मात्र 25,000 रुपये में खरीद सकते हैं iPhone 15, जानें कहां और कैसे होगी खरीदारी

वर्तमान में फ्लिपकार्ट पर iPhone 15 की कीमत 57,999 रुपये है. लेकिन शॉपिंग वेबसाइट फ्लिपकार्ट पर चल रहे 'फ्लिपकार्ट बिग शॉपिंग उत्सव' सेल में ग्राहक इसकी खरीदारी 25,000 रुपये से भी कम में कर सकते हैं. जानें क्या है ऑफर्स.

iPhone 15 को खरीदना हुआ आसान Image Credit: @apple.com

Apple के iPhone 15 को लॉन्च हुए एक साल से ज्यादा समय हो चुका है. iPhone 15 को पिछले साल के सितंबर महीने में एपल ने अपने ‘वंडरलस्ट इवेंट’ में लॉन्च किया था. साल भर होने के बाद भी iPhone 15 की पॉपुलैरिटी में कोई खास फर्क नहीं आया है. iPhone 15 की कीमत लॉन्चिंग के समय 69,990 रुपये थी. बाद में इसे घटाकर 62,990 रुपये कर दिया गया. वर्तमान में फ्लिपकार्ट पर इसकी कीमत 57,999 रुपये है. लेकिन शॉपिंग वेबसाइट फ्लिपकार्ट पर चल रहे ‘फ्लिपकार्ट बिग शॉपिंग उत्सव’ सेल में ग्राहक इसकी खरीदारी मात्र 25,000 रुपये तक में कर सकते हैं.

25,000 रुपये में कैसे मिलेगा iPhone 15?

iPhone 15 के कई वैरिएंट्स लॉन्च हुए थे. हम बात कर रहे हैं iPhone 15 के 128GB वाले वैरिएंट की. फ्लिपकार्ट पर वर्तमान में मौजूद ऑफर्स की बात करें जिसमें बैंक ऑफर और एक्सचेंज डिस्काउंट्स भी शामिल हैं, तब इसकी खरीदारी ग्राहक मात्र 23,849 रुपये में कर सकते हैं.

क्या है ऑफर?

फ्लिपकार्ट पर मिल रहे iPhone 15 की 128GB वाले वैरिएंट की असल कीमत 69,900 रुपये हैं. 17 फीसदी के डिस्काउंट के बाद iPhone 15 की कीमत अभी फ्लिपकार्ट पर 57,999 रुपये हैं. फ्लिपकार्ट के एक्सचेंज ऑफर की मानें तो ग्राहक अपने पुराने iPhone 14 Plus को एक्सचेंज करके 28,649 रुपये तक की बचत कर सकते हैं. उसपर अतिरिक्त 4,800 रुपये का डिस्काउंट फ्लिपकार्ट एक्सिस बैंक क्रेडिट कार्ड के जरिये मिल जाएगा. सभी चीजों को जोड़ने के बाद iPhone 15 की कीमत घटकर 23,849 रुपये हो जाएगी.

क्या है iPhone 15 की स्पेसिफिकेशन?

बता दें कि एपल ने डायनैमिक आइलैंड डिस्प्ले वाली टेक्नोलॉजी की शुरुआत iPhone 15 से ही किया था. एपल की इस टेक्नोलॉजी ने यूजर्स के स्क्रीन एक्सपीरियंस को बेहतर किया था. iPhone 15 में 6.1 इंच का डिस्प्ले है. 2000 निट्स वाली पीक ब्राइटनेस डिस्प्ले है. इससे इतर iPhone 15, 48 मेगापिक्सल के दमदार प्राइमरी कैमरा के साथ आता है. सबसे खास बदलाव इसके चार्जिंग टाइप को लेकर किया गया था.  पिछले मॉडल्स से उलट जो लाइटनिंग केबल देते थे, iPhone 15 में एपल ने टाइप सी केबल की जगह दी थी.