यूनियन एक्टिव मोमेंटम फंड का NFO 12 दिसंबर को होगा बंद, ये है इन्वेस्टमेंट स्ट्रेटजी
'यूनियन एक्टिव मोमेंटम फंड' एक प्रोप्राइटरी क्वांटिटेटिव मॉडल का पालन करता है. इसका पिछले 15 सालों से टेस्ट किया गया है. ऐसे मॉडल में कई फैक्टर्स हैं, जिसमें हिस्टोरिकल प्राइस डिस्प्ले, रिटर्न्स में उतार-चढ़ाव, रिलेटिव स्ट्रेंथ और लिक्विडिटी शामिल हैं.
यूनियन म्यूचुअल फंड का ‘यूनियन एक्टिव मोमेंटम फंड’ 12 दिसंबर को बंद होने जा रहा है. हालांकि, यह स्कीम आवंटन के पांच कारोबारी दिनों के भीतर बिक्री और रीपरचेज के लिए फिर से खुलेगी. ऐसे इस स्कीम का उद्देश्य मजबूत गति दिखाने वाले स्टॉक में इन्वेस्ट करके लंबी अवधि में कैपिटल ग्रोथ बनाना है. खास बात यह है कि ‘यूनियन एक्टिव मोमेंटम फंड’ मोमेंटम थीम पर आधारित एक ओपन-एंडेड इक्विटी स्कीम है. यह स्कीम 28 नवंबर को सब्सक्रिप्शन के लिए खुली है.
‘यूनियन एक्टिव मोमेंटम फंड’ एक प्रोप्राइटरी क्वांटिटेटिव मॉडल का पालन करता है. इसका पिछले 15 सालों से टेस्ट किया गया है. ऐसे मॉडल में कई फैक्टर्स हैं, जिसमें हिस्टोरिकल प्राइस डिस्प्ले, रिटर्न्स में उतार-चढ़ाव, रिलेटिव स्ट्रेंथ और लिक्विडिटी शामिल हैं. इस फंड के तहत नियम आधारित प्रणाली अपनाई जाएगी, जिससे निवेशकों को भावनात्मक पक्षपात से बचाते हुए अनुशासित तरीके से निवेश और निकासी के अवसर प्रदान किए जाएंगे.
एग्जीक्यूशन में लचीलापन
हालांकि, निवेश पूरी तरह से नियम-आधारित मैकेनिकल अप्रोच के आधार पर किया जाएगा, जो भावनात्मक पूर्वाग्रहों को समाप्त करता है. साथ ही एग्जीक्यूशन में लचीलापन सुनिश्चित करता है. इसके अलावा यह डिसिप्लिन्ड एंट्री और एग्जिट प्वाइंट को सक्षम बनाता है. बड़ी बात यह है कि यह निवेश परिणामों की निरंतर निगरानी के माध्यम से समय पर सुधारात्मक कार्रवाई की सुविधा देता है.
सह-फंड प्रबंधक गौरव चोपड़ा ने कहा कि मोमेंटम इन्वेस्टिंग नियम आधारित प्रणाली है, जिसका उदेश्य शेयर बाजार के उतार-चढ़ाव में बेहतर प्रदर्शन करना है. उन्होंने कहा कि यह प्रणाली “बढ़ते हुए को खरीदने और नुकसान होने पर बेचने” के सिद्धांत पर काम करती है. हेड इक्विटी संजय बेंबलकर ने कहा कि ‘यूनियन एक्टिव मोमेंटम फंड’ निवेशकों को उनकी जानकारी और मार्केट के उतार-चढ़ाव के अनुसार बेहतर फैसला लेने में मदद करता है.
ये भी पढ़ें- SBI के इस फंड ने बनाया करोड़पति, इतने साल में 10000 मंथली बन गए 1 करोड़
क्या कहते हैं सीईओ मधु नायर
वहीं, सीईओ, यूनियन एएमसी मधु नायर ने का कि हमारे प्रमोटर समूह दाइची होल्डिंग्स के पास एक पूर्ण स्वामित्व वाली सहायक कंपनी वर्टेक्स इन्वेस्टमेंट सॉल्यूशंस है, जो नियम आधारित सक्रिय निवेश में बढ़ती रुचि को दर्शाती है. यूनियन एक्टिव मोमेंटम फंड फैक्टर आधारित निवेश की इस रोमांचक दुनिया में हमारे पहले प्रयास को चिह्नित करता है. हम इस श्रेणी पर तेजी से आगे बढ़ रहे हैं और मानते हैं कि एक्टिव मोमेंटम जैसी स्मार्ट बीटा रणनीतियों की भारतीय इक्विटी बाजारों में बड़ी भूमिका होगी.
ये भी पढ़ें- एक साल में 42 फीसदी का रिटर्न, इन चार ELSS फंड ने जमकर कराई कमाई