6 March 2025
Tejaswita Upadhyay
नीलगिरि पहाड़ियों में स्थित यह खूबसूरत सैन्य छावनी ऊटी से 15 किलोमीटर दूर है. यहां मद्रास रेजिमेंट और डिफेंस सर्विसेज स्टाफ कॉलेज का मुख्यालय है, जो इसे एक महत्वपूर्ण सैन्य केंद्र बनाता है.
नासिक के पास स्थित यह शांत हिल स्टेशन ब्रिटिश काल से आर्टिलरी ट्रेनिंग सेंटर रहा है. खूबसूरत पहाड़ियों से घिरा यह कस्बा अपने कैंट एरिया, सैन्य अस्पताल और सस्ती सब्जियों के लिए मशहूर है.
देवलाली, महाराष्ट्र
मसूरी के पास स्थित यह छोटा कस्बा ब्रिटिश-युग के आकर्षण, टहलने के रास्तों और लेखक रस्किन बॉन्ड के निवास स्थान के रूप में प्रसिद्ध है. यहां की शांत जलवायु और घने जंगल इसे आदर्श रिट्रीट बनाते हैं.
लैंडौर, उत्तराखंड
देहरादून से 100 किमी दूर, यह ऊंचाई पर स्थित छावनी विशेष रूप से भारतीय सेना के स्पेशल फ्रंटियर फोर्स का बेस है. देवदार के जंगलों, झरनों और साहसिक गतिविधियों के कारण यह प्रकृति प्रेमियों के लिए स्वर्ग है.
चकराता, उत्तराखंड
समुद्र तल से 1,700 मीटर ऊँचाई पर बसा यह कस्बा गढ़वाल राइफल्स का मुख्यालय है. ओक और पाइन के घने जंगलों के बीच बसा यह हिल स्टेशन अपने ब्रिटिशकालीन चर्च, शांत माहौल और ऐतिहासिक संग्रहालय के लिए पॉपुलर रहा है.
लैंसडाउन, उत्तराखंड
1765 में स्थापित यह भारत की पहली सैन्य छावनी थी. 1857 के स्वतंत्रता संग्राम में महत्वपूर्ण भूमिका निभाने वाला यह स्थान ऐतिहासिक स्थलों, ब्रिटिशकालीन इमारतों और गंगा नदी के किनारे बसे शांत वातावरण के लिए जाना जाता है.
बैरकपुर, पश्चिम बंगाल
1867 में ब्रिटिशों द्वारा स्थापित यह खूबसूरत हिल स्टेशन देवदार और चीड़ के जंगलों से घिरा है. यहां से दिखने वाले धौलाधार पर्वत, औपनिवेशिक इमारतें और शांत जलवायु इसे लोकप्रिय पर्यटन स्थल बनाते हैं.
डलहौजी, हिमाचल प्रदेश
ब्रिटिश राज की ग्रीष्मकालीन राजधानी रह चुका यह शहर आज भी अपने औपनिवेशिक आकर्षण, माल रोड, टॉय ट्रेन और ऐतिहासिक इमारतों के लिए प्रसिद्ध है. यहां का रिज, जाखू मंदिर और विक्टोरियन शैली की इमारतें प्रमुख आकर्षण हैं.
शिमला, हिमाचल प्रदेश
'पूर्व का स्कॉटलैंड' कहलाने वाला यह शहर खूबसूरत पहाड़ियों, झरनों और ब्रिटिशकालीन इमारतों के लिए प्रसिद्ध है. द्वितीय विश्व युद्ध के दौरान यह अमेरिकी और ब्रिटिश सैनिकों का महत्वपूर्ण सैन्य बेस था.
शिलांग, मेघालय
1832 में स्थापित यह सैन्य छावनी मराठा लाइट इन्फैंट्री का मुख्यालय है. यहां का कमांडो ट्रेनिंग स्कूल और वायुसेना की ट्रेनिंग अकादमी इसे एक महत्वपूर्ण रक्षा केंद्र बनाते हैं. यहां का मौसम भी सालभर सुहाना रहता है.
बेलगावी, कर्नाटक