इस मल्टीबैगर शेयर ने 5 साल में दिया 27,600 फीसदी का रिटर्न, अब बंटेगा शेयर; निवेशकों की हो गई मौज
साल की शुरुआत से अब तक (YTD) इस शेयर का भाव 1700 प्रतिशत से अधिक बढ़ चुका है. शुक्रवार को कंपनी का शेयर ₹2,101.10 के स्तर पर बंद हुआ, जिसमें 2.50 प्रतिशत की इंट्रा-डे बढ़त दर्ज की गई.
भारतीय शेयर बाजार में ऑटो सेक्टर की कई कंपनियों ने शानदार प्रदर्शन किया है. इसी कड़ी में एक स्मॉल-कैप मल्टीबैगर शेयर है जिसने पांच साल में अपने निवेशकों को 27,600 फीसदी का रिटर्न दिया है. साल की शुरुआत से अब तक (YTD) इस शेयर का भाव 1700 प्रतिशत से अधिक बढ़ चुका है. शुक्रवार को कंपनी का शेयर ₹2,101.10 के स्तर पर बंद हुआ, जिसमें 2.50 प्रतिशत की इंट्रा-डे बढ़त दर्ज की गई.
पहली बार शेयर स्प्लिट की घोषणा
यह कंपनी Eraaya Lifespaces है. एराया लाइफस्पेसेस के शेयर का भाव पिछले कुछ सालों में तेजी से बढ़ा है. इसे देखते हुए कंपनी ने पहली बार शेयर स्प्लिट करने का फैसला किया है. शुक्रवार को कंपनी के बोर्ड की बैठक में यह निर्णय लिया गया. इस बैठक में 6 दिसंबर 2024 की तारीख को शेयर स्प्लिट के लिए रिकॉर्ड डेट तय की गई. इस दिन वे शेयरधारक पहचाने जाएंगे जो इस शेयर स्प्लिट के लाभार्थी होंगे.
शेयर स्प्लिट की डिटेल्स
कंपनी ने स्टॉक एक्सचेंज को जानकारी दी है कि बोर्ड ऑफ डायरेक्टर्स ने 19 अक्टूबर 2024 को हुई बैठक में 1:10 के अनुपात में शेयर स्प्लिट की मंजूरी दी थी. इसके तहत, कंपनी के एक शेयर जिसकी फेस वैल्यू 10 रुपए है, उसे 10 शेयरों में विभाजित किया जाएगा. यानी इसके बाद एक शेयर की फेस वैल्यू 1 रुपए प्रति शेयर होगी.
कंपनी ने 19 अक्टूबर 2024 को नई दिल्ली के होटल ताजमहल में हुई बैठक में इस प्रस्ताव को मंजूरी दी. बोर्ड ने कहा, “एराया लाइफस्पेसेस लिमिटेड के एक इक्विटी शेयर की फेस वैल्यू ₹10/- को विभाजित कर ₹1/- प्रति शेयर किया जाएगा. यह निर्णय शेयरधारकों और अन्य आवश्यक अनुमतियों के आधार पर लिया गया है.”
कैसा रहा कंपनी के शेयर का हाल?
एराया लाइफस्पेसेस के शेयर ने पिछले महीने से थोड़ा दबाव महसूस किया है और 10 प्रतिशत गिरावट दर्ज की है. हालांकि, छह महीने की अवधि में इसने 175 प्रतिशत का शानदार रिटर्न दिया है. साल 2024 में अब तक यह शेयर 1700 प्रतिशत से ज्यादा बढ़ा है जबकि एक साल में इसने 2850 प्रतिशत की बढ़त दर्ज की है. पांच साल की अवधि में इस शेयर ने अपने निवेशकों को 27,600 प्रतिशत का भारी रिटर्न दिया है.
एराया लाइफस्पेसेस का यह मल्टीबैगर शेयर बीएसई पर लिस्ट है. शुक्रवार को इसने 46,533 का ट्रेडिंग वॉल्यूम दर्ज किया. इसका 52-सप्ताह का उच्चतम स्तर 3,169 रुपए है, जबकि न्यूनतम स्तर 69.59 रुपए रहा है.