04 Apr 2025
Shashank Srivastava
खाने का शौकीन तो सभी लोग होते हैं. काफी कम ही ऐसे लोग होंगे जिन्हें तरह-तरह के खाने पसंद नहीं होंगे.
अगर आप खाने के शौकीन तब यह स्टोरी आपके लिए काफी जरूरी होने वाली है. यहां हम आपको विश्व की 100 सबसे बेहतरीन खाने और उनके मिलने वाले शहर के बारे में बताएंगे.
उससे भी जरूरी. उन बेहतरीन 100 खाने में भारत के 6 शहर शामिल हैं. आइए जानते हैं उन शहर के नाम और वहां के खाने.
इस सूची में सबसे पहले स्थान पर इटली आता है. इटली के नेपल्स को पिज्जा का जन्म स्थान माना जाता है. यहां का पिज्जा विश्व भर में फेमस है.
इस सूची का दूसरा, तीसरा और चौथा स्थान पर इटली के अलग-अलग शहर के नाम हैं. पांचवें नंबर आता है भारत.
5वें नंबर पर मुंबई का नाम शामिल है. यहां के खाने की बात करें तो मुंबई में स्ट्रीट फूड के नाम पर वड़ा पाव काफी मशहूर है. मुंबई के अलावा दूसरे शहरों के लोग भी वड़ा पाव को पसंद करते हैं.
उसके बाद 43वें स्थान पर भारत का दूसरा शहर, अमृतसर आता है. अमृतसरी कुलचा और मसालेदार छोले का नाम सुनकर लोगों के मुंह में पानी आ जाता है.
इस सूची में 45वें पायदान पर दिल्ली का नाम आता है. राजधानी का सबसे फेमस खाना छोला भटूरा है. दिल्ली में लोग छोटे भटूरे को काफी चाव से खाते हैं.
दिल्ली के बाद 50वें स्थान पर हैदराबाद का नाम आता है. हैदराबादी बिरयानी भारत के साथ विश्व में भी फेमस है. उसके बाद 71वें नंबर पर कोलकाता और 75वें स्थान पर चेन्नई है.