इन 3 रेलवे कंपनियों का ऑर्डर बुक 55,000 करोड़ पार, 60 फीसदी तक डिस्काउंट पर ट्रेड कर रहे शेयर

आज, कुछ 3 ऐसे रेलवे स्टॉक्स के बारे में बताने वाले हैं. जिनकी कंपनी का ऑर्डर बुक 55 हजार करोड़ के पार निकल चुका है. इसमें मेक इन इंडिया कार्यक्रम वाली कंपनी भी शामिल है. आइए इनके बारे में विस्तार से जानते हैं.

Railway stocks Image Credit: TV9 Bharatvarsh

Railway stocks with high order book: रेलवे इंफ्रास्ट्रक्चर भारत के विकास में एक खास भूमिका होती है. हाल के वर्षों में रेलवे के मॉडर्नाइजेशन, इलेक्ट्रिफिकेशन और नए प्रोजेक्ट्स पर काफी जोर दिया गया है. अगर आप रेलवे सेक्टर में निवेश करने की सोच रहे हैं तो ऐसे में जरूरी है कि उन कंपनियों का ऑर्डर बुक मजबूत हो. ऑर्डर बुक किसी भी कंपनी के लिए यह दिखाता है कि उसे भविष्य में कितने प्रोजेक्ट पूरे करने हैं और इससे संभावित कमाई कितनी होगी. आज, आपको तीन प्रमुख रेलवे कंपनियों के बारे में चर्चा करेंगे जिनकी ऑर्डर बुक दिसंबर 2024 तक 55,000 करोड़ रुपये पार पहुंच गई है.

RITES Limited

  • मार्केट कैप: 10,364.2 करोड़ रुपये
  • शेयर प्राइस: 210.95 रुपये
  • शेयर अपने 52-वीक हाई से 49 फीसदी टूट चुका है.
  • कुल ऑर्डर बुक: 7,978 करोड़ रुपये
  • टर्नकी प्रोजेक्ट्स: 3,574 करोड़ रुपये
  • कंसल्टेंसी सेवाएं: 2,773 करोड़ रुपये
  • लीजिंग: 192 करोड़ रुपये
  • REMC Limited: 120 करोड़ रुपये
सोर्स-TradingView

कंपनी का कामकाज

RITES Limited भारतीय रेलवे मंत्रालय के अधीन कार्य करने वाली एक प्रमुख इंजीनियरिंग और कंसल्टेंसी कंपनी है. यह रेलवे डिजाइन, प्रोजेक्ट मैनेजमेंट, टर्नकी कंस्ट्रक्शन और रेलवे रोलिंग स्टॉक के एक्सपोर्ट का कार्य करती है.

IRCON International Limited

  • मार्केट कैप: 14,460.4 करोड़ रुपये
  • शेयर प्राइस: 149.59 रुपये
  • शेयर अपने 52-वीक हाई से 58 फीसदी टूट चुका है.
  • IRCON एक नवरत्न PSU है, जो रेलवे, हाईवे और अन्य इंफ्रास्ट्रक्चर प्रोजेक्ट्स पर कार्य करती है. 1976 में रेलवे निर्माण कंपनी के रूप में शुरुआत करने के बाद, यह विभिन्न क्षेत्रों में विस्तार कर चुकी है.
  • कुल ऑर्डर बुक: 21,939 करोड़ रुपये
सोर्स-TradingView

सेगमेंट योगदान

  • रेलवे प्रोजेक्ट्स: 17,075 करोड़ रुपये
  • हाईवे प्रोजेक्ट्स: 4,775 करोड़ रुपये
  • अन्य: 89 करोड़ रुपये

इसे भी पढ़ें- BSE 500 के इन शेयरों में मचा कोहराम, 64 फीसदी तक टूट गए शेयर, आपके पास कौन सा शेयर?

Titagarh Rail Systems Limited

  • मार्केट कैप: 10,466.8 करोड़ रुपये
  • शेयर प्राइस: 744 रुपये
  • शेयर अपने 52-वीक हाई से 60 फीसदी टूट चुका है.
  • Titagarh Rail Systems रेलवे कोच, मेट्रो ट्रेन, फ्रेट वैगन, रेलवे इलेक्ट्रिकल सिस्टम, स्टील कास्टिंग और अन्य इंफ्रास्ट्रक्चर डिवाइस बनाने में माहिर है. यह कंपनी तेजी से विस्तार कर रही है और सरकार के मेक इन इंडिया कार्यक्रम का हिस्सा है.
  • टोटल ऑर्डर बुक: 25,333 करोड़ रुपये
सोर्स-TradingView

प्रमुख ऑर्डर

इसके प्रमुख ऑर्डर्स में 13,689 फ्रेट वैगन और 1,589 मेट्रो और वंदे भारत कोच शामिल हैं.

नोट- ऊपर लिखे गए शेयरों का भाव 27 फरवरी 10 बजकर 35 मिनट पर लिया गया है.

डिसक्लेमर: Money9live किसी भी स्‍टॉक्‍स में निवेश की सलाह नहीं देता है. निवेश से पहले आप अपने वित्तीय सलाहकार की सलाह जरूर लें. वेबसाइट किसी भी नफा-नुकसान के लिए जिम्‍मेदार नहीं होगी.