अगले हफ्ते खुल रहे हैं इन 6 कंपनियों के IPO, NTPC Green और एनवायरो इंफ्रा की होगी लिस्टिंग; ये हैं GMP

अगले हफ्ते 6 नए आईपीओ बाजार में धमाल मचाने के लिए तैयार हैं. ये सभी आईपीओ SME सेक्टर से हैं. इसके साथ ही बाजार में दो आईपीओ की लिस्टिंग होनी है.

SME सेगमेंट में जल्द खुलेंगे सात आईपीओ Image Credit: Getty image

एक लंबे वक्त के बाद शुक्रवार को बाजार हरे निशान पर बंद हुआ. इस ट्रेड के बाद लाल गोते खा रहे शेयर बाजार में निवेशकों को फिर से उम्मीद की किरण दिखी. अगले हफ्ते 6 नए आईपीओ बाजार में खुलने के लिए तैयार हैं. इसी के साथ लंबे वक्त से इंतजार में रहे NTPC ग्रीन एनर्जी समेत 4 की लिस्टिंग होगी. अगले हफ्ते जो नए आईपीओ खुलेंगे, उनमें मेन बोर्ड से कोई भी आईपीओ नहीं है. सभी आईपीओ SME सेगमेंट से हैं. 2024 में अब तक 134 कंपनियां आईपीओ के जरिये सार्वजनिक हो चुकी हैं, जिसमें 73 मेन बोर्ड इश्यू है.

NTPC ग्रीन एनर्जी आईपीओ

बुधवार, 27 नवंबर 2024 को NTPC ग्रीन एनर्जी के शेयर NSE और BSE पर लिस्ट होंगे. आईपीओ का आवंटन सोमवार, 25 नवंबर को किया जाएगा. शनिवार दोपहर 2 बजे NTPC Green Energy का जीएमपी उछाल के साथ 2.90 रुपये पहुंचा है, यानी अनलिस्टेड मार्केट में इस IPO की डिमांड फिलहाल बढ़ी है.

एनवायरो इंफ्रा इंजीनियर्स आईपीओ

शुक्रवार, 29 नवंबर को एनवायरो इंफ्रा इंजीनियर्स आईपीओ बाजार में लिस्ट होंगे. यह एनर्जी सेक्टर की कंपनी है. सब्सक्रिप्शन की डेट 23 से 26 नवंबर 2024 है. 27 नवंबर को आईपीओ एलॉट किए जाएंगे.

अगले सप्ताह ये आईपीओ खुलेंगे

अगले सप्ताह मेन बोर्ड पर कोई नया आईपीओ नहीं है लेकिन SME प्लेटफॉर्म पर छह नई कंपनियां अपना आईपीओ लेकर आएंगी.

Rajesh Power Services

इस आईपीओ का इश्यू साइज 160.47 करोड़ रुपये है. कंपनी इस आईपीओ के तहत 27.9 लाख फ्रेश शेयर जारी करेगी जिसकी वैल्यू 93.47 करोड़ रुपये है. वहीं ओएफएस के तहत 67 करोड़ रुपये के 20 लाख शेयर जारी किए जाएंगे. निवेशक 25 से 27 नवंबर तक इस आईपीओ के लिए बोली लगा सकेंगे. आईपीओ का प्राइस बैंड 319 रुपये से 335 रुपये तय हुआ है. एक लॉट में 400 शेयर हैं जिसके लिए आपको 1.34 लाख रुपए निवेश करने होंगे.

Rajputana Biodiesel

कंपनी के आईपीओ का इश्यू साइज 24.70 करोड़ रुपए तय किया गया है. निवेशक 26 से 28 नवंबर तक इसके लिए बुकिंग कर सकेंगे. आईपीओ के तहत 19 लाख फ्रेश शेयर इश्यू कर रही है. आईपीओ की लिस्टिंग 3 दिसंबर को होने की संभावना है. आईपीओ का प्राइस बैंड 123 रुपये से 130 रुपये के बीच है. एक लॉट में एक हजार शेयर हैं जिसके लिए आपको 1.30 लाख खर्च करने होंगे.

Apex Ecotech Limited

एपेक्स इकोटेक लिमिटेड का इश्यू साइज 25.54 करोड़ रुपये है. यह कंपनी 34.99 लाख नए शेयर जारी करेगी और यह पूरी तरह फ्रेश इश्यू होगा, जिसमें कोई ऑफर फॉर सेल (OFS) शामिल नहीं होगा. निवेशक इस आईपीओ में 27 नवंबर से 29 नवंबर 2024 तक बोली लगा सकेंगे. प्राइस बैंड 71 से 73 रुपये प्रति शेयर है. एक लॉट में 1600 शेयर होंगे और इसके लिए न्यूनतम 1,16,800 रुपये निवेश करना होगा.

Abha Power and Steel Limited

अबा पावर एंड स्टील लिमिटेड के आईपीओ का इश्यू साइज 38.54 करोड़ रुपये है. इस कंपनी ने 41.39 लाख नए शेयर जारी करने की योजना बनाई है, जिनकी कीमत 31.04 करोड़ रुपये होगी. इसके अलावा, 10 लाख शेयर 7.50 करोड़ रुपये के OFS के तहत जारी किए जाएंगे. निवेशक 27 नवंबर से 29 नवंबर तक बोली लगी सकते हैं. इसकी संभावित लिस्टिंग 4 दिसंबर 2024 को हो सकती है. इस आईपीओ का इश्यू प्राइस 75 रुपये प्रति शेयर रखा गया है. एक लॉट में 1600 शेयर हैं और इसके लिए न्यूनतम निवेश 1,20,000 रुपये होगा.

Agarwal Toughened Glass India Ltd

कंपनी के आईपीओ का इश्यू साइज 62.64 करोड़ रुपये है. यह कंपनी 58 लाख नए शेयर जारी करेगी जिसमें कोई भी शेयर OFS के तहत शामिल नहीं होगा. इस आईपीओ में निवेशक 28 नवंबर से 2 दिसंबर 2024 तक बोली लगा सकेंगे. इसकी संभावित लिस्टिंग 5 दिसंबर 2024 को हो सकती है. इसका प्राइस बैंड 105 से 108 रुपये प्रति शेयर रखा गया है. एक लॉट में 1200 शेयर हैं और इसके लिए न्यूनतम निवेश 1,29,600 रुपये होगा.

Ganesh Infraworld Limited

गणेश इंफ्रावर्ल्ड लिमिटेड के आईपीओ का इश्यू साइज 98.58 करोड़ रुपये है. यह कंपनी 1.19 करोड़ नए शेयर जारी करेगी और यह भी पूरी तरह फ्रेश इश्यू होगा. इस आईपीओ में 29 नवंबर से 3 दिसंबर 2024 तक निवेश किया जा सकेगा. 6 दिसंबर को आईपीओ की लिस्टिंग हो सकती है.प्राइस बैंड 78 से 83 रुपये प्रति शेयर है. एक लॉट में 1600 शेयर होंगे और इसके लिए न्यूनतम निवेश 1,32,800 रुपये करना होगा.