बिड़ला की हाई वोल्टेज एंट्री से झुलसे केबल शेयर, Polycab-KEI धराशायी, अब क्या करें निवेशक?
शेयर बाजार में अचानक उथल-पुथल मच गई है, जिससे निवेशक परेशान हैं. अल्ट्राटेक कंपनी ने ऐसा ऐलान कर दिया है, जिससे मौजूदा दिग्गज कंपनियों को लगड़ा झटका लगा और उनके शेयर धाराशायी हो गए. जानिए क्यों आई इस सेक्टर में यह गिरावट और अब निवेशक क्या करें.
UltraTech enters in Wire and Cable market: बाजार में गुरुवार यानी 27 फरवरी का दिन वायर और केबल (W&C) सेक्टर के लिए किसी बड़े भूचाल से कम नहीं था. आदित्य बिड़ला ग्रुप (Aditya Birla Group) की प्रमुख कंपनी UltraTech Cement कंपनी ने इस सेक्टर में एंट्री की घोषणा से Polycab, KEI Industries और Havells जैसी कंपनियों के शेयर धाराशायी हो गए. इस कतार में Polycab और KEI Industries और जैसे तमाम कंपनियों के शेयर शामिल थें.
UltraTech का W&C मार्केट में विस्तार
UltraTech ने गुजरात के भरूच में एक नई वायर और केबल मैन्युफैक्चरिंग यूनिट स्थापित करने का ऐलान किया है, जिसमें 1800 करोड़ रुपये का Capex किया जाएगा. अनुमान लगाया जा रहा है कि यह प्लांट दिसंबर 2026 तक चालू हो सकता है. CLSA की रिपोर्ट के मुताबिक, इस निवेश से UltraTech को 4 से 5 गुना रेवेन्यू ग्रोथ मिल सकता है और कंपनी की मार्जिन 11-13 फीसदी के बीच रह सकती है.
इस खबर के आते ही निवेशकों को यह डर सता गया कि अल्ट्राटेक का कैपेक्स समान सेक्टर की दूसरी कंपनियों पर दबाव बढ़ाएगा जिससे उनकी वैल्यूएशन और मार्जिन पर उचार-चढ़ाव देखने को मिल सकता है. नतीजतन, Polycab के शेयर 16 फीसदी लुढ़क गए, KEI Industries ने 20 फीसदी की गिरावट दर्ज की जबकि Havells के शेयरो ने 9 फीसदी और RR Kabel के शेयर 13 फीसदी तक टूट गए. बाजार को डर है कि UltraTech के इस कदम से मौजूदा दिग्गज कंपनियों की मार्जिन और वैल्यूएशन पर दबाव बढ़ सकता है.
क्या मौजूदा कंपनियों के लिए खतरा बढ़ा?
भारत का वायर और केबल मार्केट करीब 80,000 करोड़ रुपये (9 बिलियन डॉलर) का है जिसमें तार (Wires) और केबल (Cables) का रेशियो 1:2 है. इस संगठित सेक्टर में 70 फीसदी मार्केट बड़ी कंपनियों के पास है.
केबल सेगमेंट में प्रमुख खिलाड़ी:
- Polycab – 20%
- KEI Industries – 12%
- Havells – 8%
- KEC International – 6%
वायर सेगमेंट में प्रमुख खिलाड़ी:
- Finolex – 15%
- RR Kabel – 12%
- Polycab – 10%
- V-Guard – 8%
- Havells – 6%
विश्लेषकों का मानना है कि UltraTech वायर सेगमेंट पर ज्यादा फोकस करेगा क्योंकि केबल सेक्टर में नियामकीय मंजूरी और टेंडर प्रक्रिया ज्यादा जटिल होती है जबकि वायर सेगमेंट में प्रवेश आसान है.
यह भी पढ़ें: ऑर्डर बुक मजबूत, फिर क्यों शेयर धड़ाम, इन दिग्गज कंपनियों पर एक्सपर्ट ने दी ये सलाह
Grasim Industries, जो अल्ट्राटेक की पैरेंट कंपनी है, ने पहले ही एक दांव खेला था. कंपनी ने Birla Opus ब्रांड के तहत पेंट्स सेक्टर में एंट्री कर लिया. इसका नतीजा ये हुआ कि Asian Paints और Berger Paints जैसी दिग्गज कंपनियों के वैल्यूएशन में भारी गिरावट आई थी. अब बाजार को डर है कि UltraTech W&C सेक्टर में भी इसी तरह का असर डाल सकता है. टॉपिक से जुड़ी पूरी जानकारी और एक्सपर्ट कि राय जानने के लिए नीचे दिए गए इस वीडियो को देखें:
डिसक्लेमर: Money9live किसी भी स्टॉक्स में निवेश की सलाह नहीं देता है. निवेश से पहले आप अपने वित्तीय सलाहकार की सलाह जरूर लें. वेबसाइट किसी भी मुनाफा या नुकसान के लिए जिम्मेदार नहीं होगी.