बिहार सरकार ने की NTPC Green के साथ डील, क्या शेयर पकड़ेगा रफ्तार!
एनटीपीसी ग्रीन एनर्जी और बिहार सरकार के बीच एक डील से बिहार में रिन्यूएबल एनर्जी को बढ़ावा तो मिलेगा ही साथ ही इस समझौते से ग्राउंड-माउंटेड और फ्लोटिंग सोलर इंस्टॉलेशन, बैटरी एनर्जी स्टोरेज सिस्टम और ग्रीन हाइड्रोजन मोबिलिटी जैसे प्रोजेक्ट्स किए जाएंगे. इससे एनटीपीसी ग्रीन के शेयरों में मजबूती आ सकती है!
NTPC Green का शेयर इसके आईपीओ के लिस्ट होने के बाद से ही डिमांड में हैं. इसका शेयर लगातार मजबूत होता जा रहा है. अब बिहार सरकार के साथ एनटीपीसी लिमिटेड की एनटीपीसी ग्रीन एनर्जी लिमिटेड एक डील करने जा रही है, इसके बाद एक बार फिर एनटीपीसी ग्रीन के शेयर मजबूत हो सकते हैं. चलिए इस डील के बारे में जानते हैं.
बिहार में रिन्यूएबल एनर्जी को लेकर पहलों को बढ़ावा देने के लिए बिहार सरकार का उद्योग विभाग एनटीपीसी ग्रीन के साथ एक डील कर रहा है. कंपनी के साथ सरकार ने एक समझौता ज्ञापन यानी MoU पर हस्ताक्षर किए हैं. यह समझौता 20 दिसंबर 2024 को पटना में आयोजित “बिहार बिजनेस कनेक्ट 2024” ग्लोबल इन्वेस्टर्स समिट के दौरान हुआ है.
क्या है समझौते का उद्देश्य
इस डील के तहत बिहार में ग्राउंड-माउंटेड और फ्लोटिंग सोलर इंस्टॉलेशन विकसित किए जाएंगे, बैटरी एनर्जी स्टोरेज सिस्टम का निर्माण, ग्रीन हाइड्रोजन मोबिलिटी जैसे टिकाऊ ऊर्जा समाधान लागू किए जाएंगे.
बिहार सरकार की ओर से डायरेक्टर (इंडस्ट्रीज) आलोक रंजन घोष, एनटीपीसी ग्रीन एनर्जी की ओर से बिजनेस डेवलपमेंट के एडिशनल जीएम बिमल गोपालचारी के बीच MoU पर हस्ताक्षर हुए. इस मौके पर बिहार के उद्योग मंत्री नीतीश मिश्रा और अन्य वरिष्ठ अधिकारी भी मौजूद थे.
बता दें कि एनटीपीसी ग्रीन भारत के रिन्यूएबल एनर्जी सेक्टर में सार्वजनिक क्षेत्र की सबसे बड़ी कंपनी है (हाइड्रो एनर्जी को छोड़कर). सोलर और विंड एनर्जी के विभिन्न प्रोजेक्ट्स देश के 6 से अधिक राज्यों में फैले हैं.
यह भी पढ़ें: 2025 में कैसी होगी शेयर बाजार की चाल, किन स्टॉक्स पर लगा सकते हैं दांव; पढ़ें ये रिपोर्ट
यह साझेदारी बिहार में टिकाऊ ऊर्जा की नई संभावनाओं को खोलेगी. ग्रीन हाइड्रोजन मोबिलिटी से परिवहन क्षेत्र में नवाचार और स्वच्छ ऊर्जा का उपयोग बढ़ेगा. बैटरी स्टोरेज सिस्टम बिहार में बिजली की उपलब्धता और स्थिरता सुनिश्चित करेगी.
कैसा है एनटीपीसी ग्रीन एनर्जी का शेयर
शेयर बाजार में जारी गिरावट के बीच शुक्रवार को बीएसई पर एनटीपीसी ग्रीन एनर्जी का शेयर 2.32% गिरकर 131.70 पर बंद हुआ है.
डिसक्लेमर– Money9live किसी भी शेयर या म्यूचुअल फंड में निवेश की सलाह नहीं देता है. यहां सिर्फ शेयरों के बारे में जानकारी दी गई है. निवेश से पहले जरूरी है कि आप किसी वित्तीय सलाहकार की राय लें.