Aadhaar Update Deadline: इस तारीख तक फ्री में करवा सकते हैं आधार अपडेट, जानें स्‍टेप बाय स्‍टेप प्रोसेस

आधार कार्ड को फ्री में अपडेट करने की आखिरी तारीख 14 दिसंबर, 2024 है. इससे इतर आधार एनरोलमेंट एंड अपडेट रेगुलेशन, 2016 के हिसाब से आधार कार्ड होल्डर को हर 10 साल में आधार कार्ड पर लिखी जानकारी को अपडेट कर लेना चाहिए.

आधार कार्ड अपडेट करने की तारीख बढ़ी Image Credit: @Tv9

आधार कार्ड का इस्तेमाल कई कामों में किया जाता है. बैंक में खाता खुलवाने से लेकर नए मोबाइल नंबर के कनेक्शन तक, सभी जगहों पर आधार कार्ड को दस्तावेज के रूप में स्वीकार किया जाता है. लेकिन आधार कार्ड को लेकर दिक्कत भी आती है जब उसपर लिखा हुआ एड्रेस सही न हो. इसलिए समय-समय पर आधार कार्ड पर लिखी जानकारियों को अपडेट करते रहना चाहिए. UIDAI के आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर आप ये काम फ्री में कर सकते हैं. फ्री आधार अपडेट की आखिरी तारीख 14 दिसंबर है. उससे पहले अपने आधार को अपडेट कर लें.

क्या कहता है UIDAI का नियम?

आधार को फ्री में अपडेट करने की आखिरी तारीख 14 दिसंबर, 2024 है. इससे इतर आधार एनरोलमेंट एंड अपडेट रेगुलेशन, 2016 के हिसाब से आधार कार्ड होल्डर को हर 10 साल में आधार कार्ड पर लिखी जानकारी को अपडेट कर लेना चाहिए.

UIDAI ने किया ट्वीट

UIDAI ने अपने सोशल मीडिया X के हैंडल से पोस्ट करते हुए इसकी जानकारी दी है. अपने ट्वीट में UIDAI ने लिखा, “UIDAI ने फ्री में डॉक्यूमेंट अपलोड करने की तारीख को बढ़ाकर 14 दिसंबर, 2024 कर दिया है. इससे लाखों आधार होल्डर्स को फायदा होगा. आधार फ्री सर्विस की सुविधा का इस्तेमाल myAadhaar Portal के जरिये किया जा सकता है.”

हर 10 साल में करना चाहिए आधार अपडेट

PIB की 10 नवंबर 2022 को जारी एक प्रेस रिलीज में कहा गया था कि जिन नागरिकों ने 10 साल पहले अपना आधार जारी कराया था और उसके बाद इस बीच कभी अपडेट नहीं किया है उन आधार धारकों को अपने दस्तावेज अपडेट कराना चाहिए. UIDAI ने हाल में जारी गजट नोटिफिकेशन में भी साफ कहा था कि नागरिकों को हर 10 साल पूरे होने पर अपने आधार को अपडेट करते रहना चाहिए.

ऑफलाइन अपडेट में कितना लगेगा शुल्क?

ऑफलाइन या आधार सेंटर पर दस्तावेज या डाक्यूमेंट्स को निशुल्क अपडेट किया जा सकता है. हालांकि आधार कार्ड को फ्री में अपडेट किए जाने की आखिरी तारीख खत्म होने के बाद आधार कार्ड धारकों को 50 रुपये देने होंगे.

ऑनलाइन आधार कार्ड को कैसे करें अपडेट?

  1. सबसे पहले UIDAI के आधिकारिक वेबसाइट पर जाए.
  2. वहां पर आपको myAadhaar पोर्टल दिखेगा, उसपर क्लिक करें.
  3. अगले पेज पर लॉगिन का विकल्प मिलेगा. उसपर क्लिक करने के बाद आधार कार्ड नंबर, कैप्चा दर्ज करें.
  4. जानकारी लिखने के बाद आधार कार्ड से लिंक मोबाइल नंबर पर OTP पर आएगा. उसे लिखें.
  5. अगले पेज पर आपको डॉक्यूमेंट अपेडट का विकल्प दिखेगा, उसे खोलें.
  6. दिशानिर्देश पढ़ने के बाद नेक्स्ट बटन पर क्लिक करें
  7. वहां पर खुद को वेरीफाई करने के बाद नेक्स्ट पर क्लिक करें.
  8. अगले पेज पर जाने के बाद ‘आइडेंटिटी प्रूफ’ और ‘एड्रेस प्रूफ’ डॉक्यूमेंट अपलोड करें. उसके बाद सबमिट पर क्लिक करें.
  9. सारी जानकारियों को भरने के बाद आपके मोबाइल और इमेल पर सर्विस रिक्वेस्ट नंबर (SRN) पर आ जाएगा. उसकी मदद से आपक अपने अपडेट स्टेटस को ट्रैक कर सकते हैं.