Transrail Lighting IPO: 400 करोड़ रुपये जुटाएगी कंपनी, 19 दिसंबर को खुलेगा सब्सक्रिप्शन
Transrail Lighting 400 करोड़ रुपये का आईपीओ लाने वाली है. 10 दिसंबर को कंपनी ने RHP फाइल किया है. यह आईपीओ सब्सक्रिप्शन के लिए 19 दिसंबर को खुलेगा और 23 दिसंबर को बंद होगा. एंकर इन्वेस्टर्स के लिए यह एक दिन पहले, यानी 18 दिसंबर को ओपन होगा.
भारतीय शेयर बाजार में पिछले कुछ दिनों से आईपीओ को लेकर जबरदस्त रौनक देखने को मिल रही है. कई कंपनियां इस दौरान लिस्ट हुईं और उनके शेयरों ने अच्छा प्रदर्शन किया. अब Transrail Lighting भी 400 करोड़ रुपये का आईपीओ लाने वाली है. 10 दिसंबर को कंपनी ने RHP फाइल किया है. Transrail Lighting पावर ट्रांसमिशन और डिस्ट्रीब्यूशन के क्षेत्र में काम करती है. आइए जानते हैं कि यह आईपीओ कब से खुलने वाला है.
सब्सक्रिप्शन के लिए कब होगा ओपन
यह आईपीओ सब्सक्रिप्शन के लिए 19 दिसंबर को खुलेगा और 23 दिसंबर को बंद होगा. एंकर निवेशकों के लिए यह एक दिन पहले, यानी 18 दिसंबर को ओपन होगा. यह आईपीओ 400 करोड़ रुपये के इक्विटी शेयरों के फ्रेश इश्यू और प्रमोटर अजन्मा होल्डिंग्स द्वारा 1.01 करोड़ इक्विटी शेयरों के ऑफर फॉर सेल का हिस्सा है.
कंपनी में 84.51 प्रतिशत हिस्सेदारी प्रमोटर के पास है, जबकि 15.49 प्रतिशत हिस्सेदारी एशियाना अल्टरनेटिव इन्वेस्टमेंट फंड, केनरा बैंक और वोल्राडो वेंचर पार्टनर्स फंड जैसे पब्लिक शेयरधारकों के पास है. कंपनी ने अपने कर्मचारियों के लिए 19 करोड़ रुपये के शेयर रिजर्व किए हैं. इसमें 15 प्रतिशत नॉन-इंस्टिट्यूशनल निवेशकों और शेष 34 प्रतिशत शेयर खुदरा निवेशकों के लिए आरक्षित हैं.
यह भी पढ़ें: शाहरुख के मन्नत का बदलेगा लुक, पत्नी गौरी 25 करोड़ लगाकर करेंगी ये काम
क्या करती है कंपनी
Transrail Lighting मुख्य रूप से पावर ट्रांसमिशन और डिस्ट्रीब्यूशन के क्षेत्र में काम करती है. यह लैटिस स्ट्रक्चर, कंडक्टर और मोनोपोल के लिए मैन्युफैक्चरिंग सुविधाओं पर भी ध्यान केंद्रित करती है. कंपनी ने 58 देशों में अपनी उपस्थिति दर्ज कराई है और पावर ट्रांसमिशन व डिस्ट्रीब्यूशन के क्षेत्र में 200 से अधिक परियोजनाएं पूरी की हैं.
कंपनी के वित्तीय हालात
कंपनी का वित्तीय प्रदर्शन बेहद शानदार रहा है. मार्च 2024 को समाप्त वर्ष में नेट प्रॉफिट दोगुना से अधिक होकर 233.2 करोड़ रुपये हो गया, जो पिछले वर्ष में 107.6 करोड़ रुपये था. इसी दौरान रेवेन्यू 3,152.2 करोड़ रुपये से 29.3 प्रतिशत बढ़कर 4,076.5 करोड़ रुपये हो गया. जून 2024 को समाप्त तीन महीने की अवधि में नेट प्रॉफिट 915.8 करोड़ रुपये और रेवेन्यू 51.7 करोड़ रुपये रहा. जून 2024 तक, ट्रांसरेल की ऑर्डर बुक 10,213 करोड़ रुपये थी.