बड़ा खर्चीला है डेटिंग ऐप पर रोमांस, जान लें Tinder से लेकर Hinge की मंथली फीस और फीचर्स
आज डेटिंग ऐप्स की संख्या तेजी से बढ़ रही है. युवा इन डेटिंग ऐप्स के जरिए सीरियस रिलेशनशिप से लेकर कैजुअल मीट-अप तक के लिए अपने पार्टनर तलाश सकते हैं. कई ऐप्स काफी लोकप्रिय हैं. ऐसे में हम आपको तीन प्रमुख डेटिंग ऐप्स और उनके सब्सक्रिप्शन प्लान के बारे में बताएंगे.
Dating app: सीरियस रिलेशनशिप से लेकर कैजुअल मीट-अप तक, आज डेटिंग के कई अलग-अलग तरीके हैं.डेटिंग के इन सभी तरीकों के साथ-साथ कई तरह के डेटिंग ऐप भी मौजूद हैं, जो उन लोगों की मदद करते हैं जो ऐसे रिश्तों की तलाश में हैं और आसानी से जुड़ सकते हैं.आप लोगों से मिलने से पहले उन्हें मैसेज भेज सकते हैं और अपनी पसंद के हिसाब से उन्हें चुन सकते हैं, जो आपके लिए सही हो सकते हैं.
आज अनगिनत डेटिंग ऐप मौजूद हैं, जिनके जरिए आप अपने पार्टनर की तलाश कर सकते हैं.ऐसे में हम आपको तीन डेटिंग ऐप (Tinder, Bumble और Hinge) के बारे में बताएंगे, साथ ही इनके सब्सक्रिप्शन प्लान की जानकारी देंगे.
Tinder
Tinder की शुरुआत 2012 में हुई थी, और तब से यह ऐप युवाओं के बीच काफी लोकप्रिय है.यहां आप कैजुअल हुकअप, फ्लर्टी बातचीत या लंबे समय तक चलने वाले रिश्तों की तलाश पूरी कर सकते हैं.इसे इस्तेमाल करना भी बेहद आसान है—अगर आपको किसी में दिलचस्पी नहीं है, तो बाईं ओर स्वाइप करें, और अगर दिलचस्पी है, तो दाईं ओर स्वाइप करें.
फीचर्स | Tinder+ | Tinder Gold | Tinder Platinum |
---|---|---|---|
कीमत (1 महीना) | ₹199 | ₹319 | ₹639 |
कीमत (6 महीने) | ₹819 | ₹1,299 | ₹2,499 |
Bumble
Bumble अपने यूजर्स को बेहतर अनुभव देने के लिए कई सब्सक्रिप्शन प्लान उपलब्ध कराता है.इनमें मुख्य रूप से Bumble Premium और Bumble Premium+ शामिल हैं.Bumble Premium का एक महीने का सब्सक्रिप्शन प्लान 799 रुपये और Bumble Premium+ का 1199 रुपये है.
यह भी पढ़ें: अब टोल में बचेगा ज्यादा पैसा, आ रहा है धमाकेदार प्लान, जानें कितनी होगी बचत
Hinge
Hinge उन लोगों के लिए बना ऐप है जो प्यार और रोमांस की तलाश में हैं.Hinge ने अपनी शुरुआत से अब तक कई नए फीचर्स जोड़े हैं, जो आपकी रुचियों को दिखाने और आपकी पसंद को आगे करने में मदद करते हैं.हालांकि, इस ऐप की एक कमी यह है कि यह फ्री वर्जन में प्रतिदिन मिलने वाले लाइक्स की संख्या सीमित कर देता है.
अगर आप अनलिमिटेड लाइक्स चाहते हैं, तो आपको पेड वर्जन में अपग्रेड करना होगा.Hinge अपने यूजर्स को Hinge+ और HingeX सब्सक्रिप्शन प्लान्स प्रदान करता है.Hinge+ का एक महीने का सब्सक्रिप्शन प्लान 1699 रुपये, जबकि HingeX का 2499 रुपये है.