Mamata Machinery IPO : दूसरे दिन कितना रहा सब्सक्रिप्शन, लिस्टिंग पर क्या हैं GMP के इशारे?

अप्रैल 1979 में बनी, ममता मशीनरी लिमिटेड प्लास्टिक बैग, पाउच, पैकेजिंग और एक्सट्रूजन टूल्स बनाने के लिए मशीनों का निर्माण और निर्यात करती है. इसके आईपी के लिए 23 दिसंबर तक सब्सक्रिप्शन किया जा सकता है. जानते हैं इसके सब्सक्रिप्शन और जीएमपी का लेस्टेस्ट स्टेटस क्या है?

ममता मशीनरी आईपीओ Image Credit: money9live.com

Mamata Machinery Limited IPO के लिए सब्सक्रिप्शन खुले दो दिन हो चुके हैं. यह एक मेनबोर्ड कंपनी है. सब्सक्रिप्शन के जरिये कंपनी को 179.39 करोड़ रुपये जुटाने हैं. यह इश्यू पूरी तरह ऑफर फॉर सेल (OFS) पर आधारित है. इसके तहत प्रमोटर और मेजर शेयर होल्डर 74 लाख शेयर बेच रहे हैं. सब्सक्रिप्शन 23 दिसंबर, 2024 को बंद होगा. 24 दिसंबर, 2024 को अलॉटमेंट होना है. 27 दिसंबर, 2024 को शेयर्स की लिस्टिंग होनी है.

230 से 243 रुपये प्रति शेयर के प्राइस बैंड में ऑफर किए गए ममता मशीनरी आईपीओ के शेयर्स की ग्रे मार्केट में जबरदस्त डिमांड बनी हुई है. इसके लिए रिटेल कैटेगरी में मिनिमम इन्वेस्टमेंट 14,823 रुपये करना होगा. बीलाइन कैपिटल एडवाइजर्स प्राइवेट लिमिटेड ममता मशीनरी आईपीओ की बुक रनिंग लीड मैनेजर है, जबकि लिंक इनटाइम इंडिया प्राइवेट लिमिटेड इसकी रजिस्ट्रार है. सेबी को जमा कराए गए ममता मशीनरी आईपीओ के आरएचपी को यहां क्लिक कर देख सकते हैं.

कितना रहा Latest GMP

Mamata Machinery Limited IPO का Latest GMP 250 रुपये है. investorgain के मुताबिक अपर प्राइस बैंड के लिहाज से 243 के इश्यू प्राइस पर ममता मशीनरी आईपीओ की अनुमानित लिस्टिंग कीमत 493 रुपये हो सकती है. इस तरह जिन्हे शेयर अलॉट होते हैं, उन्हें प्रति शेयर 102.88% तक लिस्टिंग गेन मिल सकता है.

सब्सक्रिप्शन का स्टेटस

दोन दिन में Mamata Machinery Limited IPO को कुल 38.86 फीसदी सब्सक्रिप्शन मिल चुका है. एकंर इन्वेस्टर्स से कंपनी पहले ही 22,04,202 शेयर्स के बदले 53.56 करोड़ रुपये जुटा चुकी है. अब तक हुए सब्सक्रिप्शन से कंपनी के पास 4,889.72 करोड़ रुपये जमा हो चुके हैं.

कैटेगरीसब्सक्रिप्शन (गुना)जमा रकम*
QIB4.74169.31
NII50.881,362.62
रिटेल52.963,309.58
एम्प्लोयी 56.6948.22
कुल 38.864,889.72
* जमा रकम करोड़ रुपये में

यह भी पढ़ें: Transrail Lighting IPO: पॉवर डिस्ट्रिब्यूशन कंपनी का Subscription झन्नाटेदार, GMP भी गिरा रहा बिजली

डिसक्लेमर: इस खबर में GMP संबंधित जानकारी दी गई है. मनी9लाइव का GMP तय करने से कोई संबंध नहीं है. मनी9लाइव निवेशकों को यह भी सचेत करता है कि केवल जीएमपी के आधार पर निवेश पर फैसला नहीं करें. निवेश से पहले कंपनी के फंडामेंटल जरूर देखें और एक्सपर्ट की सलाह अवश्य लें.