C2C IPO: 27 गुना सब्सक्रिप्शन, आसमान छू रहा GMP; क्या निवेशकों के पैसे होंगे डबल?
SME कैटेगरी में डिफेंस सेक्टर की कंपनी C2C Advanced Systems का IPO जबरदस्त हिट रहा है. 23 नवंबर तक इस आईपीओ का सब्सक्रिप्शन 27 गुना से ज्यादा हो चुका है. जीएमपी में भी जबरदस्त उछाल से पैसा डबल टाइप की लिस्टिंग की तरफ बढ़ रहे इस आईपीओ के लिए अब भी सब्सक्राइब किया जा सकता है.
डिफेंस सेक्टर की SME कंपनी C2C Advanced Systems ने बाजार से 99 करोड़ रुपये जुटाने हैं. इसके लिए कंपनी ने 22 नवंबर को आईपीओ लॉन्च किया. इसके लिए 26 नवंबर तक सब्सक्रिप्शन किया जा सकता है. कंपनी के आईपीओ को निवेशकों से जबरदस्त रिस्पॉन्स दिया है. पहले ही दिन आईपीओ 10 गुना सब्सक्राइब हुआ. 23 नवंबर तक यह 27.19 गुना सब्सक्राइब हो चुका है. आईपीओ के तहत कुल 31,34,400 शेयरों का फ्रेश इश्यू जारी किया गया है. आईपीओ का प्राइस बैंड 214-226 रुपये रखा गया है. रिटेल कैटेगरी में एक लॉट में 600 शेयर रखे गए हैं. इस तरह रिटेल निवेशकों को न्यूनतम 135,600 रुपये का निवेश करना होगा.
क्या है GMP का हाल
C2C Advanced Systems IPO को लेकर ग्रे मार्केट में निवेशकों से अच्छी प्रतिक्रिया मिल रहा है. 14 नवंबर को आईपीओ का ऐलान किए जाने के बाद से लगातार जीएमपी में उछाल आ रहा है. 23 नवंबर को इसका जीएमपी 108.41% उछाल के साथ 226 रुपये की इश्यू प्राइस पर 245 रुपये के प्रीमियम के साथ 471 रुपये रहा. इस तरह जीएमपी से इस बात का साफ संकेत मिल रहा है, जिन्हें शेयर अलॉट होगा उनको अच्छा लिस्टिंग गेन मिल सकता है.
फंड का यहां होगा इस्तेमाल
C2C Advanced Systems IPO असल में डिफेंस इलेक्ट्रॉनिक्स सॉल्यूशन पर काम करती है. कंपनी डिफेंस इलेक्ट्रॉनिक्स के हार्डवेयर, सॉफ्टवेयर, फर्मवेयर और मैकेनिकल सिस्टम बनाती है. इसके साथ ही प्रोटोटाइप डिजाइन और टेस्टिंग की सेवाएं भी देती है. कंपनी की तरफ से सेबी को दिए गए ड्राफ्ट रेड हेरिंग प्रॉस्पेक्ट डॉक्युमेंट के मुताबिक आईपीओ से जुटाई गई रकम का इस्तेमाल बेंगलुरु और दुबई में नए परिसरों में फिट-आउट के लिए किया जाएगा.
सब्सक्रिप्शन का हाल
आईपीओ के लिए सबसे ज्यादा सब्सक्रिप्शन रिटेल कैटेगरी में हुआ है. रिटेल कैटेगरी में रखे गए 1,457,400 शेयर्स पर 6,21,44,400 शेयर जितने बिड ऑर्डर मिल चुके हैं. कंपनी एंकर इन्वेस्टर्स से पहले ही 28.23 करोड़ रुपये जुटा चुकी है. 99 करोड़ रुपये की मांग की जगह 1,791.09 करोड़ रुपये के बिड ऑर्डर मिल चुके हैं.
कैटेगरी | सब्सक्रिप्शन% | शेयर कोटा | बिडिंग | जमा रकम* |
क्यूआईबी | 0.53 | 832,800 | 4,44,000 | 10.03 |
एनआईआई | 26.68 | 624,600 | 1,66,63,200 | 376.59 |
रिटेल | 42.64 | 1,457,400 | 6,21,44,400 | 1,404.46 |
कुल | 27.19 | 2,914,800 | 7,92,51,600 | 1,791.09 |