होम लोन लेने से पहले जानें ये 10 जरूरी बातें!
14 Dec 2024
SATISH VISHWAKARMA
होम लोन की ब्याज दर पर ध्यान दें. कम ब्याज पर लोन लेने से आपकी ईएमआई कम होगी, और लोन चुकाना आसान होगा.
ब्याज दर को समझें
लोन का समय सीमा सोच-समझकर चुनें. कम समय में लोन चुकाने पर ईएमआई ज्यादा होगी, लेकिन ब्याज कम. ज्यादा समय में ब्याज ज्यादा, लेकिन ईएमआई कम.
लोन की अवधि चुनें
लोन लेने से पहले ऑनलाइन ईएमआई कैलकुलेटर का इस्तेमाल करें. इससे आप जान पाएंगे कि आपकी ईएमआई कितनी होगी और क्या वह आपके बजट में फिट बैठती है.
EMI कैलकुलेटर का यूज
बैंकों से होम लोन लेते समय प्रोसेसिंग फीस का ध्यान रखें. यह 0.5% से 1% तक हो सकती है, जो आपकी जेब पर असर डाल सकती है.
प्रोसेसिंग
लोन के साथ कुछ छुपी हुई लागतें होती हैं, जैसे लीगल फीस, डॉक्यूमेंटेशन फीस आदि. इन्हें पहले से जान लें, ताकि बाद में कोई झटका न लगे.
लागतों को जानें
अगर आपका क्रेडिट स्कोर अच्छा (750 या उससे ऊपर) है, तो आपको लोन जल्दी और आसानी से मिलेगा. समय पर लोन चुकाकर इसे बेहतर बनाएं.
क्रेडिट स्कोर को सुधारें
बैंक आपकी आय और संपत्ति देखकर ही लोन मंजूर करते हैं, इसलिए अपनी वित्तीय स्थिति सही रखें और सभी जरूरी कागजात तैयार रखें.
वित्तीय स्थिति को सही रखें
लोन के लिए सभी जरूरी कागजात (जैसे सैलरी स्लिप, बैंक स्टेटमेंट, प्रॉपर्टी डॉक्यूमेंट्स) पहले से तैयार रखें, ताकि लोन प्रोसेस जल्दी हो.
कागजात तैयार रखें
लोन लेने का निर्णय सोच-समझकर लें, ताकि बाद में आपको परेशानी न हो. लोन सिर्फ जरूरत के हिसाब से लें, न कि भावनाओं में बहकर
भावनाओं में बहकर लोन न लें
लोन के टर्म्स और कंडीशंस को अच्छे से पढ़ें. इससे आप जान पाएंगे कि लोन लेने पर क्या शर्तें हैं और कोई अप्रत्याशित खर्चा नहीं आएगा.
टर्म्स और कंडीशंस पढ़ें