महिलाओं के लिए बड़ी खास है ये सरकारी स्कीम, जमा पैसों पर मिलता है 7.5 फीसदी ब्याज
अगर आप महिला हैं और निवेश करने का प्लान बना रहे हैं तो यह खबर आपके लिए बहुत जरूरी है. अगर आपर 'महिला सम्मान बचत प्रमाणपत्र योजना' में निवेश करती हैं, तो आपको बंपर ब्याज मिलेगा.
अगर आप महिला हैं और निवेश करने का प्लान बना रहे हैं, तो आपके लिए अभी अच्छा मौका है. अगर आप ‘महिला सम्मान बचत प्रमाणपत्र योजना’ में इन्वेस्ट करती हैं, तो आपको 7.50 फीसदी की दर से ब्याज मिलेगा. खास बात यह है कि ‘महिला सम्मान बचत प्रमाणपत्र योजना’ की शुरुआत केंद्र सरकार ने महिलाओं को ध्यान में रखते हुए की है. उसे उम्मीद है कि इस योजना में निवेश करने से महिलाओं की इनकम में बढ़ोतरी होगी. उन्हें 2 साल में ही ब्याज के साथ अच्छी रकम मिल जाएगी, क्योंकि योजना की मैच्योरिटी अवधि 2 साल है.
केंद्र सरकार ने ‘महिला सम्मान बचत प्रमाणपत्र योजना’ को साल 2023 का बजट पेश करते हुए लॉन्च किया था. इस योजना में कोई भी महिलाएं निवेश कर सकती हैं. इस योजना की मैच्योरिटी अवधि 2 साल की है. इस योजना के तहत कोई भी महिला कम से कम 1000 रुपये और अधिकतम 200000 रुपये तक निवेश कर सकती है. वहीं, निवेश पूंजी के ऊपर 7.50 फीसदी का ब्याज मिलेगा, जो तिमाही जुड़ेगा.
केवल इन बैंकों में खुलेगा खाता
अगर निवेशक की उम्र 18 साल से कम है, तो वह अपने माता-पिता की देरखरेत में इस योजना के तहत बैंक में अकाउंट खोलवा सकती है. योजना के लाभार्थी को केवल पोस्ट ऑफिर, सरकारी बैंक और अधिकृत निजी बैंकों में ही खाते खोल सकते हैं. खाता खोलवाते समय लाभार्थी महिला को आधार कार्ड, पैन कार्ड और पासपोर्ट साइज फोटो भी साथ में रखना होगा. साथ ही लाभार्थी को केवाईसी का प्रोसेस भी पूरा करना होगा. बड़ी बात ये है कि इस योजना के तहत लाभार्थी 31 मार्च 2025 तक ही अपना खाता खोल सकते हैं.
ये भी पढ़ें- CGHS लाभार्थी के लिए बड़ी खबर! अब PM-JAY का लाभ उठाने के लिए करना होगा ये काम
योजना की बड़ी खासियत
इस योजना की सबसे बड़ी खासियत है कि लाभार्थी मैच्योरिटी अवधि पूरा होने से पहले भी राशि निकाल सकती हैं. लेकिन इसमें कुछ शर्तें भी लगा दी गई हैं. लाभार्थी 1 साल बाद अपनी जमा पूंजी का 40 फीसदी तक निकाल सकती हैं. इसके अलावा अगर किसी स्थिति में लाभार्थी की मौत हो जाती है तो नॉमिनी इस पेज पर दावा करके जमा पूंजी निकाल सकते हैं. हालांकि, अगर महिला खाताधारक किसी कारण समय से पहले खाता बंद कराती है तो उसे 7.50 प्रतिशत की जगह केवल 5.50 प्रतिशत ही ब्याज मिलेगा.
ये भी पढ़ें- Aadhaar Update Deadline: इस तारीख तक फ्री में करवा सकते हैं आधार अपडेट, जानें स्टेप बाय स्टेप प्रोसेस