सुधा मूर्ति से सीखें  कामयाबी के ये 10 मंत्र 

22 Nov 2024

Soma Roy

सुधा मूर्ति मशहूर सामाजिक कार्यकर्ता और लेखिका हैं. वह भारत की सबसे बड़ी ऑटो निर्माता इंजीनियरिंग और लोकोमोटिव कंपनी टेल्को में काम करने वाली पहली महिला इंजीनियर रहीं हैं.

बहुमुखी प्रतिभा की धनी 

सुधा मूर्ति इंफोसिस फाउंडेशन के संस्थापक नारायण मूर्ति की पत्नी भी हैं. उन्‍होंने अपनी निजी और प्रोफेशनल जिंदगी को बखूबी बैलेंस किया है. उनकी कामयाबी के ये 10 मंत्र आपको सफल उद्यमी बनने के लिए प्रेरित कर सकते हैं. 

इंफोसिस के फाउंडर  की पत्‍नी 

सुधा मूर्ति के पिछले कई इंटरव्‍यू से यह सीख मिलती है कि व्‍यक्ति को सच्चाई का साथ देना चाहिए और अपने काम के प्रति समर्पित  होना चाहिए. 

काम के प्रति समर्पण 

सुधा मूर्ति की पर्सनालटी से एक और सीख मिलती है कि अपनी बातों को खुल कर कहो, कभी इसे दबाकर नहीं रखना चाहिए.

खुल कर कहें बात 

एक कामयाबी उद्यमी बनने के लिए कभी भी सीखना बंद नहीं करना चाहिए. क्‍योंकि उनका मानना है कि जिस दिन तुम सीखना बंद कर दोगे, उसी दिन तुम बूढ़े हो जाओगे.

सीखना रखें जारी 

सुधा मूर्ति का कहना है कि कामयाब बनने के लिए व्‍यक्ति को हमेशा वैसी ही पर्सनाल्‍टी रखनी  चाहिए, जैसा वह है. उसे किसी ऐसे व्यक्ति की तरह व्यवहार नहीं करना चाहिए जो उसके जीवन का हिस्‍सा न हो. 

खुद पर कायम रहें 

सुधा मूर्ति का मानना है सफल होने के लिए 'असफलता' को भी स्‍वीकार करना आना चाहिए. इससे रचनात्मक रूप से विकास में मदद मिलती है.

असफलता को भी स्‍वीकारें 

एक सफल उद्यमी बनने के लिए सिर्फ पैसों के बारे में नहीं सोचना चाहिए. आपके आईडिया से समाज का कैसे भला होगा, इस पर विचार करना चाहिए. 

पैसों के पीछे न भागें

सुधा मूर्ति का मानना है कि एक कामयाब शख्‍स बनने के लिए खुद का आत्‍मविश्‍वास सबसे ज्‍यादा हाई होना चाहिए. इसलिए हमेशा सोचें कि आप बहुत खूबसूरत हैं, आप किसी सुपरमैन से कम नहीं हैं. 

आत्‍मविश्‍वास से रहें सराबोर