फेसबुक, वाट्सएप सहित मेटा की सारी सर्विसेज डाउन, यूजर्स परेशान
सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म फेसबुक, इंस्टाग्राम बुधवार रात साढ़े 11 बजे के बाद से अचानक डाउन हो गए. इससे यूजर्ज को काफी परेशानी उठानी पड़ी. हालांकि ये समस्या अचानक क्यों आई, इसके बार में अभी तक कोई जानकारी सामने नहीं आई है.
सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म फेसबुक, वाट्सएप और इंस्टाग्राम बुधवार रात साढ़े 11 बजे के बाद से अचानक डाउन हो गए. इससे यूजर्स को काफी परेशानी उठानी पड़ी. हालांकि ये समस्या अचानक क्यों आई, इसके बार में अभी तक कोई जानकारी सामने नहीं आई है. सबसे ज्यादा फेसबुक यूजर्स प्रभावित हुए हैं. वहीं, वाट्सअप पर भी तकनीकी समस्या के कारण मैसेज का आदान- प्रदान नहीं हो पा रहा था.
यह समस्या देर रात 11 बजे शुरू हुई. फीर यूजर्स ने इसकी कंप्लेंट करनी शुरू कर दी. देर रात तकरीबन 11:30 बजे तक यह समस्या रही. यूजर्स ने सबसे ज्यादा समस्या वाट्सएप पर महसूस की. डाउन डिटेक्टर वेबसाइट के मुताबिक देर रात 11 बजे 20 हजार से ज्यादा कंप्लेंट आईं, इंस्टाग्राम के बारे में तकरीबन 15 हजार रिपोर्ट आईं और फेसबुक के बारे में तकरीबन ढाई हजार लोगों ने रिपोर्ट की.
यह भी पढ़ें: Transrail Lighting IPO: 400 करोड़ रुपये जुटाएगी कंपनी, 19 दिसंबर को खुलेगा सब्सक्रिप्शन
देर रात सही हुआ सर्वर
फेसबुक, इंस्टाग्राम और वॉट्सऐप बुधवार देर रात 11 बजे से लगभग एक घंटे तक डाउन रहे. यह समस्या केवल भारत में ही नहीं, बल्कि दुनिया के कई देशों में भी सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म्स के डाउन होने की सूचना मिली. मोबाइल और डेस्कटॉप दोनों पर यह समस्या बनी रही. हालांकि, रात 11:45 बजे के बाद से तीनों प्लेटफॉर्म धीरे-धीरे काम करना शुरू कर दिए.
X पर लोगों ने लिया खूब मजा
इधर मेटा का सर्वर डाउन हुआ, उधर लोगों ने X पर मजे लेना शुरू कर दिया. लोग X पर खूब चर्चा करते दिखे. हालात यह रहे कि लोगों ने इतने पोस्ट किए कि यह ट्विटर पर ट्रेंड करने लगा. कई X उपयोगकर्ता इस पर चुटकी लेते भी नजर आए. पहले तो लोगों को लगा कि यह समस्या सिर्फ उनके फोन में है, लेकिन धीरे-धीरे लोगों को एहसास हुआ कि यह समस्या कंपनी की तरफ से है.