ऑर्डर बुक मजबूत, फिर क्यों शेयर धड़ाम, इन दिग्गज कंपनियों पर एक्सपर्ट ने दी ये सलाह

कई कंपनियों की ऑर्डर बुक मजबूत बनी हुई है, लेकिन स्टॉक्स करेक्ट हो चुके हैं. निवेशकों को Value Picking और सही स्तरों पर एंट्री करने की जरूरत है. विशेषज्ञों की राय में BEL और BHEL पर नजर रखनी चाहिए, जबकि बाकी स्टॉक्स में अभी और स्थिरता का इंतजार करना उचित रहेगा.

Image Credit: Freepik

हाल ही में कई कंपनियों की ऑर्डर बुक मजबूत बनी हुई है, लेकिन स्टॉक्स में गिरावट देखने को मिल रही है. L&T, HAL, BEL, KEC International, और Kalpataru Projects जैसी कंपनियों की ऑर्डर बुक में FY24-FY25 के दौरान अच्छी बढ़ोतरी हुई है, लेकिन इनके स्टॉक्स 12 फीसदी से 37 फीसदी तक गिर चुके हैं.

निवेशकों के लिए क्या संकेत?

एक्सपर्ट के अनुसार, इस गिरावट के पीछे Valuation Concerns, Order Execution Challenges और बजट में अपेक्षाओं के अनुरूप Capex नहीं बढ़ना मुख्य कारण हैं.

टॉप कंपनियां और उनकी स्थिति:

L&T की ऑर्डर बुक 4.74 लाख करोड़ रुपये की है, लेकिन इसका स्टॉक 11.7 फीसदी गिर चुका है. HAL की ऑर्डर बुक 1.03 लाख करोड़ रुपये की है, लेकिन इसका स्टॉक 20.48 फीसदी की गिरावट झेल चुका है. इसी तरह, BEL की ऑर्डर बुक 75,934 करोड़ रुपये की है, लेकिन स्टॉक में 12.25 फीसदी की गिरावट देखी गई है. KEC International की ऑर्डर बुक 29,000 करोड़ रुपये की है, लेकिन स्टॉक 37.7 फीसदी तक गिर चुका है. वहीं, Kalpataru Projects की ऑर्डर बुक 27,000 करोड़ रुपये की है, लेकिन स्टॉक में 30 फीसदी की गिरावट दर्ज की गई है.

ये भी पढें- टॉप से रिवर्स गियर में कैसे आ गई टाटा मोटर्स, एक्सप्रेसवे से कुछ यूं उतरी कंपनी, क्या अब आने वाले हैं अच्छे दिन?

किन स्टॉक्स में अवसर?

एक्सपर्ट के अनुसार, BEL (Bharat Electronics) सबसे मजबूत स्थिति में है और 257 रुपये के ऊपर जाते ही इसमें खरीदारी के अवसर बन सकते हैं. L&T भी एक अच्छा विकल्प हो सकता है, लेकिन अभी इसमें और गिरावट की संभावना जताई जा रही है.

सेक्टर ट्रेंड और अगली रणनीति

KEC International और अन्य इंफ्रास्ट्रक्चर कंपनियों में दबाव बना हुआ है. Siemens और BHEL में ऑर्डर बुक मजबूत है, लेकिन execution issues के कारण इनमें फिलहाल स्थिरता की कमी है. एक्सपर्ट की राय में Siemens 218 रुपये के ऊपर ट्रेड करने लगे तो तेजी आ सकती है, जबकि BHEL 195-196 रुपये के क्लोजिंग पर ट्रैक करना जरूरी होगा.

डिसक्लेमर: Money9live किसी भी स्‍टॉक्‍स में निवेश की सलाह नहीं देता है. निवेश से पहले आप अपने वित्तीय सलाहकार की सलाह जरूर लें. वेबसाइट किसी भी मुनाफा या नुकसान के लिए जिम्‍मेदार नहीं होगी.