F&O: आज फाइनेंस सेक्टर के इस स्टॉक में नहीं होगा कारोबार, NSE ने लगाया बैन

आज, 27 फरवरी को फ्यूचर एंड ऑप्शन सेगमेंट में NSE ने एक शेयर के कारोबार पर बैन करके रखा है. मतलब इस शेयर में आज के दिन ट्रेडिंग नहीं होगी. हालांकि कैश मार्केट में ट्रेडिंग जारी रहेगी.

(F&O) ban list on 27 february. Image Credit: TV9 Bharatvarsh

F&O ban list on 27 february: आज के कारोबारी दिन नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (NSE) ने एक स्टॉक Manappuram Finance को फ्यूचर्स और ऑप्शंस (F&O) सेगमेंट में ट्रेडिंग पर रोक लगा दी है. यह रोक इसलिए लगाई गई है क्योंकि इस स्टॉक ने मार्केट वाइड पोजिशन लिमिट (MWPL) का 95 फीसदी से अधिक उपयोग कर लिया है. हालांकि, इस स्टॉक्स में कैश मार्केट में ट्रेडिंग होती रहेगी.

क्यों किया गया बैन

NSE के मुताबिक, इस शेयर के डेरिवेटिव कॉन्ट्रैक्ट ने 95 फीसदी से अधिक मार्केट वाइड पोजिशन लिमिट का उपयोग कर लिया है. जिस वजह से इस सिक्योरिटी को बैन लिस्ट में रखा गया है. बैन के दौरान, इन स्टॉक्स के F&O कॉन्ट्रैक्ट्स में नई पोजिशन खोलने की अनुमति नहीं है.

NSE का गाइडलाइन

  • इस सिक्योरिटी के डेरिवेटिव कॉन्ट्रैक्ट में केवल पोजिशन कम करने के लिए ट्रेडिंग की जा सकती है.
  • किसी भी नई पोजिशन खोलने पर सख्त प्रतिबंध है.
  • अगर कोई नई पोजिशन खोलने का प्रयास करता है, तो उस पर जुर्माना और अनुशासनात्मक कार्रवाई हो सकती है.
  • कैश मार्केट में ट्रेडिंग जारी रहेगी.

इसे भी पढ़ें- BSE 500 के इन शेयरों में मचा कोहराम, 64 फीसदी तक टूट गए शेयर, आपके पास कौन सा शेयर?

कैसा रहा था मंगलवार का बाजार?

मंगलवार, 25 फरवरी के कारोबारी दिन को सेंसेक्स 147 अंक की तेजी के साथ 74,602 के स्तर पर बंद हुआ था. वहीं, निफ्टी 5 अंक फिसलकर 22,547 के स्तर पर बंद हुआ था. इस दौरान सेंसेक्स के 30 शेयरों में से 16 में तेजी और 14 में गिरावट देखी गई थी. निफ्टी के 50 शेयरों में से 19 में तेजी और 31 में गिरावट रही थी. निफ्टी मेटल में 1.54 फीसदी, PSU यानी सरकारी बैंकों के इंडेक्स में 1.22 फीसदी और निफ्टी रियल्टी में 1.31 फीसदी की गिरावट रही थी. मीडिया कंज्यूमर ड्यूरेबल्स और रियल्टी में मामूली तेजी रही थी. ​​​​​​मंगलवार, 25 फरवरी को विदेशी निवेशकों (FIIs) ने 12,500.37 करोड़ रुपए के शेयर बेचे. इस दौरान घरेलू निवेशकों (DIIs) ने 11,278.09 करोड़ रुपए के शेयर खरीदे. इस दौरान विदेशी निवेशकी की नेट वैल्यू -3,529.10 करोड़ रुपये रही थी

डिसक्लेमर: Money9live किसी भी स्‍टॉक्‍स में निवेश की सलाह नहीं देता है. निवेश से पहले आप अपने वित्तीय सलाहकार की सलाह जरूर लें. वेबसाइट किसी भी नफा-नुकसान के लिए जिम्‍मेदार नहीं होगी.