गिरावट में भी ये 16 स्टॉक करा सकते हैं कमाई, गोल्डमैन सैक्स ने बताए ये चार फैक्टर

भारतीय शेयर बाजार में पिछले कुछ समय से गिरावट का दौर साफ दिख रहा है. निवेशकों को काफी नुकसान हो रहा है. इसी बीच ग्लोबल ब्रोकरेज फर्म गोल्डमैन सैक्स ने एक रिपोर्ट जारी की है. रिपोर्ट के मुताबिक फर्म ने 16 ऐसे स्टॉक का चुनाव किया है जिनपर निवेशक निवेश कर सकते हैं.

ब्रोकरेज फर्म गोल्डमैन सैक्स Image Credit: @Tv9

भारतीय शेयर बाजार में पिछले कुछ समय से गिरावट का दौर दिख रहा है. निवेशकों को बड़ा नुकसान हुआ है. ऐसे में निवेशक नए निवेश से बच रहे हैं. लेकिन कुछ ऐसे स्टॉक हैं जो अभी भी फंडामेंटली काफी मजूबत हैं और आगे अच्छा रिटर्न दे सकते हैं. इन्हीं फंडामेंटल्स को देखकर गोल्डमैन सैक्स ने 16 स्टॉक का चुनाव किया है. उसके अनुसार, इन स्टाक में निवेश के मौके बन रहे हैं. आइए जानेते हैं वो कौन से स्टॉक हैं और किस आधार पर इनका चुनाव किया गया है.

इन आधारों पर हुआ स्टॉक का चुनाव

गोल्डमैन सैक्स की रिपोर्ट में चार क्वालिटी फैक्टर्स को हाइलाइट किया गया है. जिसके आधार पर ब्रोकरेज फर्म ने अपनी रिपोर्ट जारी की है. इसमें मजबूत बैलेंस शीट, हाई अर्लिंग विजिबिलिटी, पॉजिटिव EPS और लो बीटा स्टॉक शामिल हैं.

ये हैं स्टॉक्स

ब्रोकरेज फर्म ने 16 शेयरों के फंडामेंटल के बारे में बताया है. ये सभी शेयर अपने हाल के 3 महीने के उच्चतम स्तर से 20 फीसदी से अधिक गिर चुके हैं.

लिस्ट में ये स्टॉक शामिल हैं

पिछले कारोबारी दिवस में कैसा था शेयर बाजार ?

22 नवंबर के दिन भारतीय शेयर बाजार में बढ़त दिखी थी. शुरुआती कारोबार में सेंसेक्स 178 अंक बढ़कर 77,380 के स्तर पर था वहीं निफ्टी भी 71 अंक उछलकर 23,425 के स्तर पर कारोबार कर रहा था. मार्केट के दौरान उतार-चढ़ाव के बावजूद बाजार बंद होते तक में निफ्टी में 557.35 अंक की बढ़ोतरी देखी गई जिसके बाद वह 23,907.25 अंक पर बंद हुआ. वहीं सेंसेक्स भी 79,117.11 अंक के साथ बंद हुआ था.

डिस्क्लेमर– Money9Live पर दी गई सलाह या विचार एक्सपर्ट/ब्रोकरेज फर्म के अपने निजी विचार हैं. निवेश से पहले आप अपने वित्तीय सलाहकार की राय अवश्य लें. वेबसाइट किसी भी नफा-नुकसान का जिम्‍मेदार नहीं होगी.