सुकन्या समृद्धि योजना से ज्यादा ब्याज दे रहे हैं ये बैंक, 9.1 फीसदी तक रिटर्न का मौका

RBI ने 5 साल बाद रेपो रेट 0.25% घटाकर 6.25% कर दिया है. इससे FD ब्याज दरों पर असर पड़ सकता है. छोटे बैंक अभी 8.2% से ज्यादा ब्याज दे रहे हैं, जो सुकन्या समृद्धि योजना (SSY) से अधिक है. Unity Small Finance Bank (9.5%), Utkarsh Small Finance Bank (9.1%), और Suryoday Small Finance Bank (9.1%) की FD स्कीम बेहतर रिटर्न दे रही हैं.

FD स्कीम बेहतर रिटर्न दे रही हैं. Image Credit:

Sukanya Samridhi Vs Bank FD : देश में इस समय FD की ब्याज दरों में कटौती का दौर है. ऐसे में अगर आप ज्यादा ब्याज लेना चाहते हैं तो कुछ बैंक ऐसे हैं जो अभी भी हाई रिटर्न दे रहे हैं. इसमें से तो कई बैंक सुकन्या समृद्धि योजना से भी ज्यादा ब्याज दे रहे हैं. यानी उनकी ब्याज दर 8.2 फीसदी से भी ज्यादा है. खास बात यह है कि सुकन्या समृद्ध योजना में जहां आपको 15 साल की बचत पर 8.2 फीसदी ब्याज मिलता है, वहीं कई बैंक ऐसे हैं जो 12 महीने से लेकर 1000 दिन के अंदर 8.5 से लेकर 8.75 फीसदी तक ब्याज दे रहे हैं. हालांकि आपको यह भी ध्यान देना होगा कि सुकन्या समृद्धि योजना के तहत मंथली तिमाही और सालाना आधार पर पैसा जमा किया जाता है, जबकि एफडी पर एक मुश्त जमा किया जाता है..

8.2 फीसदी से ज्यादा रिटर्न देने वाले बैंक

एफडी पर ज्यादा रिटर्न देने वाले ज्यादा स्मॉल फाइनेंस बैंक हैं. जैसे Unity Small Finance Bank 1001 दिनों के लिए 9.5 फीसदी ब्याज दे रहा है, जबकि Utkarsh Small Finance Bank 2 से 3 साल की अवधि के लिए 9.1 फीसदी ब्याज ऑफर कर रहा है. Shivalik Small Finance Bank 12 से 18 महीने की FD पर 9.05 फीसदी ब्याज प्रदान कर रहा है. वहीं, Suryoday Small Finance Bank 5 साल की जमा पर 9.1 फीसदी ब्याज और North East Small Finance Bank 18 से 36 महीने की FD पर 9.0 फीसदी ब्याज दे रहा है.

