लॉन्च होने जा रहा है भारत का सबसे बड़ा IPO, दलाल स्ट्रीट पर रहेगा Hyundai का दबदबा, निवेशकों के लिए बड़ा मौका

अगले हफ्ते भारत की एक प्रमुख ऑटोमोबाइल कंपनी हुंडई मोटर्स का ऐतिहासिक आईपीओ लॉन्च होने जा रहा है, साथ ही दो और कंपनियां भी पब्लिक ऑफरिंग के जरिए निवेशकों को बड़ा मौका देने वाली हैं.

लॉन्च होने वाले हैं ये आईपीओ Image Credit: freepik

अगले हफ्ते से भारतीय शेयर के लिए एक अच्छा वक्त होने वाला है. Hyundai Motor India का बहुप्रतीक्षित आईपीओ 15 अक्टूबर को खुलेगा. इस आईपीओ के आते ही भारतीय शेयर मार्केट में अच्छी खासी हलचल दखने को मिलेगी. इसके साथ ही, दो अन्य कंपनियों के आईपीओ भी निवेशकों के लिए उपलब्ध होंगे. हुंडई माटर्स का ये IPO मार्केट का अबतक का सबसे बड़ा IPO होने वाला है.

अब तक भारत का सबसे बड़ा आईपीओ Life Insurance Corporation of India (LIC) का था, जिसने 2022 में 21,008 करोड़ रुपये जुटाए थे. इसके पहले 2021 में Paytm की पैरेंट कंपनी One 97 Communications ने 18,300 करोड़ रुपये का आईपीओ और 2010 में Coal India का 15,199 करोड़ रुपये का आईपीओ आया था.

हुंडई मोटर्स इंडिया आईपीओ

हुंडई मोटर्स इंडिया भारत की दूसरी सबसे बड़ी कार निर्माता कंपनी है. यह कंपनी 15 अक्टूबर को 27,870 करोड़ रुपये का आईपीओ लॉन्च करने जा रही है. इसका प्राइस बैंड 1,865-1,960 रुपये प्रति शेयर तय किया गया है. कंपनी 14 अक्टूबर को 8,315 करोड़ रुपये के एंकर बुक को एक दिन के लिए खोलेगी.

यह आईपीओ पूरी तरह से Hyundai की साउथ कोरियाई पैरेंट कंपनी के 14.2 करोड़ शेयरों की बिक्री के लिए है जो भारतीय सब्सिडियरी के लिए 1.59 लाख करोड़ रुपये का मार्केट कैप चाहती है. कर्मचारियों के लिए 7,78,400 शेयर रिजर्व किए गए हैं, जिन्हें 186 रुपये प्रति शेयर की छूट पर उपलब्ध कराया जाएगा.

वर्तमान में इस आईपीओ के शेयर 5-7% प्रीमियम पर ट्रेड कर रहे हैं, जबकि प्राइस बैंड की घोषणा से पहले यह 15-20% प्रीमियम पर चल रहे थे. इस आईपीओ के शेयरों की ट्रेडिंग 22 अक्टूबर से शुरू होगी.

लक्ष्य पावरटेक आईपीओ

लक्ष्य पावरटेक (Lakshya Powertech) अहमदाबाद की एक इंजीनियरिंग कंसल्टेंसी सर्विसेज प्रोवाइडर कंपनी है. कंपनी 16 अक्टूबर से अपने आईपीओ को सब्सक्रिप्शन के लिए खोल रही है. यह इश्यू 18 अक्टूबर तक खुला रहेगा और कंपनी 50 करोड़ रुपये जुटाने का लक्ष्य लेकर चल रही है. इसका प्राइस बैंड 171-180 रुपये प्रति शेयर है और इसके शेयर 23 अक्टूबर को NSE Emerge पर लिस्ट होंगे.

फ्रेशारा एग्रो एक्सपोर्ट

फ्रेशारा एग्रो एक्सपोर्ट (Freshara Agro Exports) सब्जियों के आचार का प्रोसेसिंग और निर्यात करती है. यह कंपनी भी अगले हफ्त के गुरुवार को अपना आईपीओ लॉन्च करेगी. कंपनी 17 अक्टूबर को 75.4 करोड़ रुपये का आईपीओ लेकर आ रही है. यह इश्यू पूरी तरह से फ्रेश इश्यू है और इसका प्राइस बैंड 110-116 रुपये प्रति शेयर तय किया गया है. इश्यू 21 अक्टूबर तक खुला रहेगा और इसके शेयर 24 अक्टूबर को NSE Emerge पर लिस्ट होंगे.

मार्केट में होगी इन कंपनियों की लिस्टिंग

अगले हफ्ते Garuda Construction और Engineering कंपनी के शेयर 15 अक्टूबर को BSE और NSE पर लिस्ट होंगे. इसका इश्यू प्राइस 95 रुपये प्रति शेयर है और यह 264 करोड़ रुपये का आईपीओ है. SME सेगमेंट की बात करें तो Shiv Texchem के शेयर BSE SME पर 15 अक्टूबर से ट्रेड होंगे जबकि Pranik Logistics के शेयर NSE Emerge पर 17 अक्टूबर से ट्रेडिंग के लिए उपलब्ध होंगे.