निवेशकों की बल्ले बल्ले! रिलायंस बांटेगा 1:1 बोनस शेयर, अब होगा डबल मुनाफा
कंपनी ने अब तक बोनस शेयर देने की तारीख का ऐलान नहीं किया है. लेकिन कई मीडिया रिपोर्ट्स की माने तो 14 अक्टूबर को बोर्ड ऑफ डायरेक्टर्स की बैठक में तारीख का फैसला हो सकता है.
रिलायंस इंडस्ट्रीज लिमिटेड (RIL) ने घोषणा की है कि इसके बोर्ड ऑफ डायरेक्टर्स ने 1:1 बोनस शेयर इश्यू करने का फैसला सितंबर में हुई एनुअल जनरल मीटिंग में लिया है. शेयर की कीमत 10 रुपये होगी. मौजूदा निवेशकों के लिए अच्छी खबर है क्योंकि बिना पैसा दिए ही उनके शेयर्स की संख्या दोगुनी हो जाएगी.
कंपनी ने एक तरह से अपने मौजूदा निवेशकों को दिवाली से पहले ही तोहफा देने का फैसला लिया है. भारतीय स्टॉक मार्केट में ये अपने आप में एक बड़ा बोनस इश्यू माना जा रहा है.
कब होगी आधिकारिक घोषणा?
दरअसल कंपनी ने अब तक बोनस शेयर देने की आधिकारिक तारीख का ऐलान नहीं किया है. लेकिन कई मीडिया रिपोर्ट्स की माने तो 14 अक्टूबर को बोर्ड ऑफ डायरेक्टर्स की बैठक में तारीख का फैसला हो सकता है. इसी के साथ कंपनी अपने इस तिमाही और आधे साल का रिव्यू भी करेगी.
क्या कहती है ब्रोकरेज कंपनी?
ब्रोकरेज कंपनी Nuvama की माने तो रिलायंस इंडस्ट्रीज के EBITDA में 5.5% साल दर साल के आधार पर गिरावट आ सकती है क्योंकि कंपनी के ऑयल टू कैमिकल (O2C) सेगमेंट में कमजोरियां हैं. हालांकि रिटेल और जियो की मजबूती इसमें सुधार कर सकती है.
वहीं मोतीलाल ओसवाल की रिपोर्ट बताती है कि EBITDA में सालाना आधार पर 2% की वृद्धि दर्ज हो सकती है जिससे यह ₹39,700 करोड़ पर पहुंच जाएगा. सिंगापुर के रिफाइनिंग बाजार में गिरावट की वजह से O2C सेगमेंट को चुनौतियों का सामना करना पड़ सकता है. वहीं प्रोडक्शन में 3 फीसदी की बढ़ोतरी के साथ कंपनी के तेल और गैस का EBITDA 4% तक बढ़ सकता है.
रिटेल सेगमेंट को लेकर Nuvama और मोतीलाल ओसवाल ने कहा कि मुनाफा मजबूत होगा और EBITDA 7-10% की दर से बढ़ेगा. जियो के भी अच्छा प्रदर्शन करने की उम्मीद है. जियो का EBITDA 12% बढ़ने की उम्मीद हैं ARPU 5%. इससे जियो के गिरे सब्सक्राइबर से हुए नुकसान को पाटने में मदद मिलेगी.