कितनी होती है वंदे भारत एक्सप्रेस की एवरेज स्पीड

17 March 2025

Satish Vishwakarma

वंदे भारत एक्सप्रेस भारत की सबसे आधुनिक और तेज ट्रेनों में से एक है. इसकी एवरेज स्पीड क्या है? आइए जानते हैं

वंदे भारत की एवरेज स्पीड

वंदे भारत एक्सप्रेस, जिसे 'ट्रेन 18' भी कहा जाता है, भारतीय रेलवे की सेमी-हाई-स्पीड ट्रेन है, जो आधुनिक सुविधाओं से लैस है.  

हाई-स्पीड ट्रेन का मतलब

यह ट्रेन 180 किमी/घंटा की अधिकतम स्पीड पकड़ सकती है, लेकिन वास्तविक ऑपरेशनल स्पीड इससे कम होती है.

 अधिकतम स्पीड   

किसी ट्रेन की एवरेज स्पीड का मतलब उसकी यात्रा के दौरान स्टॉप्स और दूसरी देरी को मिलाकर तय की गई औसत गति से होता है.   

एवरेज स्पीड क्या होती है?  

 वंदे भारत एक्सप्रेस की औसत गति 130-160 किमी/घंटा होती है, जो रूट और स्टेशनों पर निर्भर करती है.  

वंदे भारत की एवरेज स्पीड 

नई दिल्ली से वाराणसी और मुंबई  से अहमदाबाद रूट्स पर वंदे भारत की औसत स्पीड सबसे अधिक है.  

सबसे तेज़ वंदे भारत रूट  

 यह ट्रेन शताब्दी और राजधानी एक्सप्रेस से तेज़ है, लेकिन बुलेट ट्रेन से धीमी है.  

 वंदे भारत बनाम अन्य ट्रेनें  

 रेलवे वंदे भारत के लिए इंफ्रास्ट्रक्चर सुधार कर रहा है, जिससे इसकी गति और भी तेज हो सकती है.   

भविष्य में बढ़ेगी स्पीड