मंत्रिमंडल का बड़ा फैसला, तुहिन कांत पांडे होंगे नए सेबी चीफ; माबधी पुरी बुच की जगह लेंगे
केंद्रीय मंत्रिमंडल ने गुरुवार 27 फरवरी को अगले सेबी चीफ के नाम पर अपनी मुहर लगा दी है. मंत्री मंडल की नियुक्ति समिति ने मौजूदा वित्त सचिव तुहिन कांत पांडे को अगला सेबी चीफ नियुक्त करने का फैसला किया है.
केंद्रीय मंत्रिमंडल नियुक्त समिति ने गुरुवार 27 फरवरी को वित्त सचिव तुहिन कांत पांडे को अगला सेबी चीफ नियुक्त किया गया है. सिक्योरिटी बाजार नियामक सेबी फिलहाल माधबी पुरी बुच के नेतृत्व में काम कर रहा है. बुच का कार्यकाल 28 फरवरी को खत्म हो रहा है. सिक्योरिटीज एंड एक्सचेंज बोर्ड ऑफ इंडिया (SEBI) के अगले अध्यक्ष तुहिन कांत पांडे को फिलहाल तीन वर्ष के लिए नियुक्त किया गया है.
केंद्रीय मंत्रिमंडल की नियुक्ति समिति (ACC) की तरफ से तुहिन कांत के नाम को मंजूरी मिलने के बाद गुरुवार देर शाम कार्मिक, लोक शिकायत और पेंशन मंत्रालय के तहत काम करने वाले ACC सचिवालय नियुक्त का आदेश जारी किया. इस आदेश में कहा गया है कि कैबिनेट के नियुक्ति समिति ने ओडिशा कैडर के 1987 बैच के IAS अधिकारी तुहिन कांत पांडे को सिक्योरिटीज एंड एक्सचेंज बोर्ड ऑफ इंडिया (SEBI) का अध्यक्ष नियुक्त करने की मंजूरी दी है. फिलहाल, भारत सरकार के वित्त सचिव व राजस्व विभाग के सचिव पांडे फिलहाल तीन वर्ष की अवधि के लिए इस पद पर नियुक्त किए गए हैं.
जनवरी में शुरू हुई प्रक्रिया
नए सेबी चीफ की नियुक्ति प्रक्रिया जनवरी मं शुरू हुई थी. केंद्र सरकार ने सबसे पहले 17 जनवरी को सेबी चीफ पद के लिए आवेदन मांगे थे. शुरुआत से ही इस बात का अंदाजा लगाया जा रहा था कि तुहिन कांत पांड़े इस पद पर नियुक्त किए जा सकते हैं. पांडे के अलावा तमाम मीडिया रिपोर्ट में इकोनॉमिक अफेयर्स डिपार्टमेंट के सचिव अजय सेठ, पेट्रोलियम और प्राकृतिक गैस मंत्रालय के सचिव पंजक जैन के साथ ही सेबी के पूर्णकालिक सदस्य केसी वार्ष्णेय के नाम की चर्चा की जा रही थी.
बुच का कार्यकाल खत्म
मौजूदा सेबी प्रमुख माधबी पुरी बुच का कार्यकाल 28 फरवरी को खत्म हो रहा है. पिछले दिनों कई विवादों में बुच का नाम आया. इसके बाद यह माना जा रहा था कि बुच को इस पद पर आगे जारी नहीं रखा जाएगा. बुच ने मार्च 2022 में सेबी चीफ का पद ग्रहण किया था. वे सेबी का नेतृत्व करने वाली पहली महिला बनीं. बुच ने अजय त्यागी का स्थान लिया, जिन्होंने मार्च 2017 से फरवरी 2022 तक पांच साल तक यह पद संभाला. उनसे पहले, यूके सिन्हा छह साल तक सेबी चीफ रहे थे.