10 ऐसी बातें जो थाईलैंड ट्रेवल करने से पहले जान लें

   10 April 2025

Tejaswita Upadhyay

थाईलैंड भारतीयों के लिए लगातार उनका एक पसंदीदा टूरिस्ट डेस्टिनेशन बनता जा रहा है. हाल के ट्रेन्डस में भारत से थाईलैंड जाने वालों की संख्या में बढ़त देखने को मिली है. ऐसे में अगर आप भी थाईलैंड ट्रेवल करने की सोच रहे हैं तो वहां जाने से पहले आपके लिए कुछ बातें जानना है जरुरी  है

पसंदीदा टूरिस्ट डेस्टिनेशन 

थाईलैंड घूमने जा रहे हैं तो वहां की खूबसूरत समुद्रीय तट, मस्ती भरी नाइटलाइफ, सस्ती शॉपिंग और टेस्टी फूड का लुत्फ जरूर उठाएं. साथ ही, वहां कई इंडियन रेस्टोरेंट्स और मंदिर भी हैं, जहां आप विजिट कर सकते हैं.

पॉपुलर पर्यटन स्थल

थाईलैंड में ट्रेवल एक्सपीरिंयस को आसान बनाने के लिए वहां जाने से पहले कुछ थाई फ्रेसेस जरुर सीख लें. जैसे sawasdee ka/krap” (hello, for women/men) और "khob khun" (thank you) ये आपको लोगों से बात करने में मदद करेंगे.

कुछ थाई भाषा सीख लें

थाईलैंड में भारत की ही तरह मंदिर और घरों में जाने से पहले जूते उतारना जरुरी होता है इसके अलावा मंदिरों में अपने गर्दन से नीचे वाले शरीर को ढकना जरुरी होता है

प्रवेश से पहले जूते उतारें 

थाईलैंड का स्ट्रीट फूड दुनिया भर में मशहूर है. लेकिन सड़क के खाना खाने से पहले सावधान रहे, भीड़-भाड़ वाले स्टॉल से खाना लें ताकि ताजा और सुरक्षित हो.

स्ट्रीट फूड का आनंद सावधानी  से लें

बड़े होटल और मॉल में कार्ड चलता है, लेकिन छोटे दुकानों , रेस्टोरेंट्स और बाजारों में नकद ही चलता है. इसलिए अगर आप थाईलैंड के हर स्वाद और जगह का लुत्फ उठाना चाहते हैं तो केश जरूर साथ रखें.

कैश साथ रखें 

थाईलैंड की मार्केटों में बारगनिंग बहुत आम बात है, लेकिन थाईलैंड में बारगनिंग करते समय हमेशा अच्छे से समाईल के साथ बात करें. ध्यान रहे कि आपका लहजा या कोई भी इशारा दूसरों को आहत न करे, क्योंकि इसका रिजल्ट बुरा हो सकता है.

विनम्रता के साथ मोलभाव करें

थाईलैंड में आज भी राजतंत्र माना जाता है इसलिए थाई राजा और शाही परिवार के बारे में कुछ भी अपमानजनक बोलने से बचें. यह न सिर्फ गलत बल्कि गैरकानूनी भी माना जाता है. ऐसे  किसी भी नियम का उल्लंघन करना खतरे से खाली नहीं है.

राजशाही का सम्मान