NTPC Green Energy IPO की कब होगी लिस्टिंग? ऐसे चेक करें अलॉटमेंट स्टेटस, जानें कहां पहुंचा GMP

NTPC Green Energy ने IPO के जरिये 10,000 करोड़ रुपये जुटाने का लक्ष्य बनाया था. इसके लिए कंपनी ने 102 रुपये से 108 रुपये का प्राइस बैंड रखा था. कंपनी के IPO का इश्यू बंद हो चुका है. आइए जानते हैं IPO का अलॉटमेंट कब होगा साथ ही इसके स्टेटस को कैसे करें चेक.

NTPC Green Energy IPO लिस्टिंग और अलॉटमेंट स्टेटस Image Credit: @Tv9

NTPC Green Energy का IPO प्राइमरी मार्केट में 19 नवंबर को खुला था और शुक्रवार, 22 नवंबर को इसमें बोली लगाने की आखिरी तारीख थी. NTPC Green Energy ने IPO के जरिये 10,000 करोड़ रुपये जुटाने का लक्ष्य बनाया था. इसके लिए कंपनी ने 102 रुपये से 108 रुपये का प्राइस बैंड रखा था. कंपनी के IPO का इश्यू बंद हो चुका है. आइए जानते हैं IPO का अलॉटमेंट कब होगा साथ ही इसके स्टेटस चेक करने की क्या है प्रक्रिया.

कब होगी लिस्टिंग?

बोली लगाने के आखिरी दिन कंपनी के IPO को 2.42 गुना सब्सक्रिप्शन मिला. NTPC Green Energy के IPO की लिस्टिंग सेकेंडरी मार्केट में बुधवार, 27 नवंबर को होगी. कंपनी के स्टॉक BSE, NSE दोनों ही एक्सचेंज पर लिस्ट होंगे. शेयरों की ट्रेडिंग सुबह 10 बजे से शुरू होगी.

कैसे करें अलॉटमेंट स्टेटस को चेक?

सब्सक्रिप्शन स्टेटस चेक करने के लिए सबसे पहले आपको BSE की आधिकारिक वेबसाइट पर जाना होगा. वहां पर इश्यू टाइप में इक्विटी सेलेक्ट करें. इश्यू नाम पर जाने के बाद ड्रॉपडाउन मेन्यू से NTPC Green Energy IPO का चुनाव करें. उसके बाद एप्लीकेशन या पैन कार्ड नंबर दर्ज करें. अगले स्क्रीन पर आपको अलॉटमेंट स्टेटस दिख जाएगा.

कैसा था GMP?

NTPC Green Energy IPO के ग्रे मार्केट प्रीमियम (GMP) में सुधार देखने को मिला है. कंपनी के IPO का GMP आज 2.50 रुपये पर पहुंच गया. कंपनी के GMP को देखकर अंदाजा लगाया जा रहा है कि NTPC Green Energy की लिस्टिंग 110.50 रुपये प्रति शेयर पर हो सकती है.

ये भी पढ़ें- NTPC Green ने साइन की 2 लाख करोड़ की डील, उछलकर इतने रुपये पर पहुंचा GMP

NTPC Green Energy IPO

कंपनी के इस IPO के लिए 102-108 रुपये का प्राइस बैंड तय किया था. इसके लिए 138 शेयरों का एक लॉट है. कंपनी की कुल इश्यू में से 75 फीसदी क्वालिफाइड इंस्टीट्यूशनल बायर्स (QIB) के लिए रिजर्व है, 15 फीसदी हाई नेट वर्थ इंडिविजुअल (HNIs) के लिए और IPO का 10 फीसदी हिस्सा रिटेल बायर्स के लिए रखा गया था. कंपनी ने कुल 92.59 करोड़ शेयर जारी किए हैं.