NTPC Green ने साइन की 2 लाख करोड़ की डील, उछलकर इतने रुपये पर पहुंचा GMP

एनटीपीसी ग्रीन एनर्जी ने 2 लाख करोड़ रुपये के रिन्यूएबल एनर्जी प्रोजेक्ट स्थापित करने के लिए आंध्र प्रदेश सरकार के एनआरईडीसीएपी के साथ एग्रीमेंट साइन किए. एनटीपीसी ग्रीन एनर्जी आईपीओ के ग्रे मार्केट प्रीमियम (GMP) में सुधार देखने को मिला.

एनटीपीसी ग्रीन एनर्जी ने साइन की बड़ी डील. Image Credit: Money9

एनटीपीसी ग्रीन एनर्जी के इनिशियल पब्लिक ऑफर (IPO) को निवेशकों से अच्छी प्रतिक्रिया मिली. तीसरे दिन के अंत में एनटीपीसी ग्रीन एनर्जी आईपीओ को 2.42 गुना सब्सक्राइब किया गया. इसमें रिटेल निवेशकों ने इश्यू को 3.44 गुना सब्सक्राइब किया. इस बीच एनटीपीसी ग्रीन एनर्जी ने 2 लाख करोड़ रुपये के रिन्यूएबल एनर्जी प्रोजेक्ट स्थापित करने के लिए आंध्र प्रदेश सरकार के एनआरईडीसीएपी के साथ एग्रीमेंट साइन किए.

आंध्र प्रदेश के मुख्यमंत्री एन चंद्रबाबू नायडू ने इस एग्रीमेंटी की घोषणा की. चंद्रबाबू नायडू ने कहा कि यह डील 25 गीगावाट सोलर/विंड, 10 गीगावाट पंप स्टोरेज प्रोजेक्टस (पीएसपी) और 0.5 एमएमटीपीए ग्रीन हाइड्रोजन के डेवलपमेंट पर केंद्रित होगा.

प्राइस बैंड और लॉट साइज

एनटीपीसी ग्रीन एनर्जी ने आईपीओ के जरिए 10,000 करोड़ रुपये जुटाने के लिए 102 से 108 रुपये प्रति शेयर का प्राइस बैंड तय किया था. एनटीपीसी ग्रीन का आईपीओ, इस साल आए हुंडई मोटर इंडिया और स्विगी के बाद देश का तीसरा सबसे बड़ा इश्यू है. छोटे-नॉन इंस्टीट्यूशनल इंवेस्टर्स को मिनिमम को 138 इक्विटी शेयरों के लिए बोली लगाई. इसके लिए उन्हें 14,076 रुपये निवेश करने थे. एनटीपीसी ग्रीन एनर्जी का 10,000 करोड़ रुपये का आईपीओ फ्रेश इक्विटी इश्यू था. इसमें ऑफर सेल (OFS) का सेगमेंट नहीं था.

ये भी पढ़ें- NTPC Green Energy IPO की कब होगी लिस्टिंग, ऐसे चेक करें अलॉटमेंट स्टेटस, जानें क्या है GMP

NTPC Green Energy IPO GMP

एनटीपीसी ग्रीन एनर्जी आईपीओ के ग्रे मार्केट प्रीमियम (GMP) में सुधार देखने को मिला. एनटीपीसी ग्रीन एनर्जी का GMP आज 2.50 रुपये पर पहुंच गया. आईपीओ प्राइस बैंड की अपर लिमिट और ग्रे मार्केट में मौजूदा प्रीमियम को ध्यान में रखते हुए, एनटीपीसी ग्रीन एनर्जी के शेयरों की अनुमानित लिस्टिंग कीमत 110.50 रुपये प्रति शेयर पर हो सकती है.

कब खुला था आईपीओ?

19 नवंबर 2024 को एनटीपीसी ग्रीन एनर्जी के आईपीओ को सब्सक्रिप्शन के लिए खोला गया था और 22 नवंबर 2024 को यह बंद हुआ. कंपनी के कर्मचारियों के लिए 200 करोड़ रुपये के शेयर रिजर्व में रखे गए थे, जिन्हें 5 रुपये के डिस्काउंट पर ऑफर किया गया था. इसके अलावा एनटीपीसी के शेयरहोल्डर्स के लिए भी 1000 करोड़ रुपये के शेयर्स को रिजर्व में रखा गया था.