खरीदारी करने पर पाएं कैशबैक, ऐसे करें अपना बिल कम, यहां जाने कैसे काम करता है कैशबैक क्रेडिट कार्ड

कैशबैक रिवॉर्ड क्रेडिट कार्ड में यूजर्स के लिए सबसे बड़ा आकर्षण में से एक है. कैशबैक खरीदारी पर मिलने वाला रिवॉर्ड है, जो आपके क्रेडिट कार्ड अकाउंट में वापस जमा किया जाता है. यह हिस्सा खर्च की गई कुल रुपए का 5% जितना अधिक हो सकता है. यहां कुछ ऐसी बातें बताई गई हैं जो आपको कैशबैक के बारे में जाननी चाहिए ताकि आप अपने लाभ को अधिकतम कर सकें.

सुप्रीम कोर्ट ने क्रेडिट कार्ड यूजर्स के लिए 20 दिसंबर को एक महत्वपूर्ण फैसला सुनाया. Image Credit: freepik

क्रेडिट कार्ड का इस्तेमाल लगातार बढ़ रहा है. डेबिट कार्ड से अधिक भारत में क्रेडिट कार्ड यूजर्स है. भारत में लगभग 103.8 मिलियन क्रेडिट कार्ड यूजर्स है. यह संख्या भारत की कुल जनसंख्या के लगभग 7% के बराबर है, जो लगभग 1,450,935,791 है. क्रेडिट कार्ड ग्राहकों को कई तरह के लाभ मुहैया करते हैं. कैशबैक रिवॉर्ड क्रेडिट कार्ड में यूजर्स के लिए सबसे बड़ा आकर्षण में से एक है. ऐसे में आपको क्रेडिट कार्ड के बारे में सारी चीजें पता होनी चाहिए. इसी कड़ी में आइए जानते है कि कैशबैक क्रेडिट कार्ड क्या होता है. साथ ही ये क्या हैं और कैसे काम करते हैं.

कैशबैक किसी भी ग्राहक द्वारा की गई खरीदारी के कुछ हिस्से को उसके क्रेडिट कार्ड अकाउंट में वापस जमा किया जाता है. कैशबैक खरीदारी पर मिलने वाला रिवॉर्ड है, जो आपके क्रेडिट कार्ड अकाउंट में वापस जमा किया जाता है. यह हिस्सा खर्च की गई कुल रुपए का 5% जितना अधिक हो सकता है. लेकिन ध्यान रखें कि सभी कैटेगरी में आपको कैशबैक नहीं मिलता है. कार्ड जारी करने वाले बैंक आमतौर पर ऑनलाइन शॉपिंग और मूवी टिकट, डाइनिंग, ई-कॉमर्स, फूड डिलीवरी ऐप और ग्रॉसरी जैसी चुनिंदा कैटेगरी पर ज्यादा कैशबैक देते हैं. यहां कुछ ऐसी बातें बताई गई हैं जो आपको कैशबैक के बारे में जाननी चाहिए ताकि आप अपने लाभ को अधिकतम कर सकें.

कैसे काम करता है कैशबैक?

कैशबैक क्रेडिट कार्ड में तीन प्रमुख रिवॉर्ड अर्निंग कैटेगरी में से एक है, जिसमें फ्री एयर माइल्स और रिवॉर्ड पॉइंट शामिल हैं. अगर आप वास्तव में कैशबैक पाने में रुचि रखते हैं, तो आप ऐसे क्रेडिट कार्ड का विकल्प चुन सकते हैं जो विशेष रूप से इस उद्देश्य के लिए डिजाइन किया गया हो.

कैशबैक आमतौर पर कार्डधारक के खाते में उसके क्रेडिट कार्ड स्टेटमेंट में जमा किए जाते हैं. फिर इसका उपयोग महीने के बिल का भुगतान करने के लिए किया जा सकता है. कुछ कार्ड जारीकर्ता स्टेटमेंट बैलेंस के बदले कैशबैक के रिडेम्प्शन की अनुमति केवल तभी देते हैं जब आप अनुरोध करते हैं. उन्होंने कैशबैक के लिए रिडेम्प्शन के योग्य होने के लिए न्यूनतम नकद पॉइंट सीमा भी निर्धारित की है.

कैशबैक लेने के लिए इन बातों का रखें खास ध्यान

किन स्थिति में कैशबैक का इस्तेमाल कर सकते है

कार्ड जारी करने वाले बैंक कैशबैक के लिए अलग-अलग ऑप्शन देते हैं. लेकिन आम बात यह है कि कैशबैक आमतौर पर खर्च की गई राशि का एक हिस्सा होता है. उदाहरण के लिए, ऐसे कार्ड हैं जो सभी ऑनलाइन खर्चों पर 5% और ऑफ़लाइन खर्चों पर 1% कैशबैक देते हैं. बता दें कि EMI लेनदेन पर कैशबैक लागू नहीं होता है. कई क्रेडिट कार्ड उपयोगिता लेनदेन पर कैशबैक की अनुमति नहीं देते हैं. कैशबैक को भुनाने के लिए, आपको अपने क्रेडिट कार्ड बिलों का समय पर भुगतान करना होगा.