13 Dec, 2024
Soma Roy
बर्फ से ढकी पहाड़ों की चोटियां और घाटियां इसकी खूबसूरती को बयां करते हैं. ठंड के मौसम में बर्फबारी का मजा लेने के लिए ये जगह बेस्ट है. यहां आप क्लब पार्क, अरु गांव, लिद्दर वैली, कैम्पिंग प्लेस, बेताब घाटी जा सकते हैं.
बर्फ से ढकी चोटियां, पैंगोंग और त्सो मोरीरी जैसी जमी हुई झीलें, और सिंधु नदी का अद्भुत नजारा ठंड के मौसम में देखने वाला है. बर्फबारी देखने के लिए पैंगोंग झील, बोंगबोंग ला स्नो वैली, लद्दाखी लोसर जैसी जगहों पर जा सकते हैं.
नंदा देवी और माना पर्वत की बर्फ से ढकी चोटियां और स्कीइंग के शौकीनों के लिए औली एक शानदार जगह है. यहां का स्की रिसॉर्ट्स दुनिया के सबसे ऊंचे रिसॉर्ट में से एक है, यहां से नंदा देवी पर्वत का 180 डिग्री दृश्य दिखता है.
उत्तराखंड के कुमाऊं हिमालय में बसा मुनस्यारी एक हिडेन जेम है. खलिया टॉप और बेतुलीधार जैसे ट्रैकिंग ट्रेल्स एडवेंचर के शौकीनों के लिए फेवरेट हैं. यहां की बर्फबारी प्राकृतिक सुंदरता को बढ़ाती है.
धनौल्टी उत्तराखंड में गढ़वाल हिमालय के बीच बसा एक शांत हिल स्टेशन है. बर्फ से ढके पहाड़, शानदार रिसॉर्ट्स, स्नोबोर्डिंग, स्नो-फाइटिंग और माउंटेन साइक्लिंग का आनंद लेने वालों के लिए ये बेस्ट जगह है.
उत्तराखंड के कुमाऊं क्षेत्र में स्थित अल्मोड़ा, सर्दियों के दौरान एक अद्भुत नजारा पेश करता है. यह भारत में बर्फबारी के लिए सबसे बेस्ट जगहों में से एक है. यहां पहाड़ों से सूर्योदय और सूर्यास्त का नजारा बेहद खूबसूरत दिखता है.
ठंड के मौसम में जब बर्फ के टुकड़े हरे-भरे पहाड़ों पर गिरते हैं तो कुफरी बर्फ प्रेमियों के लिए स्वर्ग बन जाता है. कुफरी में हिमालयन नेचर पार्क, कुफरी एडवेंचर पार्क और चुनिंदा सड़कें घूमने के लिए बेस्ट जगह हैं.
अरुणाचल प्रदेश में तवांग सर्दियों के दौरान एक मैजिकल जगह में बदल जाता है. इसे भारत में बर्फबारी के लिए सर्वोत्तम स्थानों में से एक माना जाता है. शहर की आकर्षक घाटियां, जमी हुई झीलें और बर्फ से ढके जंगल के नजारें इसे खूबसूरत बनाते हैं.
पश्चिम बंगाल के दार्जिलिंग जिले में स्थित लावा को भारत में सबसे अच्छे बर्फबारी वाले क्षेत्रों में से एक माना जाता है. नेओरा वैली नेशनल पार्क, रामिते दारा व्यू पॉइंट, लावा व्यू पॉइंट, राचेला दर्रा, और काग्यू थेक्चेन लिंग मठ यहां के बेस्ट प्लेस हैं.