LIC को एक और राज्य में GST का नोटिस, 480 करोड़ जमा कराने का आदेश; क्या शेयर में आएगी तबाही?
लाइफ इंश्योरेंस कॉर्पोरेशन (LIC) को एक और राज्य में GST का नोटिस मिला है. इसी सप्ताह दिल्ली और मणिपुर के बाद अब महाराष्ट्र में कंपनी के खिलाफ GST नोटिस जारी किया गया है. इस नोटिस में ब्याज और जुर्माने सहित 480 करोड़ रुपये जमा कराने का आदेश दिया गया है. जानते हैं क्या कंपनी के शेयर पर इसका कोई असर होगा?
भारतीय जीवन बीमा निगम (LIC) को महाराष्ट्र सरकार के गु GST विभाग की तरफ से ब्याज और जुर्माने सहित 480 करोड़ रुपये जमा कराने का आदेश दिया है. इससे पहले सोमवार को दिल्ली सरकार ने कंपनी को 57.27 करोड़ रुपये का GST नोटिस जारी किया था. इस तरह एक सप्ताह के भीतर ही कंपनी के खिलाफ 500 करोड़ से ज्यादा के GST डिमांड नोटिस जारी हो चुके हैं. इस बीच शेयर बाजार में भी कंपनी के स्टॉक में लगातार गिरावट आ रही है. पिछले पांच दिन में स्टॉक प्राइस में 5 फीसदी से ज्यादा की गिरावट आ चुकी है.
महाराष्ट्र सरकार के नोटिस में क्या?
गुरुवार 27 फरवरी को LIC के खिलापु जारी किए गए महाराष्ट्र सरकार के नोटिस में कंपनी पर 242,23,06,117 रुपये का GST बकाया बताया गया है. इस रकम पर 213,43,32,150 रुपये का ब्याज और 24,22,33,539 रुपये का जुर्माना लगाया गया है. वहीं, सोमवार को दिल्ली सरकार के नोटिस में कंपनी पर 31,04,35,201 रुपये जीएसटी बकाया, 23,13,21,002 ब्याज और 3,10,43,519 रुपये जुर्माने जमा कराने का आदेश दिया गया.
कंपनी ने क्या कहा?
सेबी के लिस्टेड कंपनियों पर लागू डिक्लेरेशन के नियमों के तहत LIC ने एक्सचेंज को दी रेग्युलेटरी फाइलिंग में महाराष्ट्र सरकार की तरफ से जारी जीएसटी नोटिस की जानकारी दी है. इसमें यह भी बताया गया है कि सरकार ने कंपनी पर आरोप लगाया है कि इनपुट टैक्स क्रेडिट का गलत फायदा उठाया गया है.
क्या फाइनेंशियल सेहत पर होगा असर?
LIC ने एक्सचेंज फाइलिंग में कहा है कि GST नोटिस का फिलहाल कंपनी की फाइनेंशियल सेहत पर कोई खास असर नहीं होने वाला है. LIC ने एक्सचेंज फाइलिंग में कहा, “नोटिस का वित्तीय प्रभाव जीएसटी, ब्याज और दंड की सीमा तक है. इससे कंपनी की वित्तीय, परिचालन या अन्य गतिविधियों पर कोई प्रभाव नहीं होगा.”
क्या होगा कंपनी का अगला कदम
एक्सचेंज फाइलिंग में कंपनी ने बताया कि इस मामले को जॉइंट कमिश्नर ऑफ स्टेट टैक्स (अपील्स), मुंबई के सामने चुनौती दी जा सकती है. इस महीने कंपनी के खिलाफ यह तीसरा GST नोटिस है. मुंबई और दिल्ली के अलावा मणिपुर की तरफ से नोटिस जारी किया गया है. मणिपुर सरकार के नोटिस में कंपनी को 2,22,13,292 रुपये बकाया जीएसटी, 2,22,13,292 रुपये ब्याज और जुर्माना जमा करने के लिए कहा है.
क्या शेयर में आएगी तबाही?
कंपनी को इस महीने तीन GST के नोटिस मिले हैं, जिनमें 500 करोड़ से ज्यादा की डिमांड की गई है. शेयर मार्केट में कंपनी के शेयर का प्राइस पहले ही 52 वीक के लो लेवल पर ट्रेड कर रहा है. ऐसे में यह खबर नेगेटिव सेंटिमेंट को बढ़ा सकती है, जिससे आने वाले दिनों में निवेशकों को कंपनी के शेयर को लेकर रुख नकारात्मक हो सकता है. 27 फरवरी को बीएसई पर LIC का शेयर प्राइस 2 फीसदी टूटकर 741.10 रुपये पर बंद हुआ. शेयर के मौजूदा भाव के हिसाब से कंपनी का मार्केट कैप 4.68 लाख करोड़ रुपये है. इस साल यानी 1 जनवरी से 27 फरवरी के बीच कंपनी के शेयर के भाव में 17.37 फीसदी की गिरावट आ चुकी है.
क्या है ब्रोकरेज की राय
इस LIC को दिसंबर से अब तक 3 ब्रोकरेज हाउस ने कवर किया है. इनमें ICICI सिक्योरिटीज, BOB कैपिटल मार्केट और जियोजित BNP शामिल हैं. ट्रेंडलाइन के मुताबिक इन तीनों ब्रोकरेज हाउस ने करंट मार्केट प्राइस (CMP) पर LIC को खरीदने की सलाह दी है और 35 से 55 फीसदी अपसाइड 1000 से 1150 रुपये तक टार्गेट दे रखा है.