Google ने लॉन्च किया Gemini 2.0 AI, जानिए क्या है खासियत

गूगल ने अपने आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस मॉडल, जेमिनी की दूसरी पीढ़ी को लॉन्च कर दिया है. गूगल के सीईओ सुंदर पिचाई ने बताया कि यह वर्चुअल असिस्टेंट "कई कदम आगे सोचने और बेहतर तरीके से काम करने के लिए" डिजाइन किया गया है.

गूगल ने जेमिनी की दूसरी पीढ़ी को लॉन्च कर दिया है Image Credit: Betul Abali/Anadolu via Getty Images

पिछले कुछ समय से टेक्नोलॉजी की दुनिया में सबसे ज्यादा चर्चा आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस की हो रही है. सभी प्रमुख टेक कंपनियां इस क्षेत्र में आगे बढ़ने का प्रयास कर रही हैं. गूगल ने अपने आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस मॉडल, जेमिनी की दूसरी पीढ़ी को लॉन्च कर दिया है. गूगल के सीईओ सुंदर पिचाई ने बताया कि यह वर्चुअल असिस्टेंट “कई कदम आगे सोचने और बेहतर तरीके से काम करने के लिए” डिजाइन किया गया है.

क्या है खासियत

गूगल अपने विशाल यूजर नेटवर्क का फायदा उठाकर जेमिनी को सर्च, एंड्रॉयड और यूट्यूब जैसे अपने लोकप्रिय प्लेटफॉर्म्स में शामिल कर रहा है. Gemini 2.0 AI की मदद से उपयोगकर्ता शानदार फोटो तैयार करवा सकते हैं. Google का दावा है कि 2024 में जेमिनी मॉडल का पूरा सेट आएगा, जिससे उपयोगकर्ताओं के लिए AI टूल्स का दायरा और बढ़ जाएगा.

OpenAI भी करेगा बड़ा धमाका

गूगल ने Gemini 2.0 AI को लॉन्च करने की योजना दो महीने पहले ही बना ली थी. इस एआई का मुकाबला माइक्रोसॉफ्ट की सहायता से चलने वाले OpenAI से होने वाला है. गूगल के बाद OpenAI भी इसी महीने ओरियन एआई लॉन्च करने वाला है, जो GPT-4 का एडवांस वर्जन होगा. गूगल का यह कदम कड़ी प्रतिस्पर्धा के बीच आया है, जहां OpenAI ने प्रीमियम सदस्यता मॉडल और टेक्स्ट-टू-वीडियो लॉन्च की हैं. इसके अलावा, एंथ्रोपिक और एक्सएआई जैसे नए खिलाड़ी भी इस क्षेत्र में कदम रख रहे हैं.

पहले था Bard

चैटजीपीटी के लॉन्च के साथ ही सभी कंपनियों पर दबाव बढ़ना शुरू हुआ था. इसी कड़ी में गूगल ने अपना Bard AI लॉन्च किया था, जिसका बाद में नाम बदलकर जेमिनी कर दिया गया. जेमिनी एक भाषा मॉडल है, जिसकी मदद से आप गणित के सवाल हल करवा सकते हैं, किताबों की समरी बना सकते हैं, और कंटेंट राइटिंग जैसे काम कर सकते हैं. आज यह धीरे-धीरे लोकप्रिय होता जा रहा है, और लोग इसे कई जटिल कामों के लिए उपयोग कर रहे हैं.