आज इन स्टॉक्स पर लगा सकते हैं दांव, ब्रोकरेज ने दिए पॉजिटिव संकेत, देख लीजिए लिस्ट
इस सप्ताह निवेशक दूसरी तिमाही के नतीजे, इजरायल-ईरान संघर्ष , विदेशी फंड का आउटफ्लो और कच्चे तेल की कीमतों का रुझान पर नजर रखेंगे. निवेशकों के पास ब्रोकरेज फर्म के सुझाए गए कुछ पॉजिटव स्टॉक्स पर दांव लगाने का मौका बन सकता है.
ग्लोबल मार्केट में साइडवेज ट्रेंड के बाद, शुक्रवार को भारतीय शेयर बाजार में गिरावट दर्ज की गई. निफ्टी 50 इंडेक्स 34 अंक गिरकर 24,964 अंक पर बंद हुआ. बीएसई सेंसेक्स 230 अंक गिरकर 81,381 पर बंद हुआ. पिछले सत्र में एनएसई पर कैश मार्केट वॉल्यूम 0.82 लाख करोड़ रुपये की तुलना में 13 फीसदी और भी कम हो गया.
इस सप्ताह निवेशक दूसरी तिमाही के नतीजे, इजरायल-ईरान संघर्ष , विदेशी फंड का आउटफ्लो और कच्चे तेल की कीमतों का रुझान पर नजर रखेंगे. इस बीच निवेशकों के पास ब्रोकरेज फर्म के सुझाए गए कुछ पॉजिटव स्टॉक्स पर दांव लगाने का मौका बन सकता है. आज पॉजिटव रुख वाले स्टॉक्स की लिस्ट देख लीजिए.
ब्रोकरेज का इन स्टॉक्स पर पॉजिटव रुख
- लार्सन पर जेपी मॉर्गन (JP Morgan on Larsen)
ओवरवेट शुरू करें, टार्गेट प्राइस 4360 रुपये/शेयर - बीपीसीएल पर एचएसबीसी (Maintain Buy on Company)
बाय मेंटेन करें, टार्गेट प्राइस 460 रुपये/शेयर - एचपीसीएल पर एचएसबीसी (HSBC on HPCL)
कंपनी बाय बनाए रखें, टार्गेट प्रइस 480 रुपये/शेयर - आईओसीएल पर एचएसबीसी (HSBC on IOCL)
कंपनी पर बाय बनाए रखें, टार्गेट प्राइस 200 रुपये/शेयर - वेदांता पर Emkay (Emkay on Vedanta)
कंपनी पर खरीदारी शुरू करें, टार्गेट प्राइस 600 रुपये/शेयर - नाल्को पर Emkay
बाय शुरू करें, टार्गेट प्राइस 275 रुपये/शेयर - जन एसएफबी पर आईसीआईसीआई (ICICI on Jana SFB)
कंपनी पर ऐड ऑन शुरू करें, टार्गेट प्राइस 630 रुपये/शेयर - लाइफ इंश्योरेंस स्टॉक्स पर एमएस (MS on Life Insurance stocks)
प्राइवेट बीमा कंपनियों के लिए 12 फीसदी की बेस पर एपीई 28 फीसदी की दर से बढ़ा - लाइफ इंश्योरेंस स्टॉक्स पर नोमुरा (Nomura on Life Insurance stocks)
नोमुरा का कहना है कि सितंबर 2024 में सरकारी बीमा कंपनियों की ग्रोथ ओवरऑल उद्योग से आगे निकल जाएगी.