौरी 25 करोड़ लगाकर करेंगी ये काम

शाहरुख खान के मन्नत में जल्द ही नया बदलाव देखने को मिल सकता है. मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, खान इसमें दो नई मंजिलें जोड़ने की योजना बना रहे हैं. अभिनेता की पत्नी गौरी खान ने MCZMA को इस संबंध में एक आवेदन दिया है.

शाहरुख खान Image Credit: x.com/iamsrk

बॉलीवुड के बादशाह शाहरुख खान के आशियाने मन्नत का लुक जल्द ही बदलने वाला है. अभिनेता शाहरुख खान कथित तौर पर अपने घर मन्नत में दो नई मंजिलें जोड़ने की योजना बना रहे हैं. इस ऐतिहासिक घर में फिलहाल दो बेसमेंट, एक ग्राउंड फ्लोर और छह अतिरिक्त मंजिलें हैं. हिंदुस्तान टाइम्स की रिपोर्ट के अनुसार, अभिनेता की पत्नी गौरी खान ने MCZMA के समक्ष एक आवेदन दिया है, जिसमें घर में दो अतिरिक्त मंजिलें बनाने की बात कही गई है. इस निर्माण के बाद घर का क्षेत्रफल 616.02 वर्ग मीटर और बढ़ जाएगा. किंग खान के इस घर को सजाने में उनकी पत्नी गौरी खान का बड़ा योगदान है. गौरी अक्सर अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर घर की तस्वीरें भी साझा करती रहती हैं.

कितना होगा खर्चा

रिपोर्ट के अनुसार, दो अतिरिक्त फ्लोर बनाने की अनुमानित लागत 25 करोड़ रुपये है. प्रधान सचिव (पर्यावरण) प्रवीण दराडे की अध्यक्षता वाली समिति बुधवार को गौरी खान के आवेदन पर फैसला करेगी. यह आवेदन 9 नवंबर को दाखिल किया गया था.

यह भी पढ़ें: Swiggy ने लॉन्च किया One BLCK, कॉकटेल, ड्रिंक के साथ अनलिमिटेड फूड डिलीवरी का मौका

कब खरीदा था मन्नत

शाहरुख खान ने 2001 में मन्नत खरीदा था. उस समय इस बिल्डिंग का नाम विला विएना था. शाहरुख ने इसे 13 करोड़ रुपये में खरीदा था. हालांकि, कई मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक अब इसकी कीमत 200 करोड़ रुपये से अधिक है. मन्नत का नाम पहले जन्नत था, लेकिन बाद में शाहरुख ने इसका नाम बदलकर मन्नत कर दिया.

कौन था मन्नत का मालिक

शाहरुख खान से पहले मन्नत के मालिक केकू गांधी थे. यह बंगला नरीमन दुबाश को विरासत में मिला था. शाहरुख ने इन्हीं से यह बिल्डिंग खरीदी थी. मन्नत कई मायनों में खास है. इसकी लोकेशन बहुत सुंदर है और समुद्र के किनारे होने के कारण यह शाहरुख को बहुत पसंद आया. मन्नत में सुंदर नक्काशी और बेहतर वास्तुकला का बेजोड़ नमूना देखने को मिलता है.