आज इन स्टॉक्स पर लगा सकते हैं दांव, ब्रोकरेज ने दिए पॉजिटिव संकेत, देख लीजिए लिस्ट

इस सप्ताह निवेशक दूसरी तिमाही के नतीजे, इजरायल-ईरान संघर्ष , विदेशी फंड का आउटफ्लो और कच्चे तेल की कीमतों का रुझान पर नजर रखेंगे. निवेशकों के पास ब्रोकरेज फर्म के सुझाए गए कुछ पॉजिटव स्टॉक्स पर दांव लगाने का मौका बन सकता है.

Diwali Stocks: इस दिवाली कौन से शेयर्स खरीदें, यहां देखें 10 स्टॉक्स की लिस्ट जो करेगी मालामाल! Image Credit: Getty image

ग्लोबल मार्केट में साइडवेज ट्रेंड के बाद, शुक्रवार को भारतीय शेयर बाजार में गिरावट दर्ज की गई. निफ्टी 50 इंडेक्स 34 अंक गिरकर 24,964 अंक पर बंद हुआ. बीएसई सेंसेक्स 230 अंक गिरकर 81,381 पर बंद हुआ. पिछले सत्र में एनएसई पर कैश मार्केट वॉल्यूम 0.82 लाख करोड़ रुपये की तुलना में 13 फीसदी और भी कम हो गया.

इस सप्ताह निवेशक दूसरी तिमाही के नतीजे, इजरायल-ईरान संघर्ष , विदेशी फंड का आउटफ्लो और कच्चे तेल की कीमतों का रुझान पर नजर रखेंगे. इस बीच निवेशकों के पास ब्रोकरेज फर्म के सुझाए गए कुछ पॉजिटव स्टॉक्स पर दांव लगाने का मौका बन सकता है. आज पॉजिटव रुख वाले स्टॉक्स की लिस्ट देख लीजिए.

ब्रोकरेज का इन स्टॉक्स पर पॉजिटव रुख