Waaree Energies IPO : 80 गुना सब्सक्रिप्शन, 100 फीसदी के करीब जीएमपी, पैसा डबल समझें?

वारी एनर्जीज का आईपीओ निवेशकों के वारे-न्यारे करने को तैयार है. यह 21 अक्टूबर सोमवार को सब्सक्रिप्शन के लिए खुला. 23 को शाम पांच बजे सब्सक्रिप्शन विंडो बंद हो गई. तीन दिन में कंपनी के आईपीओ को 80 गुना सब्सक्रिप्शन मिला है. इसके अलावा जीएमपी भी आसमान छू रहा है.

आईपीओ Image Credit: DEV IMAGES/Moment/Getty Images

बुधवार 23 अक्टूबर शाम 5 बजे वारी एनर्जीजी के आईपीओ सब्सक्रिप्शन विंडो बंद हो गई. तीन दिन में कंपनी के आईपीओ को 80 गुना सब्सक्रिप्शन मिला है. कंपनी ने कुल 2.88 करोड़ शेयर आईपीओ में बिक्री के लिए रखे. मोटे तौर पर प्रत्येक शेयर पर 80 खरीदारों ने दाव लगाया है. कंपनी को आईपीओ से कुल 4,321.44 करोड़ रुपये जुटाने हैं. इसमें से 3,600 करोड़ रुपये के लिए फ्रेश शेयर इश्यू किए गए हैं, जबकि 721.44 करोड़ रुपये ऑफर फॉर सेल के जरिये जुटाए जाने हैं.

पिछले तीन वित्तीय वर्षों में कंपनी ने 31.94 रुपये (बेसिक) का औसत ईपीएस और 26.95% का औसत आरओएनडब्ल्यू रिपोर्ट किया है. इसके अलावा पिछले तीन वित्तीय वर्षों में कंपनी ने 1,853.66 करोड़ रुपये का नेट प्रॉफिट दर्ज किया है. 2021-22 में कंपनी ने 79.65 करोड़ रुपये का नेट प्रॉफिट हासिल किया. 2022-23 में 500.28 करोड़ रुपये और 2023-24 में 1274.38 करोड़ रुपये का नेट प्रॉफिट दर्ज किया. इसक अलावा मौजूदा वित्त वर्ष में पहली तिमाही यानी अप्रैल से जून में 401.12 करोड़ रुपये का प्रॉफिट बनाया है.

ग्रे मार्केट में मचा है हंगामा

15 अक्टूबर को जैसे ही तय हुआ की कंपनी का आईपीओ सब्सक्रिप्शन के लिए 21 को खुलने वाला है, तभी से ग्रे मार्केट में कंपनी के शेयर की डिमांड बनी हुई है. 16 अक्टूबर को इसका ग्रे मार्केट प्राइस (जीएमपी) 102% रहा. वहीं, बुधवार को जब सब्सक्रिप्शन बंद हुआ, तो इसका जीएमपी करीब 99% रहा. इसका मतलब है कि प्राइस बैंड के हायर साइड यानी 1503 रुपये पर 99% के प्रीमियम के साथ ग्रे मार्केट में इसका भाव 2983 रुपये बना हुआ है. इससे यह माना जा सकता है कि जिन्हें शेयर अलॉट होंगे, उन्हें तगड़ा लिस्टिंग गेन मिल सकता है.

आईपीओ का साइज

आईपीओ के जरिये कंपनी को कुल 4,321.44 रुपये जुटाने हैं. इसमें से 3,600 करोड़ रुपये जुटाने के लिए का 2.4 करोड़ फ्रेश इश्यू यानी नए शेयर जारी किए गए हैं. जबकि, मौजूदा शेयर धारक और प्रमोटर ऑफर फॉर सेल के तहत अपने 48 लाख शेयर 721.44 करोड़ रुपये में बेच रहे हैं. आईपीओ के हिसाब से कंपनी का मार्केट कैप करीब 43000 करोड़ रुपये माना गया है. एक्सिस कैपिटल, आईआईएफएल सिक्योरिटीज, जेफरीज इंडिया, नोमुरा फाइनेंशियल एडवाइजरी एंड सिक्योरिटीज, एसबीआई कैपिटल मार्केट्स, इंटेंसिव फिस्कल सर्विसेज और आईटीआई कैपिटल कंपनी के आईपीओ का संचालन और प्रबंधन कर रहे हैं.

क्या है कंपनी का कारोबार

वारी एनर्जीज सोलर पैनल की सबसे बड़ी निर्माता है. मल्टीक्रिस्टलाइन सेल टेक्नोलॉजी, मोनोक्रिस्टलाइन सेल टेक्नोलॉजी और टनल ऑक्साइड पैसिवेटेड कॉन्टैक्ट जैसी आधुनिक तकनीक से कंपनी हाई एफिशिएंसी सोलर पैनल व मॉड्यूल बनाती है.

शेयर कोटा और सब्सक्रिप्शन

वारी एजर्नीज ने 30% शेयर नॉन इंस्टीट्यूशनल इन्वेस्टर (एनआईआई) के लिए रखे. इस कैटेगरी में कंपनी को 62 गुना से ज्यादा सब्सक्रिप्शन मिला. वहीं, सबसे ज्यादा 215 गुना सब्सक्रिप्शन क्वालिफाइड इंस्टीट्यूशनल बायर्स से मिला. जबकि, सबसे ज्यादा 34% का शेयर कोटा रिटेल कैटेगरी में में रखा गया, जिसमें 11 गुना सब्सक्रिप्शन मिला.

इन्वेस्टर कैटेगरीशेयर कोटा / सब्सक्रिप्शन x
एंकर इन्वेस्टर84,95,887 (29.55%) / 1
क्यूआईबी55,38,663 (19.26%) / 215.03
एनआईआई87,46,412 (30.42%) / 65.25
रिटेल99,11,869 (34.47%) / 11.27
एंप्लोयी4,32,468 (1.5%) / 5.45
कुल शेयर2,87,52,094 (100%)/ 79.44
x = गुना