कुछ प्रमुख बैंकों की एफडी ब्याज दरें और अवधि

क्र. सं.बैंक का नामएफडी ब्याज दरअवधि
1उज्जीवन स्मॉल फाइनेंस बैंक8.75%18 महीने
2उज्जीवन स्मॉल फाइनेंस बैंक8.6%12 महीने से कम 18 महीने तक
3उज्जीवन स्मॉल फाइनेंस बैंक8.25%18 महीने 1 दिन से 990 दिन तक
4डीसीबी बैंक8.55%19 महीने से 20 महीने तक
5डीसीबी बैंक8.35%37 महीने से 38 महीने तक
6डीसीबी बैंक8.25%12 महीने से 12 महीने 10 दिन से अधिक तक
7सूर्योदय स्मॉल फाइनेंस बैंक8.75%1 वर्ष से 3 वर्ष तक
8सूर्योदय स्मॉल फाइनेंस बैंक9.1%5 वर्ष
9शिवालिक स्मॉल फाइनेंस बैंक9.05%12 महीने 1 दिन से कम 18 महीने तक
10शिवालिक स्मॉल फाइनेंस बैंक8.8%18 महीने से 24 महीने तक
11नॉर्थ ईस्ट स्मॉल फाइनेंस बैंक8.75%12 महीने 1 दिन से 18 महीने तक
12नॉर्थ ईस्ट स्मॉल फाइनेंस बैंक9.00%18 महीने 1 दिन से 36 महीने तक
13नॉर्थ ईस्ट स्मॉल फाइनेंस बैंक8.50%36 महीने 1 दिन से 60 महीने तक
14ईएसएएफ स्मॉल फाइनेंस बैंक8.5%2 वर्ष से 887 दिन; 889 दिन से कम 3 वर्ष तक
15ईएसएएफ स्मॉल फाइनेंस बैंक8.88%888 दिन
16ईएसएएफ स्मॉल फाइनेंस बैंक8.25%1 वर्ष 1 दिन से कम 2 वर्ष तक
17यूनिटी स्मॉल फाइनेंस बैंक9.50%1001 दिन
18यूनिटी स्मॉल फाइनेंस बैंक8.75%6 महीने से अधिक – 201 दिन तक
19यूनिटी स्मॉल फाइनेंस बैंक8.35%1 वर्ष से 500 दिन; 502 दिन से 18 महीने तक
20यूनिटी स्मॉल फाइनेंस बैंक9.00%501 दिन; 701 दिन
21यूनिटी स्मॉल फाइनेंस बैंक8.4%18 महीने से अधिक – 700 दिन तक
22यूनिटी स्मॉल फाइनेंस बैंक8.65%1002 दिन – 3 वर्ष; 3 वर्ष से अधिक – 5 वर्ष तक
23उत्कर्ष स्मॉल फाइनेंस बैंक8.6%365 दिन से 699 दिन तक
24उत्कर्ष स्मॉल फाइनेंस बैंक8.85%700 दिन से कम 2 वर्ष; 3 वर्ष से कम 4 वर्ष तक
25उत्कर्ष स्मॉल फाइनेंस बैंक9.1%2 वर्ष (730 दिन) से 3 वर्ष (1095 दिन); 1500 दिन
26उत्कर्ष स्मॉल फाइनेंस बैंक8.35%4 वर्ष (1461 दिन) से 1499 दिन; 1501 दिन से 5 वर्ष तक
27बंधन बैंक8.55%1 वर्ष
28बंधन बैंक8.50%1 वर्ष 1 दिन से 1 वर्ष 9 महीने तक
29आरबीएल बैंक8.5%500 दिन
30आरबीएल बैंक8.3%453 दिन से 499 दिन; 501 दिन से 545 दिन; 546 दिन से 24 महीने तक
31एसबीएम बैंक8.75%18 महीने से अधिक – 2 वर्ष 3 दिन तक
32यस बैंक8.5%18 महीने
33यस बैंक8.25%1 वर्ष; 1 वर्ष 1 दिन से कम 18 महीने; 18 महीने 1 दिन से कम 24 महीने तक
34एयू स्मॉल फाइनेंस बैंक8.6%18 महीने
35एयू स्मॉल फाइनेंस बैंक8.25%18 महीने 1 दिन से 24 महीने तक
36एयू स्मॉल फाइनेंस बैंक8.35%12 महीने 1 दिन से 15 महीने तक
37कैपिटल स्मॉल फाइनेंस बैंक8.5%1 वर्ष
38कैपिटल स्मॉल फाइनेंस बैंक8.25%400 दिन
ये ब्याज दरें 26 फरवरी 2025 तक की हैं और आगे बदल सकती हैं.

क्या है सुकन्या समृद्धि योजना (SSY)?

सरकार ने 2015 में बेटी बचाओ, बेटी पढ़ाओ पहल के तहत सुकन्या समृद्धि योजना (SSY) शुरू की थी. इसमें 8.2 फीसदी ब्याज मिलता है और टैक्स छूट का फायदा भी है. SSY अकाउंट बैंक या इंडिया पोस्ट में खोला जा सकता है.पैसा मासिक, तिमाही, छमाही या सालाना कभी भी जमा किया जा सकता है.मैच्योरिटी पर मिलने वाला पैसा भी पूरी तरह टैक्स-फ्री है

ये भी पढ़ें- करोड़ों लोगों को लगेगा झटका! PF के पैसे पर मिलने वाले ब्याज में कटौती की तैयारी में EPFO

क्या FD में निवेश करना फायदेमंद है?

अगर आप SSY से ज्यादा रिटर्न चाहते हैं और लिक्विडिटी भी चाहते हैं, तो इन छोटे बैंकों की FD बेहतर विकल्प हो सकती है. हालांकि यहां पर आपको यह भी समझना होगा कि सुकन्या समृद्धि की तहत एफडी से मिलने वाले रिटर्न पर टैक्स छूट नहीं मिलती है. यानी एफडी की कमाई पर टैक्स नियमों के आधार पर चुकाना होता है